दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Email ID कैसे बनाये और यह क्या है आज की इस दुनिया में इंटरनेट बहुत तेजी से बड़ रहा है जिससे लोग Mobile और Computar का उपयोग अधिक करने लगे है और इसे इस्तमाल करने के लिए Email ID होना बहुत ही जरुरी है Email के बिना आप Mobile और Computar का उपयोग नहीं कर सकते है।
जैसे की अगर आप नया Mobile लेते है तो आपको उसका उपयोग करने के लिए आपको उसमे Email ID बनानी पड़ेगी तभी आप Mobile का उपयोग कर पाओगे दोस्तों तो आप Email ID कही से भी और कैसे भी बना सकते है जब आप Google पर Email ID बना रहे है तो इसे Gmail ID भी कहा जाता है Email ID कैसे बनाये इसे बनाने के लिए हम आपको बहुत आसान से स्टेप बता देते है जैसे आप पढ़ कर अपनी Email ID खुद बना सकते है चलो शुरू करते है हमारे इस आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पूरा पढ़िए।
Email ID क्या है :-
क्या आप जानते है की ईमेल आईडी क्या है अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते है की ईमेल आईडी Email ID जो होती है वो एक Address होता है जैसे की अगर आप किसी व्यक्ति को Address भेजना चाहते है या किसी को मेल भेजना चाहते है तो आप इसके जरिये भेज सकते है।
उदाहरद – जैसे कि अगर आप कोई भी App चला रहे है और कुछ ऐसे App होते है की Email के बिना नहीं चलते इस लिए आपको ईमेल का उपयोग करना पड़ता है इस लिए आपको ईमेल का होना बहुत ही जरुरी है Email को आप कही भी उपयोग कर सकते है Email के बिना आप अपने Mobile का उपयोग नहीं कर सकते है।
यहाँ भी पढ़े ;-
Email ID कैसे बनाये जानिए :-
अब हम बात करेंगे की Email ID कैसे बनाये ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान होता है आप अपनी कम्प्यूटर में बना सकते है अगर आपके पास लेपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल में भी बना सकते है अगर आप अपने मोबाइल में Email ID नहीं बना पते है तो हम आपको इस पोस्ट के जरिये सारी जानकारी बता देते है जिसे पढ़ कर आप आसानी से बना सकते है और इसे बनाने के आपको Google पर जाना है बहा से आप आसानी बना सकते है।
(1) Gmail.Com सर्च करे ;-

सबसे पहले आपको अपने Google Browser में जाना है आपको वहा पर सर्च करना है Gmail .Com और सर्च बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
(2) Create An Account ऑप्शन पर क्लिक करे :-
जब आप क्लिक करते है तो आपके सामने Gmail की जो Website है वो आपके सामने ओपन हो जाएगी जैसे ही वो ओपन होती है तो आपके दये ओर एक Sing In का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक और ऑप्शन देखेगा जो Create An Account का होगा आपको उस पर भी क्लिक कर देना है।
(३) यहाँ पर Name और Password भरना है :-
जब आप Create An Acount पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर फेस आ जायेगा सबसे पहले लिखा होगा की Fast Name आपको वह पर आपना नाम डालना है नाम डालने के बाद फिर आपको अपना लास्ट नाम और आपको अपना Usename डालना है जब आप अपना Usebane डाल देते है तो फिर आपको निचे की ओर Password का ऑप्शन देखेगा आपको वहा पर Password डालना है फिर Confirm बाले ऑप्शन पर वही Password जो आपने पासवर्ड में भरा था आपको इस पासवर्ड को याद रखना है यह आपकी Gmail का पासवर्ड है यह आपके लिए बहुत ही खास होता है Confirm करने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।
(4) यहाँ पर आपको अपना Mobile Numbar भरना है :-

जैसे ही आप Next पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होता है जिसमे आपको अपना Mobile Numbar भरना है जब आप अपना मोबाइल नंबर भर देते है तो फिर आपको Next बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप नंबर भरते है तो आपको एक OTP प्राप्त होगा वो आपको अगले स्टेप में भरना है।
(5) यहाँ पर आपको OTP भरना है :-

जब आप अपना Mobile Numbar भरते है तो आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जो आपके नंबर पर OTP आया है वो OTP यह पर भर देना है फिर आपको निचे आपको एक Verify का ऑप्शन देखेगा आपको उस पैर क्लिक कर देना है।
(6) यहाँ पर अपनी Date Of Bag भरे :-

जब आप Next पर क्लिक करते है तो आपके Date Of Bag भरने का ऑप्शन और इसमें आपको अपना Gendar भी भरने को कहेगा यहाँ पर आपको अपनी जन्म तिथि और Gendar भरना यह भरने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।
(7) Yes, I, M, In बाले ऑप्शन पर क्लिक करे :-

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपसे यह कह रहा है की अगर आप जो आपका जो यह Mobile Numbar है Services में जो Product आते है जैसे की जो आपका मोबाइल नंबर हैं उस पर Add करना चाहते है अगर आप अपने नंबर पर Services Add करना चाहते है तो आप Yes I, M, In पर क्लिक करे अगर आप अपने Mobile Numbar पर Services Add नहीं करना चाहते तो Skip बाले ऑप्शन पर क्लीकी करना है अगर आप करना चाहते है तो आपको Yes I, M, In पर क्लिक करे।
(8) I, Agree पर क्लिक करे :-

Yes I, M, In पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक ऐसा पेज ऑपन होगा इसे आप पढ़ भी सकते है और समझ भी सकते है फिर इसके बाद आपको I, Agree बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
(9) आप अपने Gmail के इंटरफेस को देख सकते है ;-

जब आप I, Agree बाले ऑप्शन पर क्लिक है तो आप अपने Gmail के इंटरफेस शो आपके सामने ओपन हो जायेगा फिर आप अपनी Gmail को देख सकते है और आप अपनी Gmail का उपयोग भी कर सकते है और आप किसी को भेज भी सकते है।
(10) अब आपकी Email ID पूरी तरह से बन गई है :-

जैसे की आपकी Email पूरी तरह से बन गई है आप यह पर देख सकते है आप अपनी Email का कही भी इस्तमाल कर सकते है और आप इसे कही भी Loing कर सकते है बस आपको Email का Password याद होना चहिये तभी आप इसे Loing कर सकते हैं नहीं तो आपको Loing करने में दिक्कत आएगी।
जैसे की मेने आपको ऊपर आसान से स्टेप बताये है की Email ID कैसे बनाये तो यह स्टेप आपको समझमे आ गए होंगे अगर आप अपनी ईमेल आईडी को देखना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर जाना है और आपको प्रोफ़ाइल पर ही क्लिक करना है फिर आप अपनी ईमेल आईडी को देख सकते हो और आप किसी के भी साथ शेयर भी कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे अपनी Email ID का Password किसी को भी न दे क्योकि आपकी Email ID को कोई भी हैक कर सकते है इस लिए आप इसका पासवर्ड किसी को न दे।
इसे भी पढ़े :-
> E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?
आखिरी सब्द :-
दोस्तों तो में आशा करता हु की यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा इस लेख में हमने आपको यह बताया है की Email ID कैसे बनाये और यह क्या है अगर यह पोस्ट अच्छी लगी को तो आप अपनी दोस्तों को भी शेयर करे ताकि वो भी Email ID को बनाना सीखे।
Email ID कैसे बनाये यह जानकारी आपको किसी लगी हमें बता सकते है अगर आपको इसमें से समझमे नहीं आया तो आप हम कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपकी मदत करने की पूरी कोशिस करेंगे तो आज के लिए इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत (धन्यवाद )