Koo ऐप : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आज हम बताने वाले है Koo ऐप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, आज के इस आर्टिकल में ऐसी 3 आसान टिप्स बता रहे जिसमें आप इस एप के माध्यम से आसानी से अर्निग कर सकते है।
और आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो आज का यह आर्टिकल आप सब के लिए बहुत ही खास होने वाला है। अगर आप भी Koo ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो। इस पोस्ट को विस्तार से पढ़िए और इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
Koo ऐप क्या है ?
Koo ऐप एक सोशल मिडिया प्लेट फॉर्म है, जहाँ आप किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियो, रील शेयर कर के अच्छी खासी अर्निग कर के पैसे कमा सकते है। इनसे यूजर अपनी पोस्ट को शेयर करने के लिए 400 केरेक्टर्स तक का यूज कर सकता है। Koo ऐप सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जिसका 14 नबम्बर 2019 को लांच किया गया था। इस एप के जरिये प्रोडेक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
और इसमें फोटो, वीडियो, को 1 मिनिट तक शेयर कर सकते है, इस एप का यूज 10 भाषाओं में किया जा सकता है। जैसे, हिंदी, तेलगु, गुजरती, मालवी, पंजाबी, मलयलम आदि भाषाओं का प्रयोग कर सकते है।
अगर आप भी इस Koo ऐप का उपयोग करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल के लिए ध्यान से पढ़िए और इस एप से जुडी सम्पूर्ण जानकारी पाए और ऑनलाइन पैसे कमाए।
Koo ऐप के 3 बेस्ट तरीके ?
1. अपना प्रोडक्ट बेचकर –
यदि आपका कोई प्रोडेक्ट – से जुड़ा कोई व्यवसाय है तो आप Koo ऐप के जरिये अपना प्रोडेक्ट लोगो को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा के इस एप से बहुत मुनफा पा सकते है। बिजनैस के रूप में आप प्रोडक्ट को बेचकर अपना बिजनस बड़ा कर के विस्तार का बना सकते है।
इसके लिए आपको अपना स्वयं का ऑनलाइन स्टोर खोलना होगा या कोई ऑनलाइन, कोई दुकार खोल के अपने प्रोडेक्ट बेच सकते है। लेकिन यह जरूर करें की जिस प्रकार के आप प्रोडेक्ट को बेच रहे है। उससे ही संबधित अपना अकॉउंट बनाए ताकि आप अपने ऑडियंस से जुड़े रह कर अधिक मुनाफा उठा सके।
जरूर पढ़े –
- आप अपने प्रोडेक्ट को कई ऐसे साईट है जिसके जरिये बेच सकते है
2. रेफर करें ?
सोशल मिडिया पर ऐसे बहुत से तरीके है जिसमे आप रेफर एंड अनिग करने वाली वेबसाइट और एप मिल जाते है Koo ऐप की सहायता से रेफर करगे पैसा कमाए जा सकते है। यह एक ऐसा आसान बेस्ट तरीका हैं जिसमे दोनों ऑडियंस को लाभ मिल सकता है।
इन्हे भी पढ़े –
- सबसे पहले आपको इंटरनेट पर रेफर करने वाली इसकी वेबसाइट को ढूढ़ने होगी।
- फिर उसके कुछ रेफर करने वाले प्लेटफॉर्म की गडलाइन्स होगी, जिसको आपको ध्यान से पड़ना और समझना होगा।
- इसके बाद आपको रेफर लिंक को कॉपी कर के Koo ऐप में शेयर करना होगा।
- इस प्रकार रेफर लिंक को शेयर कर के यूजर के हिसाब से आपको आपका कमीसन मिल जायगा।
- इस प्रकार आप रेफर कर के पैसे कमा सकते है।
नोट –
- आप पटीएम, MPL, फोनपे, मीशो, आदि प्लेटफॉर्म पर रेफर कर के फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
- सभी प्लेटफॉर्म के रेफेरल कमिसन अलग – अलग होते हैं।
3. ऑनलाइन कोर्स बेचें ?
आज के समय में लोग अपनी जरुततों के हिसाब से ऑनलाइन कोर्स खरीदते है और बेचते है। आज के समय का समय डिजिटल की दुनिया चल रही आज कल ऑनलाइन ही हर काम हो रहे है। इसी तहत आप ऑनलाइन के तहत पैसे भी कमा सकते है, यदि आप Koo ऐप पर कोई जानकारी साझा कर ते तो उससे संबधित कोर्स बना कर ऑनलाइन Koo ऐप अकॉउंट के अंतगर्त प्रोमोरट कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए स्टेप्स-
- सबसे पहले आप अपना कोस बनाये।
- जब आपका कोर्स बन के तैयार हो जाये तो, उसे अपने अकॉउंट से प्रमोट करें।
- अब जो भी यूजर प्रोडेक्ट खरीदना चाहते है बे आपसे सम्पर्क करेंगे।
- इसके बाद आप उसकी लोकेशन एड्रेस पता कर के डिलवरी करा सकते है।
- इस प्रकार आप इस एप से पैसे कमा सकते है।
इन्हें भी पढ़िए –
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानिए 5 बेस्ट तरीके ?
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Koo ऐप के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद
Koo ऐप से अक्सर पूछे जाने वाले (FAQs)
उत्तर – हा बिलकुल कोई भी इस एप को यूज कर सकता है।
उत्तर – Koo ऐप एप भारतीय मोबाईल है।
उत्तर – Koo ऐप 14 नबम्बर 2019 को लांच हुआ था।