दोस्तों तो स्वागत है हमारी Thinkhindi .In में आप सभी का आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Whatsapp का लास्ट सीन कैसे छुपाये और साथ ही साथ में आप Online होते हुए भी किसी को भी SMS कर सकते है और उसे पता भी नहीं चलेगा की Online है या नहीं तो आज इसी टोपिक पर बात करेंगे।
Whatsapp App दुनिया का SMS करने बाला सबसे बड़ा प्लेटफ्रॉम है आज के समय में Whatsapp App कोन नहीं इस्तमाल करता है इस समय में वच्चा भी इस App को इस्तमाल करता है Whatsapp के 5 Billion से भी अधिक Download है
व्हाट्सप्प ऐप्प का लास्ट सीन क्या है :-
Whatsapp का लास्ट सीन क्या है Whatsapp लास्ट सीन वह है जो हमारे यूजर को हर समय पर Update देता रहता है और नए नए फीचर्स भी लता रहता है Last Seen वो होता है जैसे की कोई व्यक्ति Whatsapp को चला रहा है और वह व्हाट्सप्प से बहार आ जाता है तो हम उसे देख सकते है की वह व्यक्ति कितने समय तक Whatsapp पर Online था उसे हम Last Seen कहते है।
आपका Whatsapp Number आपके दोस्त और घर के लोगो के पास होगा और आपके कुछ पर्स्नल लोग भी होते है तो वह लोग Last Seen को देख कर आसानी से पता कर सकते है की आप कब तक Whatsapp पर Online थे अब आपको अपना Last Seen छुपाने के लिए Whatsapp पर ही एक ऑप्शन मिल जायेगा उससे आप अपना लास्ट सीन छुपा सकते है।
Whatsapp का Last Seen कैसे छुपाये जानिए:-
Whasapp का लास्ट सीन छपने के लिए में आपको कुछ सेम्पल से स्टेप बता देते है जिससे आप आसानी से अपना लास्ट सीन छुपा सकते है चलिए हम आपको कुछ आसान से स्टोप बता देते है इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए तभी आपको समझमे आएगा नहीं तो आपको कुछ भी समझमे नहीं आएगा।
(1) सबसे पहले आपको अपना Whatsapp को ओपन करना है जैसे ही आप अपना Whatsapp को ओपन करते है तो आपको दये तरफ थिरि डॉट्स मिलेगी आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर लिक करते है तो आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेगे जैसे New Group, New Broadcast, Linked Devices, Starred Messager, Payments, Settings तो आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(2) जैसे ही आप Settings के ‘ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक Account का ऑप्शन देख जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
(3) Account के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो फिर Privacy का ऑप्शन देख जायेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(4) जैसे ही आप Privacy पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक और पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Last Seen का ऑप्शन देख जायेगा आपको Last Seen पर क्लिक करना है।
(5) जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने तीन ऑप्शन ओपन हो जायेगे पहला Everyone , My Contacts , Nibody
● पहला ऑप्शन Everyone का है अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका Last Seen कोई भी व्यक्ति देख सकता है।
● दूसरा ऑप्शन My Contacts का है अगर आप इस बाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका Last Seen जो है वो वही व्यक्ति देख सकता है जो आपके Contact List में होगा।
● तीसरा ऑप्शन Nobody का है और यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका Last Seen कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता चाहे वो आपके Contacts List में क्यू न हो।
यदि आप Nobody के ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका Last Seen कोई भी नहीं देख सकता तो दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा की Last Seen को Hide करना कितना आसान होता है आप कितना ही Whatsapp को इस्तमाल करो लेकिन आपका लास्ट सीन कोई भी नहीं देख सकता है।
एक बात में आपको बता देता हु जब आप Whatsapp पर आओगे तो आपके सभी Contacts को पता चल जायेगा की आप Online है यदि आप भी Contacts को Online भी नहीं देखना चाहते तो इसका भी हमारे पास एक तरीका है जिससे आप Whatsapp पर तो रहोगे लेकिन आप Online नहीं देखोगे।
तो चलिए हम आपको कुछ आसान से तरीके बता देते है जिससे आप आसानी से समझ सकते है इस्तमाल भी कर सकते है तो ज्यादा समय न लेते हुये शुरू करते है हमारे इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए।
इसे भी देखे >
> Instagram से पैसे कमाए [2022] के बेस्ट तरीके
> Free Fire से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में।
Whatsapp पर Online बिना देखे Chat करे :-
(1) जैसे की मेने आपको बताया था उसी प्रकार से आपको Whatsapp को ओपन करना है और थिरि डॉट्स पर क्लिक है।
(2) जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो फिर आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(3) जब आप Setting पर क्लिक करते है तो आपको एक ऑप्शन देख जायेगा Notfication का आपको उस पर क्लिक कर देना है।
(4) जैसे ही आप Notificating पर क्लिक करते है तो आपके सामने चार ऑप्शन आ जायेगे जो की No Popup , Only When Screen “On” , Only When Sceen “Off” और Always Show Popup के होंगे।
● सबसे पहला अगर आप इसका उपयोग नहीं करना चाहते तो आप No Popup को सेलेक्ट करे।
● दूसरा यदि आपका स्कीन चालू है तो ही आप Only When Screen “On” इसका उपयोंग करे और सेलेक्ट करे।
● तीसरा यदि आपका स्क्रीन On हो या Of हो यदि आपके यह दोनों है तो आप Only When Screen “Off” का उपयोग करे और सेलेक्ट करे।
● यदि आपकी स्क्रीन On हो या Off या हो दोनों समय आप इसका उपयोग करना चाहते है तो आप Always Show Popup इस बाले ऑप्शन हो सेलेक्ट कर सकते है।
अब हमने आपको सारे ऑप्शन बात दिए आप अपने ही हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है हमारे हिसाब से तो आप Always Show Popup को ही सेलेक्ट करे क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपकी Whatsapp पर SMS करेगा तो डारेक्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा और आप वही से reply दे सकते है आपको Whatsapp पर जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।
दोस्तो तो आपको समझमे आ ही गया होगा ही आप किस तरह से Whatsapp का Reply दे सकते है और आपके Contacts को भी Online नही देखेगे और आप कभी भी जा सकते है और बन्द भी कर सकते है न ही आपका Last Seen देखेगा न ही आप ऑनलाइन देखोगे यदि आप यह सब उपयोग नही करना चाहते है आपको Notification के ऑप्शन पर आ कर No Popup के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तो तो आपको यह पोस्ट समझमे आ ही गई होगी कि किस तरह से Whatsapp पर Last Seen कैसे Hide करे और अपने Contacts को Online भी नही देखेगे तो कितना आसानी है यह करना।
यहाँ भी पढ़े >
> Pm किसान योजना 2022 -Status Check Online
> मोबाइल नंबर का नाम,Location और Address कैसे निकले [2022] में।।
आखरी सब्द :-
दोस्तों तो उम्मीद है की आप सभी यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Whatsaap का लास्ट सीन कैसे छुपाये अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि आपको दोस्तों को भी इस जानकारी के बारे में पता चले।
और वो भी इस जानकारी का लाभ ले सके दोस्तों में आशा करता हु की आप सभी को यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमें कमेंट बॉक्स में बताये।
अगर आप हमसे इस जानकारी के रलेटिड कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे मिलते है अगली पोस्ट में (धन्यवाद)