Facebook Page को Monetize कैसे करें | Step by Step कम्पलीट प्रोसेस

Facebook Page Monetize कैसे करें – जैसा कि आप सभी लोगों को यह तो पता ही होगा कि YouTube पर हम वीडियो बनाते हैं और पब्लिक उन Videos को देखती है और जब हमारे YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time कम्पलीट हो जाता है तो फिर हम अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करते हैं।

लेकिन दोस्तो हम YouTube के अलावा एक और प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं जिसका नाम है Facebook जिस तरह लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं वैसे ही Facebook पर भी देखते हैं तो आप Facebook से भी पैसे कमा सकते हो।

फेसबुक से पेसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा और फिर उस Facebook Page पर Videos डालने होंगे और फिर आपको उस Page को Monetize करना होगा

Facebook Page से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर निरंतर ऑरिजनल कंटेंट डालते रहना है ताकि लोग आपके पेज पर रेगुलर बने रहे और आपके Facebook Page से लगातार जुड़ते रहे और आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा Followers हो।

Facebook Page को Monetize कैसे करें

फेसबुक पेज को Monetize करना बहुत ही आसान है इसके लिए कोई क्राइटेरिया निर्धारित नहीं किया गया है जब फेसबुक को लगता है की आपका पेज पैसे कमाने के योग्य तो Facebook की टीम आपको monetization के लिए इन्वाइट करेगी यानि निमंत्रण भेजेगी जिसका नाम Content Monetization है और फिर आपको इस टूल को सेटअप कर लेना है।

Setup करना बहुत ही आसान है बस आपको Content Monetization के सामने सेटअप के विकल्प पर क्लिक करना है और आगे का प्रोसेस सही तरीके से कम्पलीट करके आपका monetization ऑन हो जायेगा फिर आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं।

जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तो आपके वीडियोस पर Ads आने शुरु हो जाते हैं जिससे आपका Earning चालू हो जाता है। अभी तक आपने फेसबुक पेज Monetization करने के बारे में step by step जानते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे फेसबुक ऐप को ओपन कर लेना और फिर अपने पेज को Select कर लेना है. इसके बाद पेज के प्रोफेशनल डैशबोर्ड के विकल्प पर click करना है।

स्टेप 2 – जब आप Professional Dashboard के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको उसमे Monetization का ऑप्शन दिखेगा उस पे click करना है।

स्टेप 3 – मोनेटाइजेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोनेटाइजेशन के टूल आ जाएंगे जिसमे आपको Content Monetization के टूल पर क्लिक करके उसे सेटअप करना है।

स्टेप 4 – कंटेंट मोनेटाइजेशन को सेटअप करने के लिए आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे जो भी जानकारी मांगी हो उसे कम्पलीट सही तरीके से भरे, जिसमे अपना सही नाम, Address, Pan Card Number और अपने शहर का Pin Code डाले।

स्टेप 5 – अब आपको अपना Bank Account Details भरनी है. आप बैंक अकाउंट के अलावा PayPal Account को भी जोड़ सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों के पास PayPal Account नहीं होता है तो वे बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं।

स्टेप 6 – दोस्तो इतना करने के बाद आपका Payout बन जाता है और इस तरह से आप अपने फेसबुक पेज को कंटेंट मोनेटाइजेशन के माध्यम से मोनेटाइज कर सकते हैं।

Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपको एक स्पेसिफिक नीच यानी कि किसी ऐसे खास टॉपिको पर अपने फेसबुक पेज को बनाना होगा जिसमें वैल्युएबल कंटेंट रेगुलर डालते रहना है जिसे लोग ज्यादा देखें और आपको पसंद करने लगे ताकि धीरे धीरे लोग आपके पेज से जुड़ने लगें।

जब आपका पेज बड़ा हो जाता है तो आप अपने Facebook Page से कई अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हो जैसे की content monetization, Affiliate Marketing, Sponshord इत्यादि कई अलग अलग तरीको से कमाई कर सकते हो।

Facebook Page से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें अपने कंटेंट और मेहनत के ऊपर ध्यान देना होगा। फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए इस आर्टिकल को जरुर पढ़े।

इसे पढ़े –

Facebook से पैसे कैसे कमाएं | बेस्ट तरीके जाने यहाँ से

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि Facebook Page को Monetize कैसे करते हैं एवं इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में फेसबुक पेज से पैसे कमाने के कुछ वेसिक तरीको के बारे में भी बताया है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

अगर फिर भी दोस्तो आपका फेसबुक पेज Monetization से जुड़ा कोई सवाल है तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिख सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे।

साथियो मेरा हमेशा कोशिश रहता है की जितने भी रीडर्स इस ब्लॉग पर किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिये आते हैं उन सभी को सही और बेहतर इन्फॉर्मेशन मिले इसके लिये हम पूरी कोशिश करते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment