Pm किसान योजना 2024 Status Check Online

Pm किसान योजना की 11 वी किस्त का इंतजार करते हुऐ किसानो को इस से 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को आखिरी तारीख को ये किस्त मिलेगी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 31 मई को शिमला में pm किसान सम्मान निधि को 11 वी किस्त जारी करने का फैसला किया था।

Pm किसान योजना के बारे मे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों द्धारा संचालित सीमेंत किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए हमारी केंद्र सरकार ने pm किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी जिससे छोटे–सीमेंत किसानों को साहुकार से छुटकारा मिल सकता है।

Pm किसान सम्मान निधि योजना e- kyc

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र सरकार समय – समय पर आपनाई गई योजनाएं को केंद्र सरकार की ऐसी ही योजना को pm किसान सम्मान निधि कहते हैं जिसमे किसानों के खातों में साल में 6000 रूपये ट्रांसफर कर दिया जाते हैं प्रत्यक किसानों को 2000 रुपए की 3 किस्तों के रूप में 4-4 महनी के रूप में दिए जाते हैं।

E-kyc को करवाए

Pm सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हो तो e-kyc अनिवार्य कर दी है जो भी किसान सम्मान निधि की 11 वी किस्त जारी किए गए हैं इस किस्त को 31 मई से पहले e-kyc करवाना होगा इसका लाभ तभी मिल सकता है।

कैसे चैक करें लाभार्थियों की लिस्ट

Pm किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट या सूची देखने के लिऐ pm किसान पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) इस साईट पर जाना होगा और इस कॉलम में बने लाभार्थी सूची के बटन को क्लिक करना होगा इस के बाद सारी सूची को स्टेटस के बाद जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज हो जाएंगी ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें इस के बाद किसानों की डिटेल आ जायेगी।

गलत जानकारी देने पर रिकवर होगा पैसा

इस योजना के तहत रजिस्टर्ड होने के समय ध्यान रखना जरूरी है की लोग पात्रता की शर्ते पूरी तरह करते हैं वही व्यक्ति इस आवेदन के लिए कोई व्यक्ति पात्रता की शर्ते नहीं करता है अगर कोई व्यक्ति गलत जानकारी देकर पैसा प्राप्त करता है तो उसको जितनी राशि मिलती है सारी रिकवर की जाएगी और इस पर कानून करवाई के प्रावधान होगी।

Leave a Comment