मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजाना 2022 : Ladli Laxmi Yojana

नमस्कार दोस्तों आपका (thinkhindi.in) साईट पर आपका स्वागत है आज हम बताने वाले हैं मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं अगर आप नए है तो प्लीज एक बार जरूर पढ़ें।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 में की गई थी और यह योजना अभी तक चल रही है और इस योजना का लाभ बहुत सी बालिकाएं ने ले लिया है और ले भी रही है और यह योजना बहुत ही लाभ दायक है यदि आप MP के है और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप निचे दी हुई जानकारी को पढ़कर आसानी से Online कर सकते है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2022 जानिए :-

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्धारा बालिकाओं के प्रति लोगो में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात में सुधारने के लिए मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 01अप्रेल 2007 में इस योजना को शुरुआत किया गया था।

और उसके बाद 6 अन्य राज्यों में इस योजना को भी लागू किया गया था l इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं शैक्षणिक स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार करना है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजन की योग्यता शर्ते :-

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजन की योग्यता शर्ते क्या है यदि आप इस योजना का आबेदन करना चाहते है तो निचे हमने आपको सारी जानकारी बता दी है जिससे आप आसानी से आबेदन कर सकते हैं।

1. मध्य प्रदेश राज्य के निवासी होना बहुत जरुरी है।

2. और आवेदक जो है उसके परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा में होना बहुत जरुरी है।

3. आवेदक की आयु 18 बर्ष होनी चाहिए।

4. और एक बात और है यदि आवेदक का परिवार आयकर भारत है तो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

5. यदि किसी व्यक्ति का कोई बलिक बालिका नहीं है और वो गोद लेना चाहते है तो उसके लिए एक लीगल प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरुरी है नहीं तो आवेदन नहीं कर सकते है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिलने बाली धनराशि :-

मध्य प्रदेश द्धारा इस योजना से लिनले बाली धनराशि का भुक्तान अलग अलग किस्तों में करना होता है जैसे की में आपको बता देता हु।

1. पहली क़िस्त – मध्य प्रदेश सरकार आपसे 5 वर्षो तक 6-6 हजार रुपये लाड़ली लक्ष्मी योजना में जमा कारगी जो आपको राशि है वो आपसे 30000 हजार जमा करेगी।

2.दूसरी क़िस्त – अब बात अति है की आपको क़िस्त कब मिलेगी आपको 2000 रुपए की जब मिलेगी जब कक्षा 6वी में प्रवेश कर लोगे।

3. तीसरी क़िस्त – फिर आपको तस्करी क़िस्त में 4000 रुपये की जब मिलेगी जब आप 9वी में प्रवेश कर लोगी।

4. चौथी क़िस्त – चौथी क़िस्त आपको 6000 रुपये जब मिलेगी जब आप 11वी में प्रवेश कर लोगी।

5. पांचवी क़िस्त – पांचवी क़िस्त आपको 6000 रुपये जब मिलेगी जब आप 12वी में प्रवेश कर लोगी।

6. छटवी क़िस्त – छटवी किस्ती में बेटी आपकी 12वी कक्षा को उत्तीर्ण कर लेगी और साथी ही साथी 18 बर्ष की आयु होने पर 1,00,000 मिलेगी और यह आखरी क़िस्त है इस प्रकार से आपको सरकार द्धारा मिलती है।

यहाँ पढ़े :-

> महिलाओं के लिए सरकार द्वारा 6 योजनाएं का लाभ

> समग्र शिक्षा अभियान-2.0: उद्देश्य लाभ व कार्यान्वयन की प्रकिया।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना को आवेदन कैसे करे जानिए :-

दोस्तों तो मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना को आवेदन कैसे करे इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन भी कर सकते है Online आवेदन करना बहुत ही आसान होता है इसे में आपको सरल भाषा में बता देता हु।

1. सबदे पहले आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की वेबसाइट पर जाना है

2. फिर आपको उसके होम पेज पर आ जाना है आपको वह पर आवेदन पत्र का लिंक मिलेगा आपको आपको उस पर क्लिक कर देना है।

3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपको उसमे से जनसामान्य के ऑप्शन को चुनना है और आगे बढ़ जाना है।

4. जब आप यह सब कर देते है तो लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा।

5. अब आपसे इसमें कुछ जानकारी पूछेगा आपको सारी जानकारी सरलतापूर्वक भर देना और Next पर क्लिक कर देना है।

6. जैसे ही आप Next पर क्लिक करते है तो अब आपके सामने लाड़ली लक्ष्मी योजना की आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा आपको उसमे आपको अपनी साडी जानकारी भर देना है जैसे आवेदक की जानकारी और परिवार, टीकाकरण यदि जानकारी भर देना है।

7. यह सब करने के बाद आपको निचे कुछ दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।

8. जब आप दस्तबेजो को अपलोड कर देते है तो फिर आप उन दस्तबेजो को एक बार चेक कर ले यदि आपकी जानकारी सही तो आप सबमिट कर दे।

9. इस प्रकार से आप अपना लाड़ली लक्ष्मी योजना को ऑनलाइन आबेदन कर सकते है और आपको एक रजिस्टर नंबर मिलेगा आपको उस नंबर को समल कर रखना है।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का :-

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए हमने आपको कुछ स्टेप बताये है जिससे आप आसानी से समझ सकते है।

1. ऑफ़लाइ आवेदन करने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी आंगनवाड़ी के सेंटर में जाना है।

2. फिर आप वह से लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म को ले लेना है।

3. और फिर आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म को बहुत ही असनी से भर देना है और आपको साथी साथ कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी लगा देना है।

4. फॉर्म और दस्तावेजों को एक साथ लगा कर आंगनवाड़ी सेंटर में जमा कर देना है।

5. तो आपका इस प्रकार से ऑफलाइन फॉर्म भर जायेगा।

यहाँ भी देखे :-

> प्रधानमंत्री सरकारी योजना { Sarkari Yojana } की पूरी जानकारी हिंदी में

> Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगा आपको बड़ा ही फायद 

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म 2022

हमारे पाठकों को हम समय-समय पर अनेक योजनओं की जानकारी प्रदान करते रहते हैं आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के बारे में इस योजना की उपयुक्त बालिकाओ को सरकार की तरफ से 11,18000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी इसकी वजह है कन्याओं की आर्थिक व शैक्षिक स्थिति में सुधार हो पायेगा।

योजाना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए बहुत जरूरी है जानना की इस योजना की आवेदन प्रकिया क्या है इसके पात्रता या जरूरी दस्तावेज क्या-क्या चाहिए इस में दी गई जानकारी से लाभ उठा सकते हैं व अपना आवेदन पत्र करवा सकते हैं l

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना की लिस्ट Online कैसे देखे :-

1 इस लिस्ट को Online देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप वह से आसानी से देख सकते है।

2 जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पते हो तो आपको होम पेज पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जो बालिका विवरण का होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

3 जैसे आप उस पर क्लिक करते है तो अब आप जिस नाम से भी देखना कहते है आप देख सकते है।

जैसे की :-

1 बालिका के नाम से।

2 बालिका के माता पिता के नाम से।

3 बालिका के माता के नाम से।

4 बालिका के पंजीयन क्रमांक से।

5 बालिका के जन्म दिनक से।

4 इसमें से आप किसी एक को सेलेक्ट कर ले फिर फिर आप खोज के बटन पर क्लिक देना है जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप उसे देख सकते है।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना पात्रता पंजीकरण 2022 l

● जिनके माता-पिता उस प्रदेश के मूल निवासी हो जहाँ यह योजना लागू हैं और आयकरदाता न हो।

● बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।

● इस योजना का लाभ उठाने के लिए जन्म के पहले वर्ष में बालिका का नामांकर कारना अनिवार्य है।

● यह पैसा तभी जारी किया जाता जब बालिका की शादी 18 साल से कम आयु में ना हुई हो।

● यह लाभ दो लड़कियों को मिलता है लेकिन अगर दो बहनें जुड़वा है तो तीसरी बेटी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

● लाडली लक्ष्मी योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करने वाले लोग अपना नामांकन करा सकते है।

● अगर किसी परिवार ने संतान गोद ली है तो वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

● जिन माता पिता ने दो जीवित बच्चों के बाद एक लड़की को गोद लिया है उन्हें लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।  उन्हें आँगनवाडी केंद में रजिस्टर होना आवश्यक है और माता पिता आयकर का भुगतान नही करते हो।

इसे भी पढ़े :-

> प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 -23 pm jan dhan yojana

> आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ayushman Goldan card

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजाना के दस्तावेज

1 आधार कार्ड।

2 जन्म प्रमाण पत्र।

3 माता पिता का पहचान पत्र।

4 बैक खाते की जानकारी।

5 पैन कार्ड नंबर।

6 स्थाई निवास प्रमाण पत्र।

7 निवास प्रमाण पत्र।

8 राशन कार्ड।

9 मोबाइल नंबर।

10 गोद लेने के प्रमाण पत्र।

11 पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

आखरी सब्द :-

Leave a Comment