Facebook Page Monetize कैसे करे दोस्तों अगर आप फेसबुक पेज से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Facebook Page को Monetize करना होगा तभी आप पैसा कमा सकते है दोस्तों जिस प्रकार से यूट्यूब को Monetize करके पैसे कमाते है उसी प्रकार फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है।
जैसे की अगर आप Youtube पर अपना वीडियो को डालते है और बहुत से लोग उन वीडियो को देखते है और आपके द्धारा डाले हुए Video पसंद आते है तो वो आपके Channel को Subscriber करते है जिससे आपके Subscriber बड़ जाते है अगर आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time हो जाते है फिर आप अपने Youtube Channe को Monetize कर सकते है जब आपका चैनल Monetize हो आपके वीडियो पर Add आने लगता है फिर आप उससे पैसे कमा सकते है।
Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Facebook Page बनाना होता है जब आप पेज बना लेते है तो उस पेज पर आपको रेगुलर वीडियो पोस्ट करना है और फिर आपको Facebook Page Monetize करना है लेकिन फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए आपके Facebook Page पर 10,000 हजार फॉलोवर्स होना चाहिए और 60 दिनों में काम से काम 600,000 मिलेट का Watch Time होना बहुत ही जरुरी है और साथ ही साथ आपके Facebook Page पर 5, 6 Video अपलोड होनी चाहिए।
जब आप यह सब कर लेते है तो अब आप अपने Facebook Page Monetize कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जब आप फेसबुक पर सारी शर्ते कर लेते है तो फिर आप Monetization के लिए Request भेज देनी है।
अगर आप Facebook Page से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस पर रेगुलर वीडियोस को अपलोड करना है जिससे आपके पेज की गेरोथ बानी रहे और आपके पेज पर लोग रेगुलर बने रहे जिससे आपका पेज भी बड़ा हो जायेगा और पैसे भी कमा सकते है बहुत से लोग है जो इंटरनेट पर सर्च करते है की Facebook Page पर किस तरह के वीडियो डाले तो में आपको बता देता हु आप अपने वीडियो भी डाल सकते है लेकिन रेगुलर अपलोड करना है जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Facebook Page क्या है
Facebook Page जो है वो एक प्रकार का Fan Page होता है जैसे की खिलाडी, राजनेता, एक्टर, व्यावसायिक इन सभी कंपनी का होता है Facebook Page पर आपने देखा होगा की इस पर कई प्रकार के पेज बने होते है जिससे हम फनी वीडियो, समाचार, मूवी वीडियो ऐसे काफी सारे वीडियो देखने को मिल जाते है तो यह एक प्रकार के पेज होते है जिसके मध्य से हम लोगो तक यह वीडियो देखने को मिलते है और यह लोग अच्छा खासा पैसा भी कमाते है Facebook Page Monetize कैसे करे।
अगर आप Facebook पर Video को अपलोड करते है तो आपका Facebook Monetize नहीं होता है और नहीं आपको उससे पैसा मिलता है और अगर आप उसी Facebook पर अपना एक Page बना लेते है और आप उस पर वीडियो को अपलोड करते है तो आपका पेज Monetize भी हो जायेगा और इससे काफी सारी इनकम भी कमा सकता है।
Facebook Page Monetize कैसे करे
1. Meta Business Suite को ओपन करे
दोस्तों अगर आप Facebook Page Monetize करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको Meta Business Suite पर जाना है जैसे ही आप इसकी ऑफिसियल Website पर पंहुच जाते है तो आपको अपनी Facebook ID Log IN कर लेना है।
2. Monetization पर क्लिक करे
Facebook Page Monetize कैसे करे अब आपको अपनी Facebook Page को Monetize करना है यह करने के लिए आपको इसमें Monetization का एक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जब आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हो उसके बाद आपकी फेसबुक की सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी जैसे की आपके Facebook Page के Follower और Watch Time आपको सब दिख जायेगा अब आप अपने Facebook Page को Monetize करना चाहते है तो आपको Set Up पर क्लिक कर देना है।
जब आप इस पर क्लिक करते हो फिर आप Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है।
Set Up बाले ऑप्शन पर आप तभी क्लिक कर पाएंगे जब आपके Facebook Page पर 10,000 Follower और साथ ही साथ 60,0000 मिलेट का Watch Time पुरे हों जायेगे अगर आपको यह बाला ऑप्शन नहीं मिल रहा तो आप समझ जाना की आपका Facebook Page Monetize के लिए तैयार नहीं हुआ है।
3. Set Up Payout Account
यह सब करने के बाद अब आपको Payout Account को Set Up करना होता है Set Up करने के लिए आपको Payout पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद अब आपको Country को सेलेक्ट करना है और आप क्या बिजनेस करते है यदि आप Individual है तो आप इसकी जानकारी दे सकते है और Next पर क्लिक कर देना है।
4. Personal Information भरे
जब आप अपनी Country सेलेक्ट करने के बाद अब आपको यहाँ पर अपनी स्वम की जानकारी भरनी है जैसे की अपना नाम, पता, पैन कार्ड, यह जानकारी भरनी होती है जब आप यह सब भर देते है तो फिर Next पर क्लिक कर दे।
5. Bank Account जोड़े
जब आप अपनी Personal जानकारी भर देने के बाद अब आपको अपना Bank Account Faceook से जोड़े या Paypal Account को भी आप जोड़ सकते है जब आप अपनी बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते है तो आपको अपनी बैंक का शिफ्ट कोड का पता होना चाहिए जब आप अपना Bank Account और नाम भर देते है फिर आपको Link Bnak पर क्लिक करे।
6. W – 8BEN Form Download करे
जब आप Link Bank पर क्लिक कर देते है इसके बाद आपको W – 8BEN फॉर्म को डाउनलोड करना है जब आप इसे Download कर लेते हो तो अब आपको इस फॉर्म को भरना है जब आप इस W – 8BEN Form को भर देते है फिर आपको उस फॉर्म की फोटो को खींच कर यहाँ पर अपलोड कर देना है जब आप फोटो को अपलोड कर देते है तो अब आपको Next पर क्लिक कर देना है।
7. Facebook Page Monetize Successfull
जब आप Next पर क्लिक कर देते है तो अब आपका Facebook Page Monetize पूरी तरह से हो जाता है आपके फेसबुक पर जितने वीडियो है उन सब पर Add आने लगेंगे और जो वीडियो आप अपलोड करोगे उस पर भी Add आने लगेगा और आप फिर आसानी से पैसे कमा सकते है Facebook Page Monetize कैसे करे तो आप इस प्रकार से कर सकते है।
इन्हे भी पढ़िए –
Amazon और Flipkard पर ऑनलाइन शॉफिंग कैसे करे
Flipkard से पैसे कैसे कमाए 2024 में पूरी जानकारी हिंदी में
Conclusion
दोस्तों इस तरह से आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं जो बहोत ही आसान तरीका है. तो हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपको फिर भी अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने मे कोई दिक्कत आ रही है तो अपनी समस्या को कमेंट बॉक्स मे लिखे हम आपकी समस्या का समाधान बहुत जल्द देंगे। धन्यवाद