Digital Marketing क्या है – पूरी जानकरी हिंदी में।

दोस्तों तो आज बात करेंगे Digital Marketing क्या है आज के समय में हर काम Online हो गया है इंटरनेट को हमने अपने जीवन का एक हिस्सा बना लिए है आज के समय में इंटरनेट से हर काम किये जाते है इंटरनेट के जरिये आप किसी भी प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकते है अगर आप इंटरनेट से पैसे भी कमाना चाहते है तो आप पैसे भी कमा सकते है।

वर्तमान समय में इंटरनेट का बहुत ही इस्तमाल हो रहा है इस पर आप Online कुछ भी कर सकते हो जैसे की शॉफिंग, रिचार्ज, विजली बिल, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यह सभी काम कर सकते है बहुत से लोग है जो Digital Marketing हो अपना रहे है।

जैसे की अगर आप मार्किट में किसी भी प्रोडेक्ट को खरीदते है तो उससे पहले Online Research करते है और यह प्रोडेक्ट केसा है और किस प्रकार का है ऐसे में किसी भी कंपनी या बिजनेस के लिए Digital Marketing महत्पूर्ण हो जाते है।

Digital Marketing क्या है-[In Hindi] ?

किसी भी बस्तु को डिजिटल रूप से मार्किट में पहुंचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है डिजिटल मार्केटिंग को हम ऑनलाइन या इंटरनेट से ही कर पाते है Mobile, लेपटॉप, कंप्यूटर इन से हम Website Adertisement या किसी Applications से जोड़ सकते है।

Digital Marketing का काम होता है किसी भी नए ग्राहकों को प्रोडेक्ट पहुंचने का सरल माध्यम ही डिजिटल मार्केटिंग है यह किसी भी गतिविधियों को पूरा करता है इसे हम ऑनलाइन मार्किट भी कहते है यह समय की वचत करता है यह कम से कम समय में लोगो तक पहुँचता है इस लिए इसे डिजिटल मार्केटिंग कहते है।

कई साल पहले लोग अपना सामान बेचने के लिए प्रचार करते थे और पोस्टर भी लगते थे अखबारों में भी निकलवाते थे और मार्किट तक पहुंचते थे अब व्यापारी डिजिटल मार्केटिंग का इस्तमाल करने लगे है अब वे ऑनलाइन सामान को बेचते है और आज के समय में बहुत से लोग है जो ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते है।

लोगो ने सर्वप्रथम 1980 में Digital Marketing को स्थापित करने के लिए प्रयास किया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है इसके बाद लोगो ने 1990 में प्रयास किया उस समय यह शुरू हो गया और इसका नाम भी दे दिया लेकिन डिजिटल मार्केटिंग 2000 के बाद की पॉपुलर हुआ है इसके बाद ही लोगो ने इसका इस्तमाल किया है।

Digital Marketing क्यों जरुरी है :-

आज के समय लोग इंटरनेट से जोड़ रहे है क्युकी लोगो को इसकी ज्यादा अवसक है अब हर काम इंटरनेट से हो रहा है इस लिया Digital Marketing की जरूरत पड़ती है इसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है जैसे की में आपको बता देता हु अगर आपको किसी के साथ बात शेयर करनी है या मिलने जाना है और उसके पास समय नहीं है या आपके पास समय नहीं है तो आप सोशल मिडिया के जरिये बात कर सकते है।

इस लिए डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत पढ़ रही है लोग सोशल मिडिया के जरिये किसी भी प्रकार का काम कर सकते है और साथ ही साथ समान भी खरीद सकते है और आपको कही भी जाने की अवसक्ता नहीं पड़ती है आप आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के समय में लोगो के पास समय नहीं है इस लिए लोग समय को बचते हुए हर काम इंटरनेट से कर रहे है जैसे की अगर आपको कोई समन चाहिए और आपके पास बहार जाने के लीये समय नहीं तो आप घर बैठे ही समान को ऑनलाइन मांगा सकते है।

अगर आपको समान पसंद नहीं आता तो आप वापिस भी कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग के समय में व्यापारियों को व्यापारी में मदत मिल रही है वो भी कम समय में लोगो तक अपना समान पंहुचा रहे है और लोगो से जुड़ रहे है।

Digital Marketing के लाभ क्या है :-

दोस्तों तो Digital Marketing के लाभ क्या है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए चलो तो जानते है।

1 डिजिटल मार्केटिंग करना बहुत आसान होता है।

2 डिजिटल मार्केटिंग को आप कम पेसो में कर सकते है इसे आप 100 से 1000 रुपए तक में शुरू कर सकते है।

3 हम उन लोगो तक विज्ञापन पहुंचते है जिनको हमारे प्रोडक्ट्स की सर्विस की जरुरत है लेकिन ट्रडिशनल मार्केटिंग जो है उसमे ऐसा संभव नहीं है।

4 इसमें हम बहुत ही आसानी से कैंपेन में वदलाव भी कर सकते है।

5 इसमें लोग बहुत ही जल्द ग्राहक बन जाते है क्युकी इसमें कन्वर्शन रेट अच्छा होता है।

6 Intrnet Marketing में किसी प्रकार की जॉब कर सकते है इसमें जॉब के काफी सारे ऑप्शन होते है।

7 इसमें आप यह भी देख सकते है की आपकी टीम किस प्रकार से काम कर रही है।

8 डिजिटल मार्केटिंग से आप ब्लॉग या वेबसाइट का प्रचार भी कर सकते है।

9 इंटरनेट मार्केटिंग की आप अवधारणाओं को मजबूत कर सकते है।

10 इंटरनेट मार्केट्स में आप घर बैठे फ्रीलान्स के रूप में आप काम कर सकते है।

इसे भी पढ़िए :-

> Blogging से पैसे कमाए ? 2021 में पूरी जानकारी हिंदी में

> Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में।

> Domain कैसे खरीदे पूरी जानकारी हिंदी में।

> Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये? 5 आसान से तरीके

> Share Market से पैसे कैसे कमाये ? पूरी जानकारी हिंदी में ।

> Web Hosting क्या है और Hosting कैसे खरीदे ?

> E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?

Digital Marketing के महत्व क्या है :-

Digital Marketing क्या है डिजिटल मार्केटिंग के महत्व क्या है इसको जानना बहुत जरुरी है क्या आप जानते है अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते है।

1 आज का समय टेक्नोलॉजी का हो गया है और हर बस्तु टेक्निल हो गई है यह इंटरनेट पर एक हिस्सा बन गया है।

2 आज के समय में व्यक्ति समय को बहुत ही महत्व देता है इस लिए यह आवश्यक हो गया है।

3 आज के समय में व्यक्ति को जो जाहिए वह इंटरनेट के जरिये अपनी इक्छा को पूरा कर रहा है और अपने मन पसंद सामान को भी आसानी से प्राप्त कर लेता है।

4 ऐसे बहुत से लोग है जीने बाहर जाने का भी टाइम नहीं है और विजनेस में व्यस्त है तो वो ऑनलाइन समान को खरीद लेते है और डिजिटल मार्केटिंग अपना समय बचते हुए अपने प्रोड्कट्स को ऑनलाइन सर्विस करती है जिससे लोगो तक आसानी से पहुंच जाता है।

5 जैसे की आप ऑनलाइन सामान खरीदते है एक समान आपको कई प्रकार में देखने को मिल जायेगा उसमे से आप किसी एक को पसंद करके उसे खरीद सकते है अगर आप बाजार में सामान खरीदने जाते है तो उसमे आपका काफी समय लग जाता है ऑनलाइन में आप घर बैठे सामान खरीद सकते है इसमें आपका कोई समय नहीं लगता है।

6 जो व्यापारी होते है वो कम समय में लोगो से जोड़ जाते है और आप अपने प्रोडेक्ट को अपने उपभोगता तक आसानी से पंहुचा सकते है।

7 पहले समय में और आज के समय में बहुत बदलाव हो गया है पहले लोग समान खरीदने मार्किट में जाते थे लेकिन अब अपना समय बचते हुए ऑनलाइन ही सामान को खरीदते है आज का समय इंटरनेट का हो गया है।

8 आज के समय में लोग youtube,Facebook, Instagram का उपयोग करते है और व्यापारी इसी के द्धारा अपने सामने का प्रचार करते है और लोगो तक पहुंचते है।

Digital Marketing का कोर्स किस प्रकार करे :-

Digital Marketing का कोर्स आप किसी भी प्रकार से कर सकते है इसे आप Online और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से कर सकते है अगर आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते है तो आप Google के फ्री सर्टिफाइड से कर सकते है और अगर आप ऑफ़लाइन कोर्स करना चाहते है तो आप अपने शहर में इंस्टियूट से कर सकते है।

अगर आप घर बैठे Online कोर्स करना चाहते है तो आप Google के द्धारा आप फ्री में कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ वेबसाइट बता देते है।

1 Google Skill Shop

2 Google Digital Unlocked

यह जो वेबसाइट मेने आपको बताई है इस इससे आप घर बैठे आसानी से कोर्स कर सकते है और जानकारी पढ़िए।

1 अगर आप घर बैठे कोर्स करना चाहते है तो आप इन दो वेबसाइट के द्धारा ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।

2 जब आप यह कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको Google की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।

3 Google डिजिटल से आप अच्छी बाते सिख सकते है और आप वीडियो को भी देख कर सिख सकते है जिससे आप डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से समझ सकते है।

4 कोर्सेज को अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के अकाउंट को साइन-अप करना होगा।

5 जब आप गूगल को साइन-अप कर लेते है तो अब आपके सामने कोर्सेज की सारी डिटेल्स आ जाएगी उसमे 26 मॉड्यूल होंगे जिसमे 40 घंटे भी होंगे।

Digital Marketing के क्या क्या प्रकार है :-

दोस्तों अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की Digital Marketiing के क्या क्या प्रकार है डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट का एक साधन है इंटरनेट से ही हम कई वेबसाइट के द्धारा डिजिटल मकर्टिंग कर सकते है तो चलिए अब हम जानते है की डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या है।

1. सर्च इंजन ESO

सर्च इंजन ESO एक ऐसा मध्यम है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च में आने लगती है यानि की सबसे पहले नंबर पर दिखने लगती है जिससे आपकी वेबसाइट पर बहुत से लोग आने लगते है और जुड़ जाते है ऐसा करने के लिए आपको अपनी ESO, कीवड और गाइडलाइन्स के ही हिसाब से काम करना होता है।

2. Social Media

दोस्तों तो आप सोशल मिडिया तो जानते ही है सोशल मिडिया जो है वो कई सारी वेबसाइट से मिलकर बना है जैसे की में आपको बता देता हु Instagram Facebook, Twitter | सोशल के जरिये आप किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है और अपनी बात भी रख सकते जैसे की आप सोशल मिडिया पर कुछ देखते है तो आपको हर समय विज्ञापन देखने को मिलता है वह विज्ञापन किसी के द्धारा किया गया है।

3. Email Marketing

जब आप Email द्धारा किसी कंपनी को उत्पादों को पहुंचते है तो उसे Email Marketing भी कहते है Email Marketing कंपनी के लिए जरुरी होती है क्युकी कोई भी कंपनी अपने प्रस्ताव और छूट ग्राहकों को अपने समयनुसार देती है जो की Email Marketing बिलकुल सही रास्ता है।

4. Youtube Channel

यह एक ऐसा सोशल मिडिया माध्यम है जिससे उत्पादक अपने उत्पादों को व्यक्ति तक आसानी से पहुंचते है एक सोशल मिडिया पर कोई भी व्यक्ति अपनी इक्छा को व्यक्त कर सकता है इस पर बहुत से लोग जोड़े होते है और इस पर अपने उत्पादों के वीडियो को बना कर इस सोशल मिडिया के द्धारा लोगो को दिखाते है इस पर अधिक संख्या में लोग जोड़े होते है।

5. Affiliat Marketing

Affiliate Marketing Website, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से ही आप उत्पादनो के विज्ञापन करने सेमेहनताना  मिलता है उसे ही हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है अगर आप इससे जुड़ते है और इसकी लिंक पर उत्पाद को डालते है और उस लिंक पर से कोई भी व्यक्ति क्लिक करके उत्पाद खरीदते है तो आपको उस पर मेहनताना मिलता है।

6. PPC Marketing

जो विज्ञापन देखने को मिलता है उस विज्ञापन को देखने के लिए आपको कुछ भुगतान करना पड़ता है उसे हम ऐडवटिजमेंट कहते है जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपका पैसा काटते है और यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिए होते है जैसे की आपने देखा है यह विज्ञापन बिच में आते रहते है अगर कोई भी विज्ञापन को देखता है तो पैसे कटता है यह Digital Marketing का एक हिस्सा है।

7. Apps Marketing

आपने इंटरनेट पर देखा होगा कई प्रकार के Apps को बनाकर लोगो तक पहुंचते है और उस पर उत्पाद का प्रचार करने को ही हम Apps Marketing कहते है यह डिजिटल मार्केटिंग का सबसे अच्छा रास्ता है आज के समय में हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तमाल अधिक कर रहे है और जो यह बड़ी बड़ी कंपनी होती है यह अपने Apps बनती है और लोगो तक आसानी से पहुँचती है और लोग उसका इस्तमाल करते है।

Digital Marketing की आज के समय में क्या मांग है :-

दोस्तों तो आज के समय और पहले के समय में कितना बदलाव आ गया है आज का समय इंटरनेट से है और हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है और जुड़ रहा है इसी के कारण लोग एक स्थान पर एकत्र है और एकत्र करना भी आसान है जो ऐसा पहले के समय में नहीं हो सकता था इंटरनेट के जरिये हम सभी व्यापारी और ग्राहक के एक दूसरे से जुड़े है।

Digital Marketing की मांग आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और व्यापारी अपना सामान ग्राहकों तक आसानी से पंहुचा रहे है जिससे व्यापारी को डिजिटल मार्केटिंग में बढ़ाव मिल रहा है।

पहले ऐसा नहीं होता था पहले व्यापारी विज्ञापन का सहारा लेते थे जब व्यक्ति उसे पसंद कर लेते थे तभी उसे खरीदते थे लेकिन अब सीधे उपभोक्ता तक सामान आसानी से पहुचाते है जैसे की मेने आपको बताया है आज के समय हर व्यक्ति Facebook, Instagram, Youtube इन सभी का उपयोग कर रहे जिससे व्यापारी आपका सामान ग्राहकों को देखता है जिससे लोगो को जो जाहिए वो आसानी से खरीद सकता है।

यहाँ भी पढ़िए :-

> Amazon से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में।

> Online पैसे कैसे कमाए ? ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Digital Marketing की क्या उपयोगिता हैं :-

दोस्तों तो अब बात करेंगे Digital Marketing की उपगोगिता के बारे क्या आप जानते है इसकी उपयोगिता क्या है जानिए।

1 दोस्तों तो अपनी वेबसाइट पर ब्रोशर बनाकर अपने उत्पाद का विज्ञापन व्यक्ति के लेटर बॉक्स पर भी भेज सकते है आप यह से यह भी देख सकते है की आपको कितने व्यक्ति देख रहे है।

2 दोस्तों तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक की वेबसाइट पर है जब आप पता लगा लेते है तो आपको अब अपने विज्ञापन को उस वेबसाइट पर डाल देना है जिससे काफी सारे लोग आपको देख सके।

3 आप को सबसे पहले यह पता करना चाहिए की लोगो को किस चीज में रूचि हो रही है और किस विज्ञापन को अधिक देख रहे है यह करने के लिए आपको एक विशेश टूल उपयोग करना होता है जो की विशेश तकनीक के द्धारा किया जाता है जिससे लोगो की रूचि के बारे में पता चल जाता है।

निष्कर्ष – (आज आपने क्या सीखा)

Leave a Comment