E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का Thinkhindi.in में तो दोस्तों आज हम बात करेंगे E-Commerce क्या है ई-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो चलो जानते है यह वेबसाइट क्या है इससे क्या फायदे है तो हम आपको बहुत आसान से तरीके बताने बाला हु जिसे आप पढ़ कर बहुत ही असनी से समझ सकते है चलो ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है। 

दोस्तो आप ईं-कॉमर्स को Electonic Commerce और Internet भी कह सहते है और इसे हम हिंदी में यह भी कह सकते है एलेक्टोनिक कॉमर्स एवं इंटरनेट दोस्तो क्या आप E-Commerce को जानते है अगर आप नही जानते तो हम आपको बताएंगे यह क्या है इससे पैसे कैसे कमाये। 

ई-कॉमर्स एक ऐसा कंटेंट है जिस पर आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बेच या खरीद सकते है और आप इंटरनेट डेटा को भी आदान-प्रदान कर सकते है और इससे आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है इसके साथ साथ आप बहुत ही आसानी से शॉपिंग भी कर सकते है E-Commerce इसी प्रकार की सर्विस देती है और आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते है यह कम्पनी हमरे भारत देश सन 2007 में आ गई थी और यह फ्लिपकार्ट द्धारा हुई थी। 

और हम आपको एक बात बता दे की यह E-Commerce कम्पनी भारत में सबसे पहले आई थी फिर इसके बाद बहुत सारी कम्पनी आ गई थी जैसे की Amazon , Jobong ,Snapdeal और Flipkart फिर इन्होने आपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू कर दिया है और लोग इस कंपनियों के जरिये काफी सारा पैसे कमा रहे है चलो अब हम बात करेंगे की E-Commerce क्या है और इसके रिलेटिड चीजों की जानकारी बतायेग जिसे आप समझ सकते है। 

E-Commerce (ई-कॉमर्स) क्या है :-

दोस्तों अब हम बात करेंगे की ई-कॉमर्स क्या है तो या एक ऐसा कंटेट है यह एक व्यापर संचालन का माध्यम है यह खारीदने और बेचने में लोगो को सेवा दायक है इस के जरिये हम किसी भी प्रकार का सामान खरीद सकते है और हमारे लिए बहुत ही आसान है इसके जरिये हम शॉपिंग कर सकते है और डाटा भी आदान प्रदान कर सकते है
 
और आप इसके जरिये पैसे भी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज और आप टीवी भी रिचार्ज कर सकते है और आपका समय भी बचाता ई-कॉमर्स के जरिये आप किसी भी प्रकार की चीजों को खरीद सकते है और बेच भी सकते है इन सभी का काम करना या एसी प्रकार की सर्विस देने को ही E-Commerce कहते है। 

E-Commerce कपनी से पैसे कैसे कमाए जानिए :-

दोस्तों अब हम ई-कॉमर्स से पैसे कैसे कमाए तो हम इससे कई तरीको से पैसे कमा सकते है इससे पैसे कमाने के लिए हम आपको दो तरीके बतायेगे पहला ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट को बेच कर और दूसरा एफिलिएट मार्किटिंग से इन दो तरीको से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

(1) E-Commerce पर प्रोडक्ट को बेच कर :-

आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको E-Commrece पर आपको सेलर के रूप में इसको रजोस्टर करना होगा यह सब करने के लिए आपको बैंक अकाउंट, पेन कार्ड, और जीएसटी नंबर की जरुरत पड़ेगी और में आपको एक बात बता दू आपको जीएसटी नंबर के लिए आपसे कुछ डोकोमेंस पूछेगा जिसे आपको देना होगा और आपको यह वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ता है। 
 
और आप इस कंपनी की वेबसाइट खुद बना सकते है और आप दुसरो से भी बनवा सकते है और आपकी इस कंपनी पर पहले से ही वेबसाइट है और इस पर आप प्रोडक्ट को बेचते है तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है जैसे की E-Commerce वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है यह आप किसी अच्छे व्यापारी से संपर्क कर सकते है। 
 
यदि आप अपने प्रोडक्ट को या अपने क्षेत्र के प्रोडक्ट को बेचते है तो आपको अधिक मुनाफा होगा जिससे आप काफी सारा पैसा कमा सकते है और एक बात और  आपको आपने प्रोडक्ट की फोटो कुछ इस प्रकार से रखना है जो लोगो को पसंद आये और उने अच्छा लगे और आप जितनी अच्छी फोटो रखते है लोगो को उतना अच्छा लगता है और वो प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको इससे पैसा मिलता है। 

(2) Affiliate Marteting से पैसे कैसे कमाए :-

अब हम बात करेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों अब हम बातएंगे की E-Commmerce  वेबसाइट पर Affiliate Marketing  से पैसे कैसे कमाए तो हम आपको कुछ आसन से तरिके बताउगे जिसे आप आसानी से समझ सकते है और आपको इन स्टेप को  बिलकुल मिस नहीं करना नहीं तो आपको कुछ समझमे नहीं आएगा चलो शुरू करते है। 
 
दोस्तों आपको E-Commerce  कंपनी पर एक एफिलिएट मर्केटिंग का अकॉउंट बनाना पड़ेगा और यह Account बनाना इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे है और में आपको एक बात बता दू Affiliate Marketing के लिए Amazon सबसे अच्छी वेबसाइट है और आप इससे भी पैसा कमा सकते है और आप इससे शुरुआत करके किसी भी वेबसाइट से जोड़ कर पैसे कमा सकते है। 
 
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इसके अकाउंट पर जाना है और प्रोडक्ट सर्च करना है फिर आपके सामने प्रोडक्ट की लिस्ट खुल जाएगी उसमे से आपको अपनी लिंक Copy कर लेना है फिर आपको उस लिंक को Whatsapp, Youtube , Facebook , Instagram ऐसी बहुत सी चीजे है जिस पर आप अपनी लिंक को शेयर कर सकते है अगर आप इन सब पर शेयर करते है तो लोग आपकी लिंक पर से सामान या प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको इसमें कमीशन मिलती है जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

E-Commerce से क्या क्या लाभ है जानिए :- 

दोस्तों तो अब हम जानेग की ई-कॉमर्स से क्या लाभ है तो आप इन स्टेप को ध्यान से पढ़े तभी आपको समझमे आएगा निचे आपके लिए कुछ लिखा है। 
 
(1) दोस्तों आप E-Commerce के जरिये आप अपनी पसंद के सामान की जानकारी ले सकते है और इसे आप निरन्तरपूर्वक खरीद भी सकते है यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। 
 
(2) और में आपको एक बात बता दू यह इस प्रकार से नहीं है जैसे के गांव या सहर की दुकानों या मोलो जैसा नहीं है जो जब चाहे बंद हो जाये और जब चाहे चालू हो जाये इसका समय ऐसा नहीं है यह 24 घंटे उपलब्ध है इस पर आप किसी भी समय शॉपिंग कर सकते है। 
 
(3) दोस्तों आप E-Commerce  के जरिये आप अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना सकते है और आप इस पर बिक्रेता है तो आपको इस पर नया ग्राहको को ढूढ़ने की अबसाक्ता नहीं है।  
 
(4) यह स्टेप आपके लिए बहुत खास है अगर आप ई-कॉमर्स पर 1 रुपया भी खर्च नहीं करोगे फिर भी आप इस पर ऑनलाइन दुकान खोल सकते है। 
 
(5) अगर आप बहार जा कर शॉपिंग करने जाते है तो आपका काफी समय ख़राब हो जाता है और आप सोचते है की हमारा समय ख़राब न हो तो आप इस पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है पर अपनी मन पसंद के सामान को भी खरीद सकते है जिससे आपका समय बच जाता है। 
 
(6) और जो आपका Online स्टोर आपके व्यापर पुरानी शॉफिंग के आधार पर यह प्रोडेक्ट आपकी सिफारिश करता है और यह आपकी पसंद या न पसंद के हिशब से प्रोडेक्ट का काम करती है। 
 
(7) ई-कॉमर्स का सबसे अच्छा लाभ इंटरनेट के ही माध्यम से ही होता है और इसे खरीद और लेन-देन प्रदान करने की क्षमता करता है और यह तात्कालिक सत्यापन है और साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड का भी सत्यापन है। 
 
(8) E-Commerce की सहायता से आप बहुत ही आसानी से स्पेसिफिक प्रोडेक्ट की रिसर्च कर सकते है और इसके साथ साथ काम कीमत पर भी प्रोडेक्ट खरीदने का मौका मिल सकता है।
 
(9) ई-कॉमर्स उपभोक्ता को सबसे अच्छे और पसंदीदार प्रोडेक्ट देखने को मिलता है और वो भी फ्री में। 
 
(10) इसमें नेशनल और इंटरनेशनल यह दोनों मार्केट में बिजनेस की एक्टिविटीज और डिमांड को बढ़ाता है। 
 
दोस्तों तो हमने आपको ऊपर बताया E-Commerce  क्या है और इसके लाभ क्या है हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है जिसे पढ़ कर आसानी से समझ सकते है 

E-Commerce पर ऑनलाइन बिक्री कैसे करे जानिए :-

दोस्तों अब हम बात करेंगे की ई-कॉमर्स पर ऑनलाइन बिक्री कैसे करेंगे तो हम आपको बहुत अच्छे और आसान से तरीके बता देते है जिसे आप आसानी से समझ सकते है और इसका उपयोग भी कर सकते है। 
 
(1) तो दोस्तों आपको सबसे पहले यह  निश्चत करना है की आप क्या सेल करना चाहते है। 
 
(2) फिर आप उस सामान को सेल में ख़रीदे जिससे आपकी बजह से उत्पादन की कीमत काम हो जाये। 
 
(3) और में आपको एक बात बता दे की अगर आप उत्पादन की मांग के आधार पर लोग मे काम कीमत से अधिक कीमत में जा सकती है हमारा मतलब यह है की आप इस सामान को लाखो करोडो में बिक्री कर सकते है। 
 
(4) अगर आपका अपना ही व्यपार हो या अपना सामान हो तो आप उसे ऑनलाइन बेच कर काफी सारा पैसे कमा सकते है। 
 
(5) यह स्टेप आपके लिए बहुत ही खास है आप अपने उत्पादन को बेचने के लिए आपके पास वेबसाइट हो या न हो फिर भी आप अपना सामान को फ्लिपकार्ड, अमेज़न , ई-कॉमर्स ,और मार्केटिंग वेबसाइट के जरिये बेच सकते है। 
 
(6) अगर आप सामान बेचते है तो आपका प्रमेंट कम से कम पांच या सात दिन में आ जाता है और आप अपनी इस पर वेबसाइट भी बना सकते है और ऑनलाइन बिक्री भी कर सकते है। 
 
(7) और जितने ज्यादा ऑडर्स आते है उसी तरह से उस कम्पनी की लॉजिस्टिक के कर्मचारी आपके सामान के  बिक्री के लिए ले जायेगे। 
 
(8) और आप अपने प्रोडेक्ट को पूरा तैयार रखे फिर आप उसकी बिक्री की कीमत निकाल सकते है।  

E-Commerce पर बिजनेस शुरू करे जानिए :-

दोस्तों अब हम जानेगे की E-Commerce क्या है और ई-कॉमर्स पर बिजनेस कैसे कर सकते है जानिए अगर आप भारत में खुद अपना E-Commerce पर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए उद्धमी को इस बात का फैसला करना होगा की मार्केटप्लेस स्थापित करना चाहते है या फिर पहले से ही मार्केट के साथ ही जुड़ कर बिजनेस करना चाहता है अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए दो ऑप्सन है पहला उधमी ई-कॉमर्स वेबसाइट से व्यापर करके और दूसरा मार्केटप्लेस उत्पाद को बेच कर बिजनेस कर सकते है। 

ई-कॉमर्स को रजिस्टर करे :-

अगर आप ऑनलाइन स्टोर बिजनेस करना चाहते है तो आपको कुछ नियमो और व्यापर को रजिस्टर करना होगा और उद्धमी चाहे तो अपने व्यापर को पार्टनरशिप में भी प्रोडेक्ट को कंपनी से भी रजिस्टर कर सकती है और अपने व्यापारों की वैधानिक रूप देने के लिए आप अपने नियम के अनुसार जीएसटी की भी आवश्यकता पड़ेगी।  

Online डोमेन का नाम कैसे करे जानिए :-

उद्धमी ने बिजनेस को अपने वैधानिक स्वरूप को प्रदान कर लिए है और साथ ही साथ अपने बिजनेस को अपने बैंक खता से जीएसटी रजिस्टर प्रक्रियाए कर ली है और आपको अपना Online बिजनेस के लिए आपको अपना मिलता जुलता डोमेन नाम बुक करना होगा और आपको अपना नाम बनाने के लिए अपने डोमेन नाम की जरूरत पड़ती है क्योकि यह डोमेन आपकी और आपके बिजनेस की पहचान बनता है। 

E-Commerce वेबसाइट कैसे बनाते है जानिए :-

आप अपने ऑनलाइन स्टोर के डोमेन का चुनाव करने के लिए आपको ई-कॉमर्स बिकनेस करने बाले उद्धमी को E-Commerce वाली वेबसाइट को स्थापना करनी होगी फिर आप इसके लिए किसी भी वेबसाइट को डेवलपर की मदत लेनी होगी या आप किसी और कंपनी से कॉन्टेक्ट करना होगा जो कंपनी ऑनलाइन स्टोर करती होगी यदि उसने खुद की कस्टम स्टोर को स्थापित करना चाहता है तो फिर किसी भी बेब डेवलपर से कॉन्टेक्ट करके अपना काम कर सकती है। 

पेमेंट के लिए केटवे :-

अगर आप खुद का ही E-Commerce शुरू कर रहे है और आप विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ लिए है और उने पेर्मेंट देने के लिए आपको केवटे की जरुरत पड़ती है मतलव यह है की जैसे की अगर आप ऑनलाइन स्टोर को स्थापित करने बाले लोगो का भुक्तान करने के लिए जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बेंकिग के द्धारा करते है उसी प्रकार इसमें पेमेंट करने के लिए पेमेंट केवटे की आवशकता पड़ती है। 

विक्रेताओं रजिस्टर करें :-

अगर आप ऑनलाइन काम कर रहे है या आप उद्धमी स्टोर का भी काम करते है तो आपको अपने आस पास के लोगो या क्रेता और विक्रेता के साथ जुड़ना होगा अगर आपके साथ कोई भी क्रेता और विक्रेता नहीं जुड़ते तो आप अपनी कोई भी बस्तु को भेज नही सकते।

Online इंटरनेट पर उपभोक्ता से पहचान बनाना बहुत ही जरुरी है :-

दोस्तों तो आपको उपभोक्ता के साथ पहचान बनाना बहुत ही जरुरी है क्योकि आप ई-कॉमर्स पर बिजनेस शुरू करके प्रक्रियाए पूरी कर ली है तो फिर आपको उपभोक्ता तक पहचान बनाने के लिए आर्थिक प्रयास करना चाहिए और आप साथ ही साथ एफिलिएट मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते है क्योकि इससे अधिक लोगो पैसा कमते है और यह अपने स्टोर को प्रमोट करते है लोगो को भी कमाई और आपकी भी कमाई हो सकती है और आप इसके जरिये अधिक पैसा कमा सकते है। 

ई-कॉमर्स से क्या क्या हानि है :-

दोस्तों अब हम बात करेंगे की E-Commerce पर क्या क्या हानि होती है तो हम आपको इस स्टेप बाई स्टेप बता देते है इसे ध्यान से पढ़े। 
 
(1) अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो आपको डिजिटल होना बहुत ही जरुरी है क्योकि अगर आपको लेपटॉप या इंटरनेट या नेटबैंकिंग का ज्ञान नहीं है तो फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना आपको मुश्किल होगा। 
 
(2) अगर आप स्टोर से सामान खरीदते है तो हमारी समस्या का सभिधान आसानी से हो जाता है लेकिन अगर आप ई-कॉमर्स से शॉपिंग करते है तो आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है। 
 
(3) दोस्तों अगर आप बहार शॉपिंग करने जाते है तो आप स्वम उस सामान को देख सकते है और आप उस सामान को इस्तमाल भी कर सकते है लेकिन यह सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग में नहीं दी जाती है। 
 
(4) एक बात और ई-कॉमर्स पर Online शॉपिंग में कई प्रकार की धोखाधड़ी होती है क्योकि इस पर धोखाधड़ी करना बहुत ही आसान होता है फिर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। 
 
(5) और लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पहले से ही पैसे जमा कर देते है और उन सामान का आने का इतजार करते है और आप स्टोर पर पैसा जमा कर के तुरंत अपना सामान ले आएंगे। 
 
तो दोस्तों हमने आपको बताया है की ऑनलाइन शॉपिंग में क्या क्या हानि होती है मुझे लगता है की यह स्टेप आपको आसानी से समझमे आ गया होगा। 

(Conclusion):-

दोस्तो उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल आप सभी को बहुत पसंद आया होगा इसमे हमने आपको बताया है कि E-Commerce क्या है और ईं-कॉमर्स पर आप अपना बिजनेस शुरू कैसे कर सकते है।
 
और हम आपके लिए एसी बहुत सारी पोस्ट लाते रहेंगे जिसमे आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है 
 
दोस्तो तो यह पोस्ट कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कॉमेंट में जरू बताये अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत हो या कुछ समझमे नही आया या आप हमसे कुछ पूछना चहते है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है
 
हम आपके सवालों का जबाव देने के लिए हम पूरी कोशिस करेगे तो चलो आज के लिए इतना ही चलो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत (धन्यवाद)

3 thoughts on “E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?”

Leave a Comment