Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में।

नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग होता क्या है तो दोस्तों आज की इस दुनिया में लोग घर बैठे ब्लॉग से लाखो रूपये कमा रहे है और लोग कहा से कहा पहुंच गए आज के समय में लोग इंटरनेट के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा रहे है तो क्या आप भी पैसे कामना चाहते है तो आप भी इंटरनेट के जरिये पैसे कमा सकते है पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगर है जिससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है आज के समय में ज्यादा तय लोग घर बैठ कर Blogging करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे है अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक Website की जरुरत पढ़ेगी।

इसके बाद आपको ब्लॉग बनाना होता है आपको Blog बनाने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ेगी और कोडिंग के लिए आपको Wordperss का इस्तमाल करना पढ़ेगा यह सब करने के लिए हम आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में बतायेगे जैसे आप बहुत ही आसानी से समझ सकते है तो आप इस लेख को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िए तभी आपको समझमे आएगा तो चलो ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते।

Wordperss बहुत ही अच्छा कंटेंट है यह Website और Blog बनाने के लिए या कोडिंग की जरूरत है तो आप वर्डपेर्स का उपयोग कर सकते है और आप वर्डपेर्स के जरिये आप वेबसाइट भी बना सकते है तो क्या आप जानते है की कोडिंग होता क्या है अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते है की कोडिंग होता क्या है इसे ध्यान से पढ़िए।

Koding क्या है :-

तो दोस्तो आपने कोडिंग के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आप हमेसाा सोंचते होंगे कि यह कोडिंग होती क्या है तो हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे माना कि अगर आप कंप्यूटर पर Hay कहते है तो यह आपकी language है इसे कंप्यूटर नही समझ सकता कंप्यूटर सिर्फ नंबरों की भाषा समझता है जैसे कि 1, 0 की भाषा समझता है अब सबसे बड़ी परेशानी यह कि एक और 0 की करोड़ो कॉम्पिटिशन कोन करेगा इससे निपटने के लिए कंप्यूटर की कई लैंग्वेज बनाई गई है मिशाल के दौर पर CC++पिथों यदि इसी कोडिंग को सिखकर App और Website बनाई जाती है।
कोडिंग के इस नियमो को सिंटेक्स कहते है और आप भी कोडिंग सिख सकते है लेकिन आप भी सोचोगे की कोडिंग सिकनी कहा है चलो यह भी हम बता देते है अगर आप कोडिंग सीखना चाहते है तो हम आपको एक वेबसाइट बात रहे है जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से कोसिंग सिख सकते है तो उस वेबसाइट का नाम है Cod. orp इस Website से कोई भी आसानी से कोडिंग सिख सकते है और इस वेबसाइट से कोसिंग सिख कर App भी बना सकते है।
तो आपको कोडिंग समझमे आ गया होगा कि किडिंग क्या होती है और अब हम बात करेंगे की Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये।

Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये (Wordperss Blog Kese Banaye In Hindi):-

चलिए अब हम जानेगे की Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये इसे बनाने के लिए किन किन चीजों की हरूर होती है आपको इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इन के बिना आप कोई भी वेबसाइट नही बना सकते है चलिए हम आपको बताते है क्या क्या जरूरी है।

(1) Wordperss और Hosting:-

यह होना बहुत ही जरूरी होती है अगर यह नही होगी तो वेबसाइट नही बन सकती।

(2) Domain Name:-

डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे कि
Youtube. com यह Google. Com
Wordpetss ब्लॉग कैसे बनाये यह बनाने के लिए इन सब चीजों की जरूरत होती है।

Wordperss ब्लॉग के लिए Hosting सेलेक्ट कैसे करे:-

दोस्तो तो अब हम बात करेंगे होस्टिंग सेलेक्ट कैसे करे सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी होता है कि Hosting होती क्या है और कौन सी होस्टिंग सही होती है और यह क्या सर्विस देती है यह सब जानना बहुत ही जरूरी है Hoating कई प्रकार की फीचर्स और प्राइस होस्टिंग प्रोवाइड करती है।
अगर आपको इसके बारे में नही आता तो हम आपको इस पोस्ट के जरिये बात देते है कि Hosting क्या है और यह होती क्या है साथ ही साथ यह भी बता देता हूं कि Hosting कैसे खरीदे।

 Hosting क्या है :-

अब हम जानेगे की हॉस्टिंग होती क्या है अगर आप कोई Website या Blog बनाना चाहते है तो आपको इसमे Videos, Images, pages जैसी चीजों को सर्वर में स्टोर करने पड़ता है तभी लोग इंटसरनेट के द्धार उसे एक्सेस कर सकते है।
Hosting जो होती है वो एक प्रकार की सर्विस होती है जैसे हम अपनी Website या Internet पा उपलोड कर सकते है और यह Web Hosting जो होती है वो Website या Internet को सेवा प्रदान करती है और इसकी जरिये लोग या Organization को वेबसाइट को Internet के द्धारा Access किया जा सकता है।
में आपको एक बात बता दु Hosting जो होती है वह एक बड़ी कंप्यूटर होती है जैसे कि अगर आपका ब्लॉग कंटेंट जो  होता है मान लीजिए अगर आप किसी भी कंप्यूटर में अपना Blog ओपन करते है तो Hosting ही आपके कंटेंट को shwo करता है।
Hosting कितनी प्रकार की होती है अगर आप Blogging करना चाहते है तो आपको Shared Hosting सबसे अच्छी होस्टिंग होती है यह आपको काम पेसो में भी मिल जाती है।

Hosting कहा से खरीदे:-

होस्टिंग खरीदने के लिए आपको हम आपको पूरी जानकारी बतायेगे जैसे आप उसके जरिये बहुत ही आसानी से खरीद सकते है अगर आप होस्टिंग खरीदते है तो आप Hostgatoe Company से खरीदे यह बहुत ही अच्छी कंपनी है क्योंकि इस कंपनी से हमने भी Hosting खरीदी है।
अब हम आपको बताएंगे कि Hostgatoe से Hosting कैसे खरीदे तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े तभी आपको समझमे आएगा Hostgatoe से Hosting कैसे ख़रीदे और Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये।

 Hostgatoe से Hosting खरीदे:-

अब हम बात करेंगे कि Hostgatoe से Hosting कैसे खरीदे इसे आप स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िये।
(1) सबसे पहले आपको अपना Browser को ओपन करना है जैसे ही Browser ओपन होता है तो एक सर्च बाला आइकन मिलेगा आपको उस पर सर्च करना है Hostgstoe. in फिर आपको Now पर क्लिक कर देना है।
(2) जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने होस्टिंग का इंटरफेस आएगा जिसमे तीन Hosting होगी जिसमें से आप कोई एक को सेलेक्ट कर लेना है।
(3) इसके बाद आप अपनी होस्टिंग को सेलेक्ट करना है यह सेलेक्ट करने के बाद Hosting Plan सेलेक्ट करना है यानी कि आप होस्टिंग प्लान कितने दिन के लिए लेना चाहते है।
(4) फिर आपके सामने एक कॉप्सन विंडो ओपन हो जाएगा इसमे आपको होसिंग प्लान को सेलेक्ट करना है जैसे कि 2, 4, 6, माह या 1 year इनमे से आप कोई से भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते है Plan सेलेक्ट करने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
(5) कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद अगर आपके Hosring पर Account है तो सही है नही तो आपको इसका Account बनाना पड़ेगा चलिए तो अब हम एकाउंट बनाते है उसके बाद आप उसे Login कर सकते है।
(6) Login करने के लिए आपको Email Address भरना है उसके बाद आपको अपना Password भरना है पासवर्ड भरने के बाद आपकी Login पर क्लिक कर देना है।
(7) तो आपको यह तो पता ही होगा की Hostgator पर Hosting Free नही मिलती इसमे आपको pament देना होता है जब आप लॉगिन कर लेते है तो आपके सामने Payment का ऑप्शन आ जायेगा।
(8) आपके सामने पेमेंट करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जयगे जैसे कि Net Benking, Credit Kard, Debit Kard इनमे से आप किस के भी जरिये पेमेंट कर सकते है Payment करने के बाद आपको Pay Now पर क्लिक कर देना है।
(9) जिससे आप Payment कर रहे है उसकी पूरी जानकारी सही से भरना है नही तो आपको पेमेंट में परेशानी आएगी अगर आप पेमेंट के लिए Debit Kard को सेलेक्ट करते है तो आप सबसे पहले उसका Numbar डालना है फिर आपको कार्ड का नाम Entar करना है इसके बाद Cvv Numbar डालना है फिर कार्ड की Expirs Date डालना है सारी जानकारी भरने के बाद Pay Now पर क्लिक करना है।
(10) Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको OTP भरना है और एक बात में आपको बता दु OTP आपको तभी प्राप्त होगा जब आपका Mobile Numbar Benk Accoune से Link होगा आपको वह OTP भर देना है यह सब करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपकी Hostgator पे से Hosting खरीद ली जाती है और आपकी Email पर एक SMS भी आ जायेगा इसमें हमने आपको बताया है की Hosting कैसे ख़रीदे और Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये।

Domain नेम कहा से और कैसे ख़रीदे:-

तो चलिए अब हम बात करते है डोमेन कैसे ख़रीदे और कहा से ख़रीदे इसकी हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
Domain नेम को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसे खरीदना पढ़ता है डोमेन नेम खरीदने के लिए हम आपको कुछ ऐसी Website के बारे में बतायेगे जिसके जरिये आप Domain नेम खरीद सकते है Bigrock , Godaddy , Hostgator , Bluehost यह है वो साडी वेबसाइट जिसपे से आप डोमेन खरीद सकते है चलिए अब हम Godaddy से Domain खरीदते है आप चाहो तो किसी भी Website से खरीद सकते है क्योकि किसी भी साईट में डोमेन की Process Sem होती है।
(1) सबसे पहले आपको Browser को ओपन कर लेना है उनमें आपको सर्च करने है Godaddy.in फिर यह साइट खुल जाएगी उसमे आपको Domain नेम सर्च करने है फिर आपको Continue To Cord पर क्लिक कर देना है।
(2) जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने कई सारे Domain आ जयगे जैसे आप सेलेक्ट करना चाहते है उसे आप सेलेक्ट कर सकते है अगर आपको वही डोमेन चाहिए जो आपने सर्च किया तो आपको Liste के ऊपर मिलिगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
(3) जैसे ही आप क्लिक करते हो उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको Domain कितने दिन के लिए चाहिए यह सेलेक्ट करना जैसे कि 6 माह यह 1 Year के लिए सेलेक्ट करना है यह सब करने के लिए Chekout पर Click कर देना है।
(4) इसके बाद आपको Create Account पर क्लिक करके आपको अपना Account बनाना है पहले आपको अपनी Email ID भरना है फिर इसके बाद आपको अपना पासवर्ड भरना है यह पासवर्ड आपके लिए बहुत ही खास है।
(5) Account बनने के बाद आपको Domain के लिए पैसे Pay करना है इसे Pay करने के लिए आपके सामने Debit Kard, Credit Kard, Net Benking का ऑपशन आएगा जिसमे से आप किसी से भी Pay कर सकते है जिससे आपको Pay करना है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
दोस्तो तो इसमें हमने आपको बताया है कि Domain कैसे खरीदे तो आपको समझमे आ ही गया होगा तो Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये।

Domain को DNS Server को कनेक्ट कैसे करे ;-

इसमें हम बात करेंगे की Domain नेम को DNS सर्वर से कनेक्ट कैसे करे जब आप Domain और Hosting खरीदने के बाद आपको इन दोनों को एक साथ कनेक्ट करना होता है जिससे आप ब्लॉग यह वेबसाइट बना सकते है अगर कोई भी व्यक्ति ब्लॉग बनाना चाहता है तो उसे Domain नेम को DNS से कनेक्ट करना होता है।
(१) सबसे पहले आपको Godaddy Website पे Login करना है जिस साइट से आपने Donain ख़रीदा था फिर आपको My Products पर क्लिक कर देना है.
(2) क्लिक करने के बाद फिर एक Managa का ऑप्शन आएगा आपको Manage के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने आपका Domain दिखाई देगा फिर आपको अपने Domain पर क्लिक कर देना है।
(3) इसके बाद आपको Name Server का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Manage का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Manage बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Custom के ऑप्शन को चूस करने के बाद आपका जो पुराना सर्वर नेम उसको डिलीट करके Add Name Server पर क्लिक करना है और फिर आपको नया सर्वर नेम Add करना है।
दोस्तों तो आप Domain नेम की DNS की Server को ऐसी प्रकार से बदल सकते है ऐसे आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे।

कण्ट्रोल पैनल को ओपन करे:-

अब बात करेंगे पैनल के बारे मे Penel को ओपन करना है जब आप Web Hosting को खरीदते है तो आपको उसी की तरफ से कण्ट्रोल पैनल मिलता है जिससे आप अपनी Website को कण्ट्रोल कर सकते है इसकी लिंक आपको Email के द्धारा प्राप्त हो जाती है या आप ऐसे जहा से आपने Hosting खरीदी थी वह से आप पेनल का Account बना कर उसे ओपन कर सकते है और एक बात में आपको बता दे कण्ट्रोल का यूजर नेम और पेनल को कभी भी किसी के साथ शेयर न करे।
(1) सबसे पहले आपको Hostgator में आपको Login करना होगा आपने जिस Email से Hosting खरीदी हो उससे आपको Login करना है आपको Hostgator login पर क्लिक करना है।
(2) क्लिक करने के बाद आपके सामने Welcome का एक पेज ओपन होगा उसमे आपको Manage Orders के ऑप्शन पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको Liste Orders पर क्लिक करना है आपको अपने Domain पर क्लिक करना है
(3) फिर आपको Admin Details पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने एक छोटी सी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे आपको Control Penel का URL और यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिल जायेगा जिसके जरिये Login कर सकते है।
यह होता है कण्ट्रोल पैनल इसका उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है और Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये इसे बनाने के लिए यह सब की जरूरत होती है।

Wordperss को Install कैसे करें:-

चलिए अब हम बात करेंगे ही Wordperss को Install कैसे करे इसे Install करने के लिए हम आपको बहुत आसान से तरीके बता देते है जिसे आप बहुत आसानी से इनस्टॉल कर सकते है इस पोस्ट को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िए तभी आपको समझमे आएगा।
अब आपको Wordperss Blog बनाने के लिए आपको Wordperss Blog को Install करना होगा यह करने के लिए आपको कण्ट्रोल Penel बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप इसे Install कर सकते है।
(1) आप जब कण्ट्रोल पेनल के URL पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा उसके बाद आपको अपना User Namne को डालना है और फिर आपको अपना Password डालना है फिर आपको Login कर देना है।
(2) जैसे ही आप Login करते हो तो आपके सामने Control Penel का पेज ओपन हो जायेगा फिर आपको निचे की ओर स्कॉल करना है।
(3) अब आपके सामने एक Software के ऑप्शन में एक Softaculous में Apps Installer का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
(4) अब आप देखते है तो आपको Wordperss का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपको Install का ऑप्शन दिखेगा आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपको Domain चूस करना है इसके बाद आपको अपनी Site का Name और Description को डालना है।
(5) डालने के बाद आपको Admin Account के अन्दर आपको Admin का User Name को डाले और उसी का Password भी डाले यह सब डालने के बाद आपको निचे Install का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जब आप Install पर क्लिक करते है तो आपका Wordperss Install पूरी तरह से हो जाता है अब आपको यह पता चल ही गया होगा की Wordperss को Install कैसे करते है अब आपको Wordperss को ओपन करना है इसके भी हम आपको बहुत आसान से तरीके बतायेगे जैसे आप आसानी से समझ सकते है और इसका उपयोग भी कर सकते है।

Wordperss Blog को ओपन कैसे करे :-

चलिए अब हम बात करेंगे Wordperss Blog को ओपन कैसे कैरे इसे ओपन करने के लिय हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेगे जैसे आप आसानी से ओपन कर सकते है।
(1) जब आपका सब कुछ तैयार हो जाता है तो आपको Admin का URL ओपन करना है यह से आपको Wordperss Blog Login करना है क्योकि आपको URL बही से मिलेगा जहा से आपने Installation पर क्लिक किया था आपको वही से Admin URL मिल जायेगा आपको उसी URL पर क्लिक करना है।
(2) जब आप URL पर क्लिक करते है तो आपके सामने Wordperss Website का पेज ओपन हो जायेगा उसमे आपको Admin का User Name और Password भरना है अब आपको इसमें वो भरना है जो आपने ऊपर डेटिल्स में भरा था तभी आपका Wordperss Blog Login हो सकता नहीं तो यह Login नहीं होगा।
(3) इसमें हम आपको बतायेगे जो आप इसमें User Name और Password भरते वो आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना यह आपके लिए बहुत ही खास होता है और Admin का जो URL होता है वो आपको बहुत अच्छी तरीका से याद रखना है क्योकि यह Wordperss Blog या Website को ओपन करने की लिए उपयोग किया जाता है।
तो दोस्तों आपको समझमे आ ही गया होगा Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये ऐसे बनाने के लिए हमारी इस पोस्ट हो पूरा पढ़े।

Blogging करने के लिए क्या क्या जरुरी है :-

दोस्तों तो अब हम आपको बतायेगे की Blogging करने के लिए क्या जरुरी है इसमें भी हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है इसे आप समझ सकते है क्या जरुरी हैं।
(1) सबसे पहले आपके पास ब्लॉग करने के लिए लेपटॉप, मोबाइल या कम्प्यूटर होना बहुत ही जरुरी है।
(2) फिर आपके पास Gmail ID होनी चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो आप पहले इसे बना ले क्योकि यह बहुत ही जरुरी है।
(3)  आपके पास इंटरनेट होना बहुत ही जरुरी है।
(4) अगर आप Blog कर रहे है तो आपका सोशल मिडिया पर अकॉउंट भी होना चाहिए।
(5) अगर आप Wordpersas Blog बनाना चाहते है तो आपके Account में पैसे होना बहुत ही जरुरी है क्योकि आप बिना पैसे के Blog  नहीं कर सकते है।
तो यही है Blogging करने के तरीके तो आपको समझमे आ ही गया होगा।
यह भी पढ़िए :-
> E-Commerce क्या है इस Website से पैसे कैसे कमाये ?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये
> Domain कैसे खरीदे पूरी जानकारी हिंदी में 

(Conelusion) शब्द:-

दोस्तो में आशा करता हु यह अर्टिलाक आप सभी को पसंद आया होगा इसमे हमने आपको बताया होगा कि Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये और यह होता क्या है इसमे हमने आपको पुरी जानकारी बताई है।
यदि आप हमसे इससे रिलेटिड जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सबलो का जबाब देने की पुरी कोशिस करेगे।
Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताई है अगर यह हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को शेयर करे ताकि यह जानकारी आपके दोस्तों को भी मिले और कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताना यह पोस्ट केसी लगी।
और इससे रिलेटिड जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट की घंटी को प्रेस करते जयगे ताकि सबसे पहले notification आपको मिले तो आज के लिए इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत (धन्यवाद)

Leave a Comment