घर बैठे SBI Bank का ATM कैसे Apply करे? 2024 में पूरी जानकारी

घर बैठे ऑनलाइन SBI बैंक का ATM कैसे Apply कैसे करे दोस्तो तो क्या आप अपनी बैंक से एटीएम को मंगवाना चाहते है तो आपको बैंक जाने की जरूरत नही पड़ेगी आप घर बैठे ATM को Apply कर सकते है SBI Bank देश की सबसे बड़ी बैंक है SBI Bank की तरफ से ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा देती है SBI का कार्ड है उससे हमे कई प्रकार के लाभ होते है।

Online ATM को आप आसानी अप्लाई कर सकते है SBI Bank की तरफ से ग्राहकों को ATM की भी सुविधा दी जाती है और अलग अलग प्रकार के एटीएम होते जो भी आपको चाहिए उसे आप अप्लाई कर सकते है कुछ कार्ड तो ऐसे होते है जिसके जरिये आप शॉफिंग भी कर सकते है जिससे आपको उसमे रिवार्ड भी मिलता है और हर कार्ड के अलग अलग फरदे होते है।

ATM आपके बहुत काम मे आता है जैसे अगर आप मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो आप उसमे Phone pe और Google pay भी चला सकते है इस सब चीजो के जरिये आप अपना मोबाइल में रिचार्ज भी करवा सकते है और एक दूसरे को पैसे भी ट्रांसफर भी कर सकते है और आप कही समान खरीदते है और आपके पास पैसे नही है तो आप Phonpe के जरिये पैसे दे सकते है Debit Card बहुत कम में आता है।

ATM आपके लिए बहुत ही लाभ दायक है जैसे की में आपको बता देता हु अगर आप कही गए यह आप किसी जगह पहुंच गए और आपको पेसो की जरूरत पढ़ गई हो तो आप ATM के जरिये पैसे निकल सकते है जिससे आपको बैंक में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और आप कही से भी अपने पैसे निकल सकते है और आप इससे किसी भी समय पैसे निकल सकते है यह आपके लिए बहुत ही काम लायक है।

यदि अपना ATM बनवाना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट के जरिये घर बैठे Online ATM कैसे Apply करे तो में आपको कुछ ऐसे तरीके बता देता हु जिससे आप अपना एटीएम घर बैठे अप्लाई कर सकते है आपको बैंक में भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यदि आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको पूरा समझमे आ जाये और आप आसानी से अपना ATM घर बैठे Apply कर सकते है घर बैठे Online ATM कैसे अप्लाई करे जानिए।

ATM कैसे Apply करे

दोस्तों तो अब हम जानेगे की ATM कैसे Apply करें SBI Bank जो है वो भारत की सबसे बड़ी बैंक है SBI Bank अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल सर्विसेज देती है और इन सर्विसेज को हर ग्राहक को खर्च करने की आदते और अवश्क्ताओ को ध्यान में रखना होता है इन सब के लिए SBI Bank ने ATM की सर्विस दी है जिसे हम Debit Card भी कहते है और यह एटीएम आपको कई प्रकार के रूप में मिल सकते है आपको जिस प्रकार का एटीएम चाहिए आप उसे अप्लाई कर सकते है और आपको इससे बहुत से फरदे होते है।

Online ATM को Apply करने के लिए आपको सबसे पहले बैंकिंग को लॉगिंग करना होगा इसके बाद आपको E-Services बाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है फिर आपको Card चूस करने के कॉप्सन मिलगे जिसमे आपको कई प्रकार के कार्ड होंगे जो भी आपको चाहिए आप उसको सेलेक्ट कर सकते है अगर आपको Debit Card चाहिए तो आपको Debit Card को सेलेक्ट करना है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको भर देना है फिर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Yono से ATM को Apply करे 

दोस्तो तो आप Yono App से भी आप अपना एटीएम को अप्लाई कर सकते है Yono App जो है वो SBI Bank का ही एक सर्विस है SBI बैंक ने यह सर्विस सभी ग्राहकों को फ्री दी है जिससे लोगो को बैंक में आने की जरूरत नही पड़ेगी और वो घर बैठे इस App के जरिये लेन-देन कर सकते है और Yono के जरिये आप अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का ATM को Apply कर सकते है।

Yono App बैंकिंग का रूप है यह ऐप्प एटीएम मंगवाने का काम भी करता है और आप यहाँ से अपने पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है यदि आप अपना ATM को अप्लाई करना चाहते है तो आपको सवसे पहले Yono App को डाउनलोड करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Stor पाए जाना है और आपको बहा पर सर्च करना है Yono SBI App जब आप यह सर्च करते है तो आपके सामने जो भी App ओपन होगा आपको उसी पर क्लिक करना है और उसे Download कर लेना है। जब वो Download हो जाता है तो आपको उसे ओपन करना है।

फिर आपको ऐसे लॉगिंग करना है आपने Username और Pasword भरना है और आप MPIN से भी लॉगिंग कर सकते है ऐसे आप खुद ही बना सकते है, जब आपका Account बन जाता है तो फिर आपको एक Yono कैशे का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। फिर आपको ऊपर की तरफ एक सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने सभी सर्विसेज ओपन हो जाएगी जहाँ पर आपको Debit Card को Apply करने के विकल्प मिल जयगे। यह पर आप किसी भी प्रकार का ATM को Apply कर सकते है तो आपको Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको अपना Internet बैंकिंग का पासवर्ड डालना है।

इसके बाद आपको नया ATM Apply करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको नया एटीएम को अप्लाई करने के लिए आपको Request New बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको टर्म्स एंड कंडीशन का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर टिक लगा देना है और आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपको उसे भी दर्ज कर देना है OTP दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आपका ATM Apply हो जाएगा आपको इसमे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है आप इससे आसानी से अप्लाई कर सकते है तो आपको पता चल ही गया होगा कि घर बैठे Online ATM कैसे Apply करें यदि आप हमारी यह पोस्ट पूरी पड़ते है तो आप आसानी से घर बैठे डेबिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है आपको बैंक में जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

इन्हे भी पढ़िए –

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके जानिए

जमीन किसके नाम है मोबाइल से पता करे 5 मिनिट में

ATM/Debit Card के फायदे

दोस्तो तो हम आपको एटीएम के फायदे बात देते है कि इससे आपको क्या क्या फायदे होते है यदि आप ट्रंजेक्शन करना चाहते है तो उसके लिए आपको ATM की जरूरत पड़ेगी Internet Banking को छोड़ कर हम एटीएम के बिना ट्रांजेक्शन नही कर सकते है तो इसके लिए एटीएम होना बहुत ही जरूरी है तो इसके फायदे क्या है हम आपको कुछ स्टेप में बता देते है जेसे आपको समझमे आ जाएगा और आपको पता भी चल जाएगा कि इससे क्या फायदे होते है तो नीचे पढ़िये।

जैसे कि अगर आप कही पर जा रहे है तो आपको ज्यादा पैसे ले जाने की जरूरत नही है यह आप घर पर पैसे भूल गए है तो अब बात करेंगे ATM की अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको ज्यादा पैसे ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी और न ही आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी आप अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप कही से भी पैसे निकल सकते है और न ही इसमे आपको किसी प्रकार की चोरी चपाटि का डर है आपको अपने साथ ज्यादा पैसे ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

एटीएम कार्ड पेसो के मामले में बहुत ही सुरक्षित है ATM के जरिये हम जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते है और हमारा पैसा सुरक्षित रहता है यदि आपका ATM चोरी हो जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नही है आप उसे बंद भी कर सकते है जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आएगी। Debit Card में आपको Monthly फीस नही देनी पड़ती बल्कि Kedit Card में आपको Monthly फीस देनी पड़ती है।

SBI Bank ने 18 प्रकार के Debit Card प्रदान किये है जैसे ग्राहकों को ट्रांजेक्शन करने में आसानी हो Debit Card से लेकर फॉरेन करेंसी Debit Card तक है भारतीय स्टेट बैंक ने इंटरनेशनल डेबिट कार्ड बहुत ही कार्ड है जो कि पूरी दुनिया मे यह कार्ड ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है इस कार्ड का उपयोग ज्यादा तय पैसे निकलने में किया जाता है।

Leave a Comment