Ladkiyon Ke Liye ITI Course जरुरी है जाने सम्पूर्ण जानकरी

Ladkiyon Ke Liye ITI Course दोस्तों आज के समय में पढ़ाई करना बहुत ही जरुरी हो गया है जो पढ़ाई नहीं करते तो उनके बहुत से समाज में कुरूतियों का सामना करना पड़ता है आज के समय में सभी को पढ़ाई करनी चाहिए चाहे वह लड़की हो या लड़का आज के समय में दोनों को बराबर का दर्जा दिया गया है।Ladkiyon Ke Liye ITI Course क्या है जाने सम्पूर्ण जानकरी

और आज के समय में बेटी लड़कों से ज्यादा आगे है पढ़ाई में हर जगह लड़की ही टॉप आती है हर फील्ड में तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लड़कियों के लिए कुछ आईटीआई कोर्स बताने जा रहे जो उनको कर के लड़कियाँ आराम से अपना करियर बना सकती है। Ladkiyon Ke Liye ITI Course

अगर आप एक लड़की है और आपको 12वीं के बाद समझ नई आ रहा की आगे क्या पढ़ाई करे तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला बाला है जिसमे आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौन कौन से जरुरी है इस बारे में आज हम बताने जा रहे है। अधिक जेकरि के लिए इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहे और पूरा विस्तार से पड़े। 

ITI कोर्स क्या हैं

आईटीआई कोर्स छात्रों के लिए जल्दी कमाई का अच्छा कोर्स माना गया है इस कोर्स को कर के आप जल्दी आईटीआई कमाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है। (Industrial Training Institute) कोर्स एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत में तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सिखाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आईटीआई कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के लिए तैयार करना है।Ladkiyon Ke Liye ITI Course

इन कोर्सों को पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में तकनीशियन या अन्य कुशल कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकते हैं। आज के समय में सभी सोचते है की हम अपने खुद के दम पर कुछ पैसे कमा सके और आज के समय में लड़कियों के लिए तो और भी ज्यादा जरुरी हो गया हो पैसे कमाना क्योकि बो दुसरो के घर जायगी। तो उनको वहा सभी के तने सहने पड़ते है और ऐसे में उनको सहन नहीं होता तो अगर लड़की अपने पेरो पर खड़ी होना सीखे और दो पैसे खुद से कमाए आगे उनको किसी दुसरो पर निर्भर न रहना पड़े तो समाज में दोस्तों 10 तक तो हर लड़की पड़ लेती है। 

और फिर आर्थिक स्थति ठीक न होने के कारण आगे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती है ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता की अब क्या करे तो इसे में आप आईटीआई कोर्स कर सकती जो सरकार ने लड़कियों के लिए ही उपलब्ध कराये है लकड़े भी कर सकते उन कोर्स को पर आमतौर पर लड़की के लिए ही है उन कोर्स को कर के लड़की अपना भविष्य बना सकती है। आइए जानते है वह कौन से कोर्स है जो लड़कियाँ कर सकती है। 

लड़कियों के लिए ITI कोर्स 

लड़कियों के लिए कुछ जरुरी कोर्स जो निम्लिखिति है, जो इस प्रकार हैं। 

आज के समय में लड़कियों के लिए घर बैठे काम करना या नौकरी करना बहुत ही जरुरी हो गया है जिसके तहत आप इस आज हम आपको कुछ जरुरी कोर्स के बारे में जानकारी देंगे जिनको कर के आप आसानी से किसी न किसी फील्ड में नौकरी प् सकती है आईटी तो बहुत सी लड़किया करती पर उनको यह पता नई होता की उनको कौन से कोर्स करना चाहिए तो आज के इस पोस्ट में अंत तक बने रहे आज हम इन्ही सब विषयों पर बताने वाले है जो आपके जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। ITI कोर्स में एड्मिसन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें 

1. बालों और त्वचा की देखभाल

2. कड़ाई एवं सिलाई ITI कोर्स 

3. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

4. फैशन डिजाइनिंग

5. डेस्कटॉप पबल्शिंग 

6. हाउसकीपिंग

1. बालों और त्वचा की देखभाल

बाल त्वचा देखभाल पाठ्यक्रम ITI कोर्स : इस कोर्स को करने में लड़की बहुत ही ज्यादा रुची रखती है आपको कोर्स का नाम देख के ही पता चलता है की इस कोर्स को लड़कियों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है इस कोर्स के अंतर्गत आपको बालो व त्वचा की देख रेख करनी होती इन्ही सब के अंतगर्त काम करना पड़ता है इस कोर्स को कम्प्लेट कर के पास खुद का कही पर भी व्यूटी पॉलर खोल सकते हैं। Ladkiyon Ke Liye ITI Course

2. कड़ाई एवं सिलाई ITI कोर्स 

इस कोर्स के अंतगर्त लड़कियों के लिए कड़ाई बुनाई का काम सिखाया जाता है जिससे वह आगे चल के एक अच्छा ट्रेलर बन सकती है और घर बैठ अच्छी आमदनी कमा सकती है या फिर कही बाहर जा के अच्छी दुकान खोल सकती है सिलाई की और अपना करियर खुद से बना सकती हैं किसी दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं हैं इस लिए आईटी में लड़कियों के लिए कड़ाई सिलाई का यह बेहतरीन कोर्स है। 

3. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

यह कोर्स लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं इस कोर्स के अंगर्तग लड़कियों के लिए कम्प्यूटर चलना सिखाया जाता हैं और कम्प्यूटर के विषय के बारे में अधिक जानकारी दी जाती हैं और प्रोग्रामिंग की भी जानकारी दी जाती हैं, आज के समय में सभी के लिए कम्प्यूटर के बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा है और आज का समय कम्प्यूटर का नॉलेज होना चाहिए कम्प्यूटर का समय है। लड़किया इस कोर्स को कर के एक अच्छी नौकरी प् सकती है। 

4. फैशन डिजाइनिंग

इस कोर्स के अंतगर्त आपको स्टॉइल से संबधित काम दिखाया जाता हैं, जो आज के समय में यह कोर्स लड़कियों का मनपसंद कोर्स है इसमें ज्यादा रूचि रखती हैं लड़किया और इस कोर्स को पूरा कर के अधिकतर लड़किया बिजनेस की और कदम रखती है और अच्छा खासा पैसा कमती है। 

5. डेस्कटॉप पबल्शिंग 

इस कोर्स को तहत आपको पबल्शिंग के तहत काम सिखाएं जाते है जिंसको देखने के बाद आप आसानी से न्यूजर और मीडिया मास्टर बन सकते है और  मिडिया न्यूजर पेपर में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। और आप अपना करियर बना सकते है। और एक अच्छी खासी आमदनी कमा सकते है। 

6. हाउसकीपिंग

इस कोर्स के तहत आपको घर के काम की साफ सफाई से रिलेटिड काम के बारे  में सिखाया जाता हैं, यह कोर्स लड़कियों के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है। इस कोर्स को कर के के आप एक होटल या मैनेजर जैसी पोस्ट में आपको जॉब मिल सकती है और आप एक अच्छी हाउसकीपिंग बन सकती है। 

ITI कोर्स किस तहत का कोर्स है 

यह कोर्स यह बहुत ही अच्छा कोर्स है लड़कियों के लिए इस कोर्स को कर के जॉब के बहुत से अवसर मिल जाते हैं और ITI कोर्स का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है यह कोर्स 8 वीं 12वीं पास होने के बाद कर सकते है और इस कोर्स के तहत बहुत बिषय के बारे में जानकारी दी जाती है और अगर आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपको नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते है और आपको किसी ना किसी फील्ड में आसानी से जॉब मिल सकती हैं। 

इस कोर्स को करने से विद्यार्थियों को बहुत सारे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं, उन्हें रेलवे ,इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एनटीपीसी पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ,दूरसंचार ,ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ,इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ जैसी पैरामिलिट्री फोर्स मै भी नौकरी की विभिन्न तरह प्राप्त होते हैं। Ladkiyon Ke Liye ITI Course

इन्हें भी पढ़िए –

नौकरी क्या है और यह कितने प्रकार की होती है यहां से जाने पूरी जानकारी 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं online पैसे कमाने के यहां से जाने बेस्ट तरीके जाने पूरी जानकारी 

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Ladkiyon Ke Liye ITI Course के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रकार का सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद

Leave a Comment