Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे

दोस्तों तो Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे आज की इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी बताने बाले है अगर आप ऑनलाइन शॉफिंग करना चाहते है तो हम आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉफिंग करने का बहुत ही आसान सा तरीका बता देता हु जिससे आप आसानी से ऑनलाइन शॉफिंग कर सकते है जैसे Amazon, Flipkard और E-Commerce जैसे वेबसाइट पर आप आसानी से शॉफिंग कर सकते है।

दोस्तों तो में आपको इन वेबसाइट पर शॉफिंग करने के बहुत ही आसानी से तरीके बता देते है की इस पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करते है और और उसके बारे में सारी जानकारी भी बतायेगे।

कोन कोन कंपनी से प्रोडक्ट खरीद सकते है :-

दोस्तों तो में आपको बता देता हु की आप कोन कोन सो कंपनी से प्रोडेक्ट खरीद सकते है और साथ ही साथ इसके फायदे भी बतायेगे की आपको क्या क्या फायदे है इसके फायदे की बात करे तो इससे मेन फायदा यही होता है की आपको प्रोडेक्ट आपके घर बैठे मिल जाता है और आपको इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।

और में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता देता हु जिससे आप आसानी से प्रोडेक्ट को खरीद सकते है।

1 Amazon

2 Flipkard

3 Myntra

4 Shopclues

5 Snapdeal

6 E -Commerce

Amazon पर Online शॉफिंग कैसे करे :-

Amazon पर Online शॉफिंग कैसे करे इस पर ऑनलाइन शॉफिंग करने के लिए में आपको कुछ आसान से स्टेप बता देते है जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे

1. आपको सबसे पहले अपने Mobile या लेपटॉप को ओपन करना है और Amazon Website या Amazon App पर जाना है यदि आपके मोबाइल में अमेज़न नहीं है तो आप उसे Install कर ले।

2. जब आप Amazon Website या Amazon App को ओपन करते है तो आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जो New To Amazon.In होगा आपको Create An Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपको आपसे आपका नाम पूछेगा और आपका मोबाइल नंबर Email ID और Password को इंटर कर देना है।

4. जब आप मोबाइल नंबर को डालते है तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपको OTP डाल देना है और Create You Amazon Account पर क्लिक कर देना है।

5. अब आपका Amazon Account पूरी तरह से खुल जायेगा अब आपको उस प्रोडेक्ट को सर्च करना है जो आप खरीदना चाहते है जैसे ही आप एक Mobile खरीदना चाहते है तो आपको उसे सर्च करना है और उस पर क्लिक कर देना है।

6. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है  एक आप[शान देखने को मिनेगा Bay Now का आपको उस पर क्लिक करना है।

7. जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपसे कुछ परोसिस मागेगा आपको वह भर देना है जैसे की Mobile Number, Pin Cord आपका एड्रेस और स्टेट जब आप यह सब भर देते है तो अब आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

8. यह करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Payment Method को सेलेक्ट करना होगा अगर आप Online पेमेंट करना चाहते है तो कर सकते है यह फिर आप Pay On Delivery भी कर सकते है यानि की कैश ऑन डिलीवरी पर क्लिक कर दे और कंटीन्यू पर क्लिक कर दे।

9. फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा और आप Place You Order पर क्लिक कर दे।

10. जब आप यह सब कर देते है तो आपका प्रोडेक्ट पूरी तरह से ऑनलाइन हो जायेगा और आपको कुछ ही दिनों में आपके घर पर आ जायेगा और आप उसे आसानी से ले सकते है।

यहाँ पढ़े :-

> E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?

> Amazon से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में।

Flipkard पर Online शॉफिंग कैसे करे :-

Flipcard पर Online शॉफिंग कैसे करे इस पर भी आप बहुत आसानी से शॉफिंग कर सकते तो आप यह भी पढ़ ले ताकि आप इस पर भी आसानी से शॉफिंग कर सकते है।

Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे

1. इसमें भी आपको सबसे पहले Flipkard Website या Flipkard App को ओपन करना है और यह App आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे भी Install कर ले।

2. अब आपको अपने मोबाइल में इस App को ओपन करना है जैसे ही यह ओपन होता है तो अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और साइन अप पर क्लिक कर देना है।

3. जब आप मोबाइल नंबर डालते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसे डाल देना है और New Pasword इंटर करना है।

Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे

4. इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और जेंडर डालना है और सबमिट कर देना है।

5. अब बात आती है की आप किस प्रकार का प्रोडेक्ट को खरीदना चाहते है आप जिस प्रोडेक्ट को खरीदना चाहते है तो आपको उस प्रोडेक्ट को सर्च करना है।

6. जैसे ही आप सर्च करते है तो आपके सामने वह प्रोडेक्ट आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

7. जब आप उस पर क्लिक करते है तो Buy Now का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं और आप वह से अपना कलर, साइज भी सेलेक्ट कर ले फिर आप सब्मिट पर क्लिक कर दे।

8. इसके बाद आप अपना पूरा एड्रेस, पिन कॉर्ड, स्टेट और मोबाइल नंबर भी डाल दे और Hom एड्रेस पर क्लिक कर दे।

9. यह से आप अपना Total Bill भी चैक कर सकते है और कर ले फिर Continuve पर क्लिक कर दे।

10. अब आप Payment Method में से केश ऑन डिलीवरी करना चाहते है तो आप उसे सेलेक्ट करे या Pay On Delivery भी कर सकते है जो भी आप करना कहते है उस पर क्लिक कर दे।

11. यह करने के बाद आपका ऑडर कुछ दिनों में आपके घर आ जायेगा और आप उसे अपनी से प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपना प्रोडेक्ट को ऑनलाइन ऑडर कर सकते है और इसे आसानी से ले भी सकते है इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती।

यहाँ भी पढ़िए :-

> Instagram से पैसे कमाए [2022] के बेस्ट तरीके

> Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

Online शॉफिंग करने के क्या क्या फायदे है :-

1 दोस्तों यदि आप Online शॉफिंग करना चाहते है में आपको बता दू इसमें आपका समय काफी बच जाता है और आप कही ऑफलाइन शॉफिंग करते है तो आपको अपना समय नुकसान होता है और जब आप दुकान पर जाते है तो आपको बहा पर काफी सारा समय लग जाता है और पैसे काम करने में भी लग जाता है।

ऑनलाइन शॉफिंग में ऐसा नहीं होता है इसमें आपका समय की भी बचत होती है और इसमें पैसे भी काम करने की अवसक्ता नहीं होती है इसमें आपको सामान काम दामों में मिल जाते है और आपका सामान आपके घर तक भी आसानी से आ जाता है और इसमें ट्रांपोटेशन का भी खर्च बच जाता है।

2 Online शॉफिंग में आप अपने हिसाब से सामान को खरीद सकते है और आप काम दामों में सामान को खरीदना चाहते है तो आप Flipkard पर से भी खरी सकते है इसमें आपको और काम दामों में मिल जायेगा काफी सारे लोग है जो फ्लिपकार्ड से ज्यादा सामान को खरीदते है क्युकी इस पर काम दामों में सामान मिल जाता है।

3 दोस्तों अगर आप Online सामान को खरीदते है तो आपको इसमें होम डिलीवरी भी दी जाती यानि की आप जब आपका सामान आपके घर पर आ जाता है और आपको इसमें कही जाने जरूरत नहीं पड़ती है आप अपना सामने अपने घर पर ले सकते है आपको यह सबसे बड़ा फायदा होता है।

4 इसमें आपको यह भी फायदा होता है यदि आप कोई भी नेट बैंकिंग, यूपीआई, और फोनपे नहीं चलते या आप ऑनलाइन पैमेंट नहीं करना जानते तो आप केश ऑन डिलीवरी भी कर सकते है जब आपका सामान आपके घर पर आ जाता है आप तब पैमेंट कर सकते है यह सुभीधा भी आपको मिलती है।

5 दोस्तों तो आपको इसमें यह भी सुबिध दी जाती है अगर आप कोई भी ऑनलाइन सामान को खरीदते है और आपको वह समन पसंद नहीं आता है या आपके सामान में कोई खराबी निकलती है तो आप उसमे एक रिटन का ऑप्शन भी होता है आप वहा से उस सामान को रिटन भी कर सकते है।

Online शॉफिंग से क्या क्या फायदे है तो मेने आपको कुछ आसान से तरी बता दिए जिससे आपको पता चल ही गया होगा।

Online शॉफिंग करने के नुकसान क्या क्या है :-

1 अगर आप Oniline शॉफिंग करते है तो उसमे आपको कुछ दिक्क़ते हो जाती है जैसे की इसमें आप Quality को ठीक तरह से नहीं देख पते है जैसे की में आपको बता देता हु अगर आप कोई भी एक मोबाइल खरीदते है तो आप उसे अच्छे तरह से चेक नहीं कर सकते न ही आप उसकी क्वालिटी को देख सकते है उस सामान को आप घर पर ही चैक कर सकते है।

2  दोस्तों तो कुछ सामान ऐसे होते है जिसका डिलीवरी चार्ज ज्यादा होता है जिसे आप सस्ती चीज महगे में ले लेते है जिससे आपका नुकसान हो जाता है।

3 ऑनलाइन शॉफिंग में कुछ सामान नोकल भी होते है और आपको नोकल दिखते भी है और आप उस में फास जाते है और आप उस सामान को खरीद लेते है जिससे आपका काफी सारा नुकसान हो जाता है तो आप इन चीजों से समलकर रहे।

> Phone Pe से पैसे कैसे कमाए ? [2022] पूरी जानकारी हिंदी में।

आखरी सब्द :-

Halo दोस्तों तो आज का हमारा यह आर्टिकल केसा लगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे और इसके क्या क्या फायदे है।

तो में उम्मीद करता हु की आप सभी को हमरी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमसे पूछ सकते है यह आप पर शॉफिंग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपके पूरी मद्द्त करेंगे।

Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे इसके बारे में होने आपको सारी जानकारी बता दी है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपको दोस्तों भी आसानी से ऑनलाइन शॉफिंग कर सकते है तो आज के  ही मिलते अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत (धन्यवाद)

Leave a Comment