दोस्तों तो स्वागत है आप सभी का आज की पोस्ट में आज हम बात करेंगे Google Adsense Account कैसे बनाये और Google Adsense क्या है और यह किस लिए बनाया जाता है बहुत से लोग है जो इसके बारे में नहीं जानते और यह किस काम आता है क्या आप जानते है की Google Adsense किस काम आता है और इसका उपयोग कहा किया जाता है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए तभी आपको समझमे आ जायेगे की यह किस काम आता है और आप गूगल एडसेंसे अकाउंट कैसे बना सकते है ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है।
Google Adsense क्या है (In Hindi)?
दोस्तों तो Google Adsense एक फ्री Advertising कंपनी है इसके द्धारा लोग अपनी Website, Youtube, Facebook, Blog पर Add दिखा कर पैसे कमाते है Google Adsense का उपयोग आप तभी कर सकते है जब आपके पास कोई Website या Youtube Channel हो जिसे आपको Monetize करने के लिए करते आपको Google Adsense की जरूरत पड़ती है।
और यह दुनिया की सबसे बड़ी और Trustted Advertising कंपनी Adsense है इसका Add अधिकतम ब्लॉग और यूट्यूब पर दिखता है जैसे की आपके पास एक वेबसाइट है और आप उसे Monetize करना चाहते है तो आपको Google Adsense Account बनाना पड़ता है और फिर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Google Adsense Account कब और क्यों बनाया जाता है :-
दोस्तों आपको गूगल एडसेंसे की जरूरत कब पड़ती है और क्यों पड़ती इसकी जरूरत तभी पड़ती है जब आपके ब्लॉग पर 500 से अधिक View होना बहुत ही जरुरी है और Youtube पर 1000 Subscribe होना चाहिए और 4000 हजार Watch Time होना चाहिए फिर आप Google Adsense Account का इस्तमाल कर सकते है और फिर आप पैसे भी कमा सकते है और Adsense के स्टेप को फॉलो करना होता है तो आपको पता चल गया कि Google Adsense Account क्यों बनाया जाता है।
गूगल एडसेंस एकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरी है :-
गूगल एडसेंस एकाउंट बनाने के लिए आपके आपके पास एक Gmail ID होनी चाहिए अगर आपकी Gmail ID नही है तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपनी Gmail ID बना सकते है।
Adsense Account का इस्तमाल करने के लिए आपके पास Youtube Channel या Website होनी चाहिए जब आप इसे Monetize करते है तो उस समय Adsenas Account का इस्तमाल किया जाता है।
गूगल एडसेंस एकाउंट कैसे बनाये जानिए :-
दोस्तों तो आपको Google Adsense Account को Apply करना चाहते है तो आपका जो ब्लॉग है उस पर गूगल Adsense Policy पर ही काम करना होता है जिससे Apply करने के बाद आपको Google Adsense का Approval मिल जाये अगर आप Google Adsense Account बनाना चाहते है तो आपको इन स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा।
1 Google Adsense Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://www.google.com/adsense/start इस वेबसइट पर क्लिक करना है।
2 जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने Google Adsense वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
3 अब आपको Grt Started बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4 जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Google Adsense का Sing Up का पेज ओपन हो जायेगा।
5 अब आपको फॉर्म भरना है You Website के निचे भरना है सबसे पहले आपको अपनी Website का URL भरना है।
6 और फिर आपको अपनी Email Address भरना है।
7 अब आप यह से सेलेक्ट कर सकते है की Google Adsense आपकी मदत करे यह परफॉर्मेंस का सुझाव भेजे या नहीं तो आप इन ऑप्शन को पढ़ कर सेलेक्ट कर सकते है।
8 फिर आपको Save And Countinue बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
9 अब आपको अपने Google खाते में Password कन्फर्म करके साइन इन कर देना है।
10 अब आपको अपनी (Country) सेलेक्ट करनी है की आप कोन देश के है।
11 जब आप Adsense की सारी शर्ते स्वीकार करते है फिर आपको Accept कर देना है।
12 अब आपको Next कर देना है और Get Started पर क्लिक कर देना है।
13 जब आप इस पर क्लिक है तो अब आप अपने नय Adsense Account में आ जाते है।
14 अब आपके सामने Payment Account Details का पेज ओपन होगा।
15 निचे की ओर आपको Account Type का ऑप्शन देखेगा आपको उसमे Indivedual भरना है और नाम, Address, Mobile Number यह सब जानकारी बहुत ही आसानी से भर देना है।
16 यह सब भरने के बाद अब आप BUBMTT पर क्लिक कर देना है।
जैसे की अगर आप इसमें जो भी Adsense भरते है तो उसी Adsense पर Google Adsense की तरफ से 10 $ हो जाते है तो Asense Pin डाक द्धारा आपके घर आ जायेगा।
जो Pin आपको डाक द्धारा मिलेगा वही Pin को अपने Google Adsense Account में डाल कर Adsense को Verify कर देना है जब आप इसे वेरिफाई कर देते है तभी आपको Adsense के जरिये Payment मिलने लगेगा।
ध्यान रखे :- एक बात और में आपको बता देता हु अगर आप Adsense में गलत जानकारी भरते है तो आप Adsense से पैसे प्राप्त नहीं कर सकते है।
अगर आप Adsense पहली बार बना रहे और आप अपनी ब्लॉगर में लगाना चाहते है तो आपके लिए यह काफी मुश्किल होगा लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है Google Adsense Account कैसे बनाये यह तो हमने आपको बता दिए है लेकिन ब्लॉगर में कैसे लगाए यह भी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बता देते है तो इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए।
इसे भी पढ़िए :-
> Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2023 में
> Winzo से पैसे कैसे कमाए (2023) पूरी जानकारी हिंदी में
> Telegram से पैसे कैसे कमाए 2023 में आसान से तरीके
> Facebook Page Monetize कैसे करे (2023) हिन्दी में।
Google Adsense Account को ब्लॉगर से कैसे जोड़े (In Hindi)?
दोस्तों तो अब हम बतायेगे की Blogger पर Google Adsense कैसे लगाए अगर आप भी अपने Blogger में Google Adsense लगाना चाहते है तो आपको इन स्टेप को पूरा पड़ना होगा तभी आप इसे लगा पाएंगे चलो शुरू करते है।
1 सबसे पहले आपको Blogger में जाना है और Dashboard को ओपन करना है।
2 फिर आपको Theme पर क्लिक करना है।
3 इसके बाद आपको Customize में ड्राप-डाउन मेनू पर क्लिक कर देना है।
4 इसके बाद आपको Edit HTML पर क्लिक कर देना है।
5 अब आपको अपने Adsense Acccount में जाना है और आपको Javascript Cord को कॉपी कर लेना है।
6 अब <Header> टैग को ढूढ कर Intar दवाये।
7 जब आप यह सब कर देते है तो Javascript Cord को Paste कर देने है।
8 अब आपको Save पर क्लिक कर देना।
9 क्लिक करने के बाद अब आपको अपने Adsense में दुबारा जाना है और आपको एक ऑप्शन देखेगा जो ‘I’ Ve Pasted The Cord Into My Site’ बाले ऑप्शन पर आपको टिक लगा देना है।
10 और फिर Done पर क्लिक कर दे।
जब आप Done पर क्लिक करते है कुछ समय तक Processing होती है Adsense यह जानकारी पता करता है की आपने Website का Cord सही तरह से डाला है की नहीं अगर आपने Cord सही से Paste किया है तो आपके सामने The Cord Was Found लिखा आ जायेगा और आपको एक ऑप्शन भी मिल जायेगा GOT IT आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जब आप क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी स्किन पर sms आता है जिसमे लिखा होता है We Re Reviewing Your Site जिसे ही यह लिखा आ जाता है तो आप समझ जाना की Google Adsense आपकी Websit पर Review करने लगेगा या करेगा यह करने में 15 दिन लग जाते है।
आखरी सब्द :-
दोस्तों तो आज एक इस पोस्ट में यह जानकारी बताई है की Google Adsense Account कैसे बनाये अगर आप एक Blogger है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी इसका काम तभी होता है जब आप Youtube Channel या Blogger को चला रहे है और इस पर आप अप्प्रूवाल लेना चाहते है तो आपको Google Adsense Account की जरूरत पड़ेगी।
Google Adsense Account कैसे बनाये अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन भी इस जानकरी के बारे में पता चले और वो भी उसने Google Adsense Account बना सकते।
में उम्मीद करता हु की आप सभी को Google Adsense Account कैसे बनाये यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप इस जानकारी के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम आपके सबलो का जबाब देने की पूरी कोशिस करेंगे तो आज के लिए ेस्ता ही मिलते है अगली पोस्ट में (धन्यवाद)