दोस्तो तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Net Banking क्या है और इसे कैसे उपयोग करे साथ ही साथ मे हम इसके फयदे भी बतायेगे की इसके क्या क्या फयदे है आज की दुनिया मे Google और Internet बहुत ही आगे बढ़ गया है और इंटरनेट के बिना कोई भी कम नही होता है Internet के जरिये हम किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है और शॉफिंग कर सकते है साथ ही साथ हम किसी से भी जोड़ सकते है यह हमारे जीवन मे बहुत ही काम आता है इससे किसी भी प्रकार का लाभ ले सकते है।
आज के समय मे Bank ने Net Banking की भी सुविधा दे दी है जिससे हम घर बैठे बैंक का हिसाब किताब रख सकते है और लेन-देन भी कर सकते है इस
सुविधा को हम अपने मोबाइल में इंटरनेट के जरिये इस्तमाल कर सकते है दोस्तो तो आज हम आपको बतायेगे की Net Banking क्या है और इसके क्या फायदे है तो इससे रेलिटिड जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िये तभी आपको इस जानकारी का लाभ मिल सकता है नही तो आपको कुछ समझमे नही आएगा तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरु करते है।
Net Banking क्या है जानिए :-
Net Banking क्या है नेट बैंकिंग वह बैंकिंग है जिसे हम ऑनलाइन बैंकिंग कहते है और इसे हम इंटरनेट बैंकिंग भी कह सकते है नेट बैंकिंग के जरिये वित्तीय संस्थान के ग्राहकों को इस वेबसाइट के जरिये वित्तीय लेन-देन करने में आसानी होती है इंटरनेट आज के समय मे ताकनीकी संभव है।
इसकी मदत से हम अपनी राशि को जमा कर सकते है और निकल सकते है और पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है साथ ही साथ भुकतान भी कर सकते है नेट बैंकिंग उन लोगो के लिए बहुत ही लाभ दायक है जो अपने काम में बिजी रहते है और उने बैंक में जाने का टाइम नही मिलता है घर बैठे हम पूरा हिसाब किताब रख सकते है इसके जरिये हमे बैंक में लाइन में नही लगना पड़ता है इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में उपयोग कर सकते है नेट बैंकिंग बहुत ही सहायता है इसे हम Net Banking कहते है इंटरनेट के जरिये हम इसका उपयोग कर सकते है तो आपको पता चल ही गया होगा कि Net Banking क्या है।
Net Banking के क्या क्या फयदे है :-
दोस्तो तो अब हम बात करेंगे की नेट बैंकिंग के क्या क्या फायदे है इसके बहुत से फायदे होते है लेकिन हम आपको कुछ स्टेप बता देते है जैसे आप आसानी से समझ सकते है।
1) नेट बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये हमे बैंक में जाने की जरूरत नही होती है आप किसी भी प्रकार का हिसाब किताब रख सकते है और आपको पैसे डालने में और निकलने में लाइन में नही लगना पड़ेगा।
2) आप अपनी बैंक के पैसे यानी कि बैलेंस को नेट बैंकिंग के जरिये चेक कर सकते है और आप अपने Transactions को भी देख सकते है यह सुविधा आपको बैंक में नही मिलती है।
3) नेट बैंकिंग से हम किसी भी व्यक्ति को पैसे आसानी से भेज सकते है और दोस्तो को भी भेज सकते है जिससे आपका समय भी वचता है पैसे भी सेव रहते है।
4) Net Banking में हर प्रकार की सुविधा होती है जो आप बैंक में जा कर करवाते है वही सुविधा इसमे भी होती है जैसे कि आप बैंक में जा कर पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड अप्लाई करवाते है तो वह सुविधा इसमे भी है आप यह से भी कर सकते है।
5) नेट बैंकिंग के जरिये आप किसी भी प्रकार की शॉफिंग कर सकते है और आप इसके जरिये पेमेंट भी कर सकते है इससे आप किसी भी चीज का पेमेंट कर सकते है।
6) नेट बैंकिंग के जरिये हम किसी भी प्रकार के खाते भी खोल सकते है एक बात में आपको बता दु इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि इन खातों में हमे पैसे डिपाजिट करने के लिए बैंक में नही जाना पड़ता है इसमे यह सुविधा दी जाती है इसके जरिये आप खाते में पैसे डिपाजिट कर सकते है इसमे हर प्रकार की सुविधा दी जाती है।
इसे भी देखे :-
> घर बैठे Online ATM कैसे Apply करे ? 2022 में पूरी जानकारी।
Net Banking करते समय क्या क्या चीजे ध्यान में रखना चाहिए :-
1) नेट बैंकिंग का जो पासवर्ड है उसे आप बदलते रहे ताकि आपका बैंक एकाउंट हैक न हो।
2) Net Banking का इस्तमाल किसी के सामने न करे आप इसे अकेले में उपयोग करे।
3) नेट बैंकिंग का पासवर्ड सरल और यूनिक रखे जिससे आपको याद रहे और आपका बैंक एकाउंट सही सलामत रहे जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्क न आये।
4) इसका पासवर्ड किसी को न दे न ही किसी के साथ शेयर करे नही तो आपका Bank Account हैक हो सकता है।
5) अगर आपको Net Banking में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ जाती है तो आपको घबराने की कोई बात नही आप अपने बैंक के Bank ब्रांच से सहायता ले सकते है।
6) नेट बैंकिंग को आप Publis Places में उपयोग न करे इससे आपका Details leak हो सकता है।
Net Banking का उपयोग कैसे करें :-
दोस्तो तो आपको यह तो पता तो चल ही गया होगा कि नेट बैंकिंग से क्या क्या सुविधा मिलती है अब हम जानेगे की Net Banking का उपयोग कैसे करे इसके बारे में हम आपको बतायेगे
1) आपको सबसे पहले बैंक में जाना है आपका Bank में Account तो होगा ही फिर आपको Net Banking का उपयोग कर सकते है नेट बैंकिंग को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में चला सकते है।
2) अगर आप Net Banking का उपयोग अपने मोबाइल में करना चाहते है तो आपको इस ऍप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
3) जब आप इस ऍप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेते है तो अब बात आती है की ओपन करने की तो अब आपको इसे ओपन करना है।
4) जब आप इस ऍप्लिकेशन को ओपन कर लेते है तो अब आपको इसमें अपना Username और Paswors मागेगा तो आपको उसको सरलतापूर्वक भर देना है।
5) फिर आपको एक ऑप्शन देखेगा जो ऑनलाइन का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
6) जब आप इस पर क्लिक कर देते है तो अब आपका Net Bankimg ओपन हो जायेगा।
7) जब यह ओपन हो जायेगा सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेगे जैसे की में आपको बता देते है E-Deposit , Bill Payments . Top Up Recharge , My Account , Funde Transfer
8) My Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इस पर आप क्लिक करके अपना पैसे चेक कर सकते है और आप इससे यह भी पता भी कर सकते है की आपने किसको कितना पैसा भेजे है इसमें आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है।
9) Transfer बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इस बाले ऑप्शन पर क्लिक करने से आप किसी को भी पैसे भेज सकते है बस आपको उसका Account नंबर डालना है जिसका आप एकाउंट डालोगे उसको आप पैसे भेज सकते है।
10) Bill Payments इसके जरिये आप बैंकिंग से बिल पेमेंट कर सकते हो और आप इसके जरिये किसी भी चीज का पेमेंट कर सकते है।
दोस्तों तो आपको पता चल ही गया होगा की Net Baking क्या है और इसके क्या क्या फायदे है और नेट बैंकिंग को हम किस प्रकार से उपयोग कर सकते है तो इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है जिसे आप पढ़कर आसानी से समझ सकते है और इसका उपयोग भी कर सकते इस दुनिये में बहुत से लोग है जो इसका इस्तमाल कर रहे है इस ऍप्लिकेशन के जरिये आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं हैं आप घर बैठे अपनी बैंक का काम कर सकते है।
आखिरी सब्द :-
दोस्तों तो उम्मीद करता हु की आप सभी को हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Nat Banking क्या है और इसके क्या क्या फायदे है नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप बैंक का सारा काम कर सकते है यह बहुत ही काम लायक ऍप्लिकेशन है तो आपको यह जानकारी समझमे तो आ ही गई होगी इस जानकारी को हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताई है।
Net Banking क्या है यह जानकारी अच्छी लगी हो तो ऐसे ज्यादा सजदा शेयर करे ताकि सभी लोगो को यह जानकारी के बारे में पता चले और वो भी इसका उपयोग कर सके
यदि आप इस जानकारी के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कॉमेट बॉक्स में बता सकते है हम आपके सबलो के जबाब देने की पूरी कोशिस करेंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आपको पूरी जानकारी और सही जानकारी मिल सके और यह पोस्ट केसी लगी हमें कॉमेट में जरूर बताये तो आज के लिए इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में (धन्यवाद) जय हिन्द जय भारत।
Post Views: 65
1 thought on “Net Banking क्या है ? जानिए 2022 की पूरी जानकारी हिंदी में।”