Play Stor की ID कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम बात करेंगे Play Stor की ID कैसे बनाये यह आईडी बनाने के लिए हम आपको इस पोस्ट के जरिये पूरी जानकारी बता देते है आप सभी को तो पता ही होगा की जब हम कोई नया मोबाइल लाते है तो उसे चलने के लिए हमें Play Stort का Account बनाना बहुत जरुरी होता है क्योंकि आप कोई भी App को Download करना चाहते है तो Play Stor पर Email ID को सेट करना होता है तभी आप App को Install कर सकते है नहीं तो आप कोई भी App  Download नहीं कर सकते है ऐसे काफी सारे लोग होते है जो Play Stor की ID नहीं बना पते है तो उनके लिए हम यह पोस्ट लाये है जिससे वो आसानी से पढ़ कर प्ले स्टोर की आईडी बना सकते है।

Play Stor जो होता है वह Google का एक Application होता है जो की हर न्यू फोन में होता है जब हम न्यू मोबाइल लाते है तो Google Play Stoe को ओपन करने के लिए Play Stoe की ID को बनाना बहुत जरुरी होता है यदि आपको प्ले स्टोर की आईडी बनाना नहीं आता तो हम आपको बिस्तर पूर्बक बता देते है जिससे आप आसानी से अपनी प्ले स्टोर की ID बना सकते है।

 प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाये जानिए (In Hindi) :-

Play Stor की ID बनाने के लिए हम आपको कुछ आसान से तरीके बता देते है यह ID बनाना बहुत आसान होता है यदि आप Play Stor की ID पहली बार बना रहे है तो इन स्टेप को पढ़िए।

(1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Stor को ओपन करना है जैसे ही आप प्ले स्टोर को ओपन करते है तो आपके समने एक ऑप्शन आएगा जो Singin का होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

(2) जैसे ही आप Singin के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने आपसे आपका मोबाइल नंबर मागेगा एक बात और आपको बही मोबाइल नंबर डालना जो आप इस्तमाल कर रहे है आपको मोबइल Numbe डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है।

(3) जैसे ही आप Next पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना First Name डालना और फिर Last Name और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

(4) जब आप Next पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपसे Birthday And Gender मागेगा आपको अपनी जन्म तिथि को डाल देना है और फिर आपको अपना Gender डालना जैसे की अगर आप लड़की हो तो आप Female डाल सकते है अगर आप लड़का है तो आप Male डाल देना और Next पर क्लिक कर देना है।

(5) Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने तीन ऑप्शन आ जायेगे जो तीन ही ऑप्शन Gmail होंगे जिसमे से आपको एक को सलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।

(6) अब आपको अपना न्यू Account बनाने के लिए Create Your Own Gmail Address बाले ऑप्शन पर क्लिक करना फिर आप अपनी Gmail में यूजरनाम को बना सकते है या आप अपनी Gmail में आगे जन्म तिथि भी डाल सकते है जो भी आप डालते है तो उसके साथ 123 कुछ अंक डालना होता है जब आप यह सब डाल देते है तो फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।

(7) जैसे ही आप यह सब कर देते है तो फिर आपको अपनी Gmail ID को सिक्युयरिटी करने के लिए एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Password डालना होता है आपको यह Password कुछ इस प्रकार से डालना है जो आपको याद रहे और यह पासवर्ड किसी को भी न बताये जब आप पासवर्ड डाल देते हो तो फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।

(8) इसके बाद एक पेज ओपन होगा उसमे आपको Yes, I’m In का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

(9) जब आप यह सब परोसिस कर देते है तो आपका Play Stor Gmail Account बन जाता है और आपको Next पर क्लिक कर देना है।

(10) इसके बाद आपको एक और पेज मिलेगा जिसमे आपको I agree पर क्लिक करना है।

(11) अब आपका प्ले स्टोर का Gmail Account बन जायेगा इसमें कुछ Checking Information होती है जिसमे कुछ समय लगेगा।

(12) अब आपका Google Services पेज आ जायेगा अब आपको Backup &Storage को On रहने देना अब आपको Accept ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

अब आपकी Play Stor की ID बन चुकी है तो आपको समझमे  होगा की Play Stor की ID कैसे बनाये इसे हमने स्टेप बाई स्टेप समझया है ताकि आप आसानी से अपनी प्ले स्टोर की आईडी बना सके।

यहाँ पढ़े >

> प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 -23 pm jan dhan yojana

>आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ayushman Goldan card

> प्रधानमंत्री सरकारी योजना { Sarkari Yojana } की पूरी जानकारी हिंदी में

Play Stor की ID को कैसे हटाए :-

दोस्तों तो Play Stor की ID को कैसे Remove करे यानि की कैसे हटाए इसे हटाना बहुत आसान होता है  यदि आप इसे हटाना चाहते है तो आप हमरे इन स्टेप को Follow करे तभी आप प्ले स्टोर की आईडी को हटा पाएंगे।

● सबसे पहले आपको अपने Mobile में जाना है और Setting को ओपन करना है।

● जब आप Setting को ओपन करते है तो फिर आपको एक ऑप्शन देखेगा जो Accounts &Sync  आपको उस पर क्लिक कर देना है।

● जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो फिर आपको Google का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

● Google पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी Gmail ID आ जाएगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।

● जब आप Gmail पर क्लिक कर देते है फिर आपके सामने तीन डॉट्स देखेगी आपको उस पर क्लिक करना है।

● थिरि डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको एक Remove Account का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

● यह करने के बाद आपके सामने Warning SMS आएगा आप उसे पढ़ भी सकते है और फिर Remove Account पर क्लिक के देना है।

यह सारी प्रोशिस करने के बाद आपका Play Stor का अकाउंट पूरी तरह से रिमूव हो जायेगा तो आपको पता चल की गया होगा की किस तरह से प्ले स्टोर का Account को Remove कैसे करे।

यहाँ भी पढ़े :-

> Whatsapp का लास्ट सीन कैसे छुपाये हिंदी में

> मोबाइल नंबर का नाम,Location और Address कैसे निकले [2022] में।।

Play स्टोर की ID का Password भूल जाने पर कैसे Forget करे :-

दोस्तों तो Gmail ID का पासवर्ड उतना ही जरुरी होता है जितना की Gmail यदि आप Play Stor की ID का Password भूल जाते है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है में आपको आसान सब्दो में बता देता हु।

Play Stor की ID बनाते समय आपने जो Mobile Number को डाला था यानि की रजिस्टर्ड किया था आपको बही Mobile Number को डालना है जैसे ही आप मोबाइल नंबर को डालते है तो आपके सामने आपकी Gmail ID आ जाएगी  Password याद है तो आप लॉगिन कर सकते है अगर पासवर्ड याद नहीं है तो Forget Password क्लिक करके अपना पासवर्ड को रिसेट कर सकते है और आप अपना न्यू पासवर्ड बना सकते है।

आखिरी सब्द (Conclusion) :-

दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Play Stor की ID कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हम कमेंट बॉक्स में बता सकते है Play Stor Application पर से अब आप कोई भी App को Install कर सकते है।

Play Stor की ID कैसे बनाये अगर आपको इस पोस्ट से कोई कन्फ्यूजन है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सबलो का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको आज जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर ताकि उनके भी इस जानकारी के बारे में पता चले और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देना (धन्यवाद)

यहाँ भी देखे :-

> Instagram से पैसे कमाए [2022] के बेस्ट तरीके

> Free Fire से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में।

> Email ID कैसे बनाये ? 10 आसान से स्टेप।

Leave a Comment