Railway Me Job Kaise Paye दोस्तों आज के समय में रेलवे लाइन में जॉब पाने के लिए बहुत से व्यक्ति परेशान है पर उनको जॉब नहीं मिल पाती है अगर आप भी रेलवे में जॉब पाना चाहते है तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आप के लिए ही है अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से रेलवे में जॉब कैसे पाए और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी देने वाले जब है तक के लिए आप मेरे इस पोस्ट को विस्तार से पूरा पढ़िए और अंत तक जुड़े रहे। Railway Me Job Kaise Paye
रेलवे में नौकरी पाने का सपना लाखो युवाओं का होगा जिसमे से कुछ युवाओं का सपना ही पूरा हो पाता है इसकी वजह है केवल इनके पास अनुभव न होने का कारण हर साल भारत में बहुत से पद निकलते है जिनमे से कुछ युवाओं का सलेक्शन हो जाता है और कुछ को निराशा हाथ लगती है।
रेलवे को भारत का सबसे बड़ा रोयोक्ता कहा जाता हैं रेलवे भारत सरकार हर वर्ष दो करोड़ से भी ज्यादा भर्ती निकलती है और अधिक युवओं को इस में काम करने का अवसर प्राप्त होता हैं, भारतीय रेलवे अधिक रोजगार प्राप्त करती है जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य सुधर सके और उनको अच्छा सरकारी में जॉब मिल सके।
भारतीय रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है जिसमे बहुत से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है रेलवे में अलग अलग विभाग होते है उन सभी विभागों के कर्मचारी भी अलग अलग होते है सब काम भी अलग होता है,रेलवे कर्मचारियों के पदों के लिए चार भागो में विभाजित किया गया हैं। Railway Me Job Kaise Paye
Railway जॉब क्या है
दोस्तों अब जैसा की आपको बता दे की भारतीय रेलवे पुरे भारत भर में काम करती हैं। इसलिए आपकी नौकरी भारत में ही किसी भी स्थान पर लग सकती है लेकिन जब भी आप रेलवे का पेपर का फॉर्म भरते है तो आपको अपना ज्वाइन सलेक्ट करने को वोला जाता हैं।
आप जिस भी Zone से रेलवे का फॉर्म भरते है उसी Zone में आपको नौकरी मिलती हैं। वैसे रेलवे में नौकरी पाने के लिए आप दुसरे जोन में नौकरी कर पाए तो इसके लिए आपको Zone Transfer के Process को Complete करना होता है तब आप रेलवे में जॉब पा सकते है। Railway Me Job Kaise Paye
रेलवे में जॉब पाने के लिए योग्यता
अगर आप भी रेलवे में जॉब करना कहते है तो आपके पास पहले योग्यता होनी बहुत ही जरुरी होती है उसी के हिसाब से आपको सरकार आप नौकरी देती है तो आइए जानते हैं क्या योग्यता होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के लिए कम से कम 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।
- आवेदक के पास आईटीआई कोर्स कुछ डिग्री होने चाहिए।
- आवेदक के लिए भारत का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए।
रेलवे जॉब कितने प्रकार की होती हैं
अगर आप भी रेलवे में जॉब पाना चाहते है और आपको अभी तक यह पता नहीं है की रेलवे जॉब कितने प्रकार की होती है और आप किस प्रकार की जॉब करना कहते है तो आज हम बता रहे की रेलवे जॉब चार प्रकार की होती है, निचे दी गई है वह कौन से चार प्रकार की रेलवे जॉब है आइए जानते है जो इस प्रकार हैं।
- Railway Group A
- Railway Group B
- Railway Group C
- Railway Group D
- ग्रुप A: उच्च-स्तरीय अधिकारी, UPSC के माध्यम से चयन।
- ग्रुप B: ग्रुप C से प्रमोशन द्वारा भर्ती।
- ग्रुप C: तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारी, RRB द्वारा चयन।
- ग्रुप D: निचले स्तर के कर्मचारी, RRB द्वारा चयन।
रेलवे जॉब में कितनी सेलरी मिलती है
रेलवे ग्रुप नाम | सैलरी |
Group A | सैलरी रूपये 1, 35,000 से अधिक होती है |
Group B | की सैलरी रूपये 60,000 से अधिक होती है |
Group C | की सैलरी रूपये 40,000 होती हैं |
Group D | कीसैलरी रूपये 23,000 होती हैं |