Phone Pe से पैसे कैसे कमाए ? [2022] पूरी जानकारी हिंदी में।

दोस्तो तो आज हम बात करेंगे Phone Pe से पैसे कैसे कमाये क्या आप भी पैसे कमाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे ताकि आप Phone Pe से आसानी से पैसे काम सकते हो Phone Pe से पैसे कैसे कमाए इससे पैसा कमाना बहुत ही आसान होता है और Phone Pe से आप किसी को भी पैसे आदान प्रदान कर सकते है और आप किसी भी दुकान पर से सामान लेते है तो आप Pahone Pe के जरिये पेमेंट भी कर सकते है।

Phone Pe को तो आप जानते ही होंगे इस दुनिया मे बहुत से लोग है जो Phone Pe का उपयोग करते है वर्तमान समय मे Phone Pe बहुत ही पॉपुलर बन गया है इसका इस्तमाल वच्चा वच्चा कार रहा है इसकी खास बात यह है कि आप किसी भी चीज का Online पेमेंट कर सकते है और साथ ही साथ आप इससे पैसे भी कम सकते है Phone Pe से पैसे कैसे कमाये तो इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देते है तो आप इसे ध्यान से पढ़िए ज्यादा समय न लेते हुये शुरू करते है।

शुरू करने से पहले आपको Phone Pe क्या है इसके बारे में पता होना चाहिए।

Phone Pe क्या है :-

Phone Pe क्या है फ़ोन पे एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने बाली कंपनी है इससे आप किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते है फ़ोन पे जो है वो एक Google Pay जैसी ही एक Application है जिससे आप अपना Mobile recharge,money transfer,bill payment यह सब काम Phome Pe के द्धारा कर सकते हो और आप घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते हो और रिसीव भी कर सकते हो।

इस Application से अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करते हो या मोबाइल रिचार्ज या किसी चीज का पेमेंट करते हो तो आपको इसके द्धारा कैशबैक मिलता है जिससे आपको पैसे मिल जाता है अगर आपको कोई Phone Pe पैसे करता है तो आपके सीधे Bank Accoint में आ जाते है और अगर आप किसी को पैसे भेजते है तो आपके बैंक एकाउंट में से काट जाते है।

           .Phone Pe किसने बनाया है

Phone Pe का मुख्यालय बेंगलोर में है इसकी शुरुआत 2015 से की गई थी इसको समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने  बनाया था और इसको लॉन्च 2016 में किया गया था और UPI का उपयोग करके पैसे आदान-प्रदान करने की सुविधा भी दी गई है और साथ ही साथ इस App को 11 भाषाओ में उपलबध किया गया है।

यहाँ भी देखे :-   

> Paytm First गेम से पैसे कैसे कमाये ? 2022 में पूरी जानकारी

> Google Pay क्या है और इसका उपयोग कैसे करें जानिए 2022 में ?

Phone Pe को Install कैसे करे और Account कैसे बमाये :-

दोस्तो तो Phone Pe को Install कैसे करे तो इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है फोन पे को Download काने के लिए हम आपको कुछ स्टेप बात देते है जिससे आप आसानी से फ़ोन पे को डाउनलोड कर सकते है नीचे कुछ स्टेप लिखे है इने फॉलो करें।

              . Phone Pe Install कैसे करे 

सबसे पहले आपको मोबाइल में जाना है फिर आपको Play Stor को ओपन करना है।

Play Stor को ओपन करने के बाद आपको सर्च बाले आइकन पर क्लिक करना है।

सर्च बाले आइकन पर जा कर सर्च करना है Phone Pe और सर्च बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप सर्च बाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने Phone Pe App की Application आ जायेगी तो आपको एक ऑप्शन देखेगा जो Install का होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका Phone Pe थोड़ी देर बाद Download हो जाएगा।

तो आप Phone Pe को इस तरह से Install कर सकते हो।

   . Phone Pe Account कैसे बनाये

Phone Pe का इस्तमाल करने के लिए और कैशबैक प्रप्त करने के लिए आपको अपना Phome Pe Account बनाना बहुत ही जरूरी होता है फोन पे एकाउंट कैसे बनाते है अगर आपको पता नही है तो हम आपको कुछ आसान से स्टेप बात देते है जिससे आपको अपने फोन पे का अकाउंट बना सकते है तो इन स्टेप को फॉलो करें।

. आपका Phone Pe Install होने के बाद आपको फ़ोन पे को ओपन करना है और Register New पर क्लिक कर देना है।

. Register New पर क्लिक करने के बाद फिर आपको अपना Mobile Number डालना है और आपको बही मोबाइल Number डालना है जो आपके Bank Account में लिंक हो।

. Mobile नंबर भरने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा तो आपको OTP बाले ऑप्शन पर क्लिक करके OTP भर देना है।

. जब आप ओटीपी भर देते हो तो आपके नंबर पर एक SMS आएगा जो आपका मोबाइल नंबर Verifg हो गया है।

. Verify होने के बाद आपको अपना नाम और 4 अंको का Pin डालना होता है तो आपको 4 अंको का पिन डाल देना है जिससे आपका Phone Pe ओपन होगा।

Phonpe से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की अवसक्ता पड़ती है:-

यदि आप फोन पे से पैसे कामना चाहते है तो आपको कुछ ऐसी चीजों की अवसक्ता पड़ेगी जिसके जरिये आप Phone Pe से पैसे भी कमा सकते है और इसका इस्तमाल भी कर सकते है तो इसका उपयोग करने के लिए आपके पास एक Bank Account होना चाहिए और Bank Account से आपका मोबाइल नंबर Registered होना चाहिए इसके बाद आपको उसी बैंक का ATM Credit Card होना चाहिए अगर आपके पास यह सब चीजे है तो आप बहुत आसानी से PhonePe  का उपयोग कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए इन ही तरीको से पैसे कमा सकते है।

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए जानिए :-

दोस्तों तो Phone Pe से पैसे कैसे कमाए Phpne Pe से पैसे कामना बहुत आसान होता है तो हम आपको बहुत आसान सा तरीका बताने बाले है इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए।

आप किसी की भी UPI ID पर 200 रुपए से ज्यादा पैसे भेजते हो तो आपको कैशबैक मिलेगा आप 10 रुपए भेज कर 1000 हजार रुपए तक का भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है Phone Pe से इससे अच्छा मौका नहीं है पैसे कमाने का आप Refer Code से पैसे कमा सकते हो इससे आपको अपने दोस्तों को Phone Pe शेयर करना होता है अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्धारा भेजे हुए फोनपे को Download करता है तो आपको कैशबैक मिलेगा जिससे आप पैसा कमा सकते है।

दोस्तों अगर आप Phone Pe App का उपयोग करते हो तो आप घर बेटे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है Phone Pe Google का ही एक Tez App जैसा है हो Phone Pe जैसा ही काम करता है अगर आप इसका उपयोग करते हो तो पैसे कमाने के साथ साथ कई प्रकार की सुविधाओ का लाभ ले सकते है।

Phone Pe App का मुख्य काम होता है लेन-देन करना होता है और एक जगह से दूसरे जगह पैसे ट्रांसफर करना होता है और Mobile Recharge , Gas Bill Pay ,TV Recharge , Electricity Bill ,यह सब करने पर आप इसके द्धार कैशबैक मिलता है।

Chsh Back से पैसे कमाए :-

Cash Back से भी आप पैसे कमा सकते है Phone Pe App में यह Offers चलते रहते है और यह ऑफर्स आपको Section में ही मिलेगा आप इस पर कॅश बैक का उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

Invite से पैसे कमाए :-

Invite से भी आप बहुत ही असनी से पैसे कमा सकते हो बस आपको अपने दोस्तों को Phone Pe में Join करना है और आप 100 रूपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हो यदि आप 100 लोगो से अपनी Invite लिंक से Join करवाते हो तो आप इससे बहुत सारा पैसा जित सकते हो।

अगर आप किसी को Invite Link भेजना चाहते है तो आपको App के Menu पर आना है और Profile पर क्लिक करना है फिर आपको Referral पर क्लिक करना है।

फिर आप लोगो को Invite कर सकते हो और आपके द्धारा भेजी हुई लिंक से को व्यक्ति Join होता है तो आपको उसके द्धारा कैशबैक मिलेगा।

Phone Pe App का रेफ़रल कोड शेयर कैसे करे :-

Phone Pe App का रेफ़रल कोड को शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको Phone Pe App के डेशबोर्ड पर जाना है और रेफर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको इसके बाद Invite ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Phone Pe की रेफरल Link को कॉपी कर लेना है।

कॉपी करने के बाद आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना है और आप जितना ज्यादा शेयर करते हो तो आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

जो भी आपका कैशबैक प्राप्त होगा वो आपके Phone Pe Account में ही आ जायेगा।

.  एक बात भी ध्यान में रखे आपको रेफरल इनाम तभी मिलेगी जब आपका दोस्त Phone Pe पर अपना पूरा मनी ट्रांसफर ट्रांजेक्शन पूरा करेगा तभी आपको पैसा मिलेगा।

यहाँ भी देखे :-

> Bank Account कैसे खोले ? 2022 की पूरी जानकारी हिंदी में।

> Net Banking क्या है ? जानिए 2022 की पूरी जानकारी हिंदी में।

आखिरी सब्द ;-

यदि आप Online Payment करना चाहते है तो इसके लिए Phone Pe App बहुत ही पॉपुलर App है इससे आप किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते और साथ ही साथ लेन-देन भी कर सकते है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इससे घर बैठे पैसे भी कम सकते है।

उम्मीद करता हु की आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है कि Phone Pe से पैसे कैसे कमाए यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है।

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट में आपको कुछ समझने दिक्कत हो रही है या इसमे आपको कुछ जानकारी नही मिल रही है तो आप हमें कॉमेट में बता सकते है हम आपके सबलो का जबाव देने की पूरी कोशिश करेंगे (धन्यवाद)

Leave a Comment