Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगा आपको बड़ा ही फायदा

नमस्कार दोस्तों (thinkhindi.in) साईट पर आपका स्वागत है आज हम बताने वाले हैं (sukanya samriddhi Yojana) के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं अगर आप नए है तो प्लीज एक बार जरूर पढ़े।

Sukanya Samriddhi Yojana :-

केंद्र सरकार (Central Government) हर बेटी के माता – पिता को अपनें बच्चों का भविष्य की चिंता होती है ऐसे में उनके जन्म होने के बाद सही जगहों पर निवशे (Investment of Girl child) करना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो लाडली का भविष्य आर्थिक रूप से संपन्न हो और उसे कभी पैसो की को दिक्कत न आए तो आप भी सरकार की इस शानदार निवेश कर सकते हैं।

समृद्धि योजना स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा खासतौर बच्चों के लिए बनाई गई है इस खास स्कीम में निवेश करने पर आपकी बेटी 21 साल में ही लखपति बन जाएंगी इस स्कीम में आपको बस रोजाना 416 रूपये निवेश करना है ये आपके ये 416 रूपये आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपए फायदा मिल सकता है जिस प्रकार सादी व पढ़ाई खर्च भी आसानी से निकल जाएगा।

यहाँ पढ़े :-

> प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 -23 pm jan dhan yojana  

> आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ayushman Goldan card

> प्रधानमंत्री सरकारी योजना { Sarkari Yojana } की पूरी जानकारी हिंदी में

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना :-

केंद्र सरकार द्धारा सुकन्या समृद्धि ( sukanya Samriddhi Yojana) में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं। जिसके बाद माता पिता को अपनी तीन बिटिया का लाभ उठा सकते हैं सरकार द्धारा इस स्कीम को पहले दो बिटिया पर इस योजना का लाभ मिलता था अब इस स्कीम को सरकार ने तीन बिटियों के लिए भी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको दूसरी बार में दो जुड़वा बेटियां होती है तो आप तीसरी बेटी के नाम पर भी योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं।

टैक्स छूट का लाभ कैसे मिलता :-

इस योजना में निवेश के अनुसार दो बेटियों के खाते पर ही 80C ke तहत टैक्स छूट (Income Tax Rebate ) का लाभ मिलता था, पहले माता पिता को केवल दो बेटियों पर 1.5 लाख रूपये तक के टैक्स छूट का दावा कर सकते थे, लेकिन तीसरी बेटी का फायदा नही मिलता था। और अब तीसरी बच्ची के लिए निवेश कर सकते हैं इस स्कीम के तहत आप काम से काम 250 रूपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक एक वित्त वर्ष में निवेश कर सकते हैं।

डिफॉल्ट अकाउंट पर नही बदलेगी ब्याज दर :-

इसके अलावा इस योजना मे एक साल में कम से कम 250 रूपये जमा करना जरूरी है, इस राशि के जमा नहीं जीने पर अकाउंट को डिफॉल्ट मान लिया जाता हैं लेकिन नए नियम के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता हैं तो मैच्योर होंने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से मिलता रहेगा पहले डिफॉल्ट खातों पर ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए लागू दर से ब्याज मिलता था।

समय से पहले अकाउंट बंद कर सकते हैं :-

यहाँ भी देखे :-

> Yotube से पैसे कैसे कमाए जानिए

> PUBG से पैसे कैसे कमाए? 2022 में जानकारी हिंदी में।

सुकन्या समृद्धि योजना में बता दे पहले इस योजना तहत बच्ची को मृत्यु हो जानें पर खाता बंद करने की अनुमति मिलती थी और खाते को पहले दो परिस्थियो में बंद किया जा सकता था अगर खाताधारक को जानलेवा बीमारी हो जाती हैं तो वह खाते से पैसे निकाल सकता है और अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद किया जा सकता है और वही माता पिता की मृत्यु हो जाने की स्थिति में भी आपको खाता बंद करने की सुविधा उपलब्ध मिलती है।

यह भी पढ़े :-

> Play Stor की ID कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।

Leave a Comment