Blogging कैसे शुरू करे जानिए? पूरी जानकारी हिंदी में।

नमस्ते आज हम बात करेंगे की Blogging कैसे शुरू करे और इसकी पूरी जानकारी बतायेगे और साथ ही साथ इसके बारे में भी बतायेगे तो आप Internet पर आप असनी से पैसे कमा सकते है लेकिन में आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिसका उपयोग करके पैसे कमा सकते है और यह बहुत ही पॉपुलर होता है और Blogging से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

Blogging से आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है Blogging आपको अधिक पैसा देगी इसे आप बिजनेस के रूप में बना सकते है Blogging को शुरू करने के लिए आपके पास इसकी जानकारी होनी चाहिए और थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए फिर आप इसे शुरू कर सकते है।

जैसे की में आपको बता दू भारत में Blogging की ज्यादा जानकारी नहीं थी और उने यह भी नहीं पता था की यह होती क्या है जैसे जैसे Internet बढ़ता गया बेसे ही हमारे भारत में Blogging की शुरुआत होने लगी और आज के समय में हमारे भारत में लाखो लोग Blogging कर रहे है और दिन पर दिन ब्लॉग बन रहे है कुछ लोग ऐसे होते जो अपना Blog बनाते है और उनका ब्लॉग सक्सेस नहीं हो बता क्योकि वो ब्लॉग तो बना लेते है पर उने इसकी शुरुआत की जानकारी नहीं होती इस लिए Blogging कैसे शुरू करे इसकी जानकारी होनी चहिये।

इस प्रकार की जानकारी न होने से आपका ब्लॉग आ सफल हो जाता है अगर आप Blogging कर रहे है तो आपको Blogging शुरू कैसे करे यह जानकारी आपको पता होनी चाहिए जैसे की यह जानकारी के बारे में हम आपको इस पोस्ट के जरिये बतायेगे इस पोस्ट को आप पढ़ कर यह जानकारी ले सकते है और आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।

Blogging क्या है (In Hindi) :-

क्या आप जानत है की Blogging क्या होती है अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते है ही ब्लॉगिंग क्या होती है Blogging जो होती है वो किसी विषय पर ही निर्भय रहती है जैसे की अगर आपको कोई जानकारी यह ज्ञान है तो आप ब्लॉग या Website के जरिये लोगो तक पंहुना सकते है ऐसे ही Blogging कहते है।
उदाहरद – अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना लेते हो और आप उस पर पोस्ट लिखते हो और लिखने के बाद आप उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करते है तो वह जानकारी लोगो तक Online पहुंच जाती है जिससे लोग वह जानकारी को पढ़ सकते हैं और इस प्रकिर्या को हम Blogging कहते है।
और आप ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है बस आपको अपने Blog पर Google Adsense लगाना होगा जिससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है और Blog से पैसे कमाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है।

Blogging शुरू कैसे करे :-

अगर आप Blogging को शुरू करना चाहते है या आप इससे सक्सेस होना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है अगर आप इसको करना चाहते है तो आपको इसके बारे में बहुत सी चीजे सिकनी होती है अगर आप Blogging शुरू कर रहे है तो पहले कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए जैसे की रोजाना नयी चीजों की सीखना चाहिए और धैर्य के साथ साथ आपको काम करना चाहिए।
अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपको तुरंत पैसे नहीं मिलने लगेंगे पहले आपको इसमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है और आपको 1 साल या 6 माह के बाद पैसे मिलने शुरू होंगे जयगे अगर आप जिस प्रकार से काम करते है आपको उसी प्रकार से कमाई होगी यह आप पर डिफेंट करता है जितना आपको इसके बारे में ज्ञान है तो आप उसी प्रकार से काम करके अपनी कमाई कर सकते है अगर आप सही तरीके से काम करते है तो आप इससे बहुत ही जल्दी पैसा कमा सकते है।
अगर आप सोच रहे है की हम 1 दिन काम करके दूसरे दिन पैसा कमाने लगे तो ऐसा कुछ नहीं है इसमें ऐसा भी हो जाता है की आप काम कर रहे है और सालो तक पैसा नहीं मिलता है जब आपको पैसा नहीं मिलता तो आप निराश हो कर आप काम छोड़ देते है इस पर आप काम तो करते रहते है लेकिन Blogging कैसे शुरू करे इसका ज्ञान नहीं होता तो आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए की Blogging कैसे शुरू करे तो इसके बारे मे हमने आपको निचे स्टेप बाई स्टेप बताये है जिसे आप पढ़ कर समझ सकते है और इसका उपयोग भी कर सकते है तो चलिए शुरू करते है Blogging कैसे शुरू करे जानिए।

(1) Blog के लिए Niche सेलेक्ट करें :-

इसमें आपको Niche को सेलेक्ट करना है Blog का जो मेन Topic होता है उसे ही हम Niche कहते है जैसे की आपने किसी Blog या Website को देखा होगा की मनोरंजन ,हेल्थ ,टेक्नोलॉजी ,खेल ,यात्यदि चीजे आपने देखी होगी इसे ही हम Niche कहते है और ऐसे आपको सेलेक्ट करना होता है जब आप Blog को शुरू कर रहे हो तो आप Nuche सेलेक्ट कर लोगे तो फिर आप ऐसे शुरू कर सकते है।
आज के समय में Blog बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन सबसे मुश्किल काम यह होता है की किसी भी कंटेंट को लिखना और पब्लिश करना बहुत ही मुश्किल काम होता है इस पर आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
अगर आप ब्लॉग शुरू कर रहे है तो आपको वही Niche सेलेक्ट करना है जिसमे आपको ज्यादा ज्ञान हो या आपको जिस चीज में रूचि हो आपको उसी को सेलेक्ट करना है जिससे लोगो को ज्ञान मिले Blogging के Niche को आप अपन ही हिसाब से रख सकते है।
इस दुनिया में बहूत से लोग होते है जो ब्लॉग शुरू करते समय वो गलत विषय सेलेक्ट कर देते है जिससे Blogging में Success नहीं ले पते है अगर आप Blogging कर रहे हो तो इसमें आपको कई प्रकार के फायदे होते है जैसे कि इससे आप इसमें सीख सकते है और आप इसके जरिये किसी को ज्ञान दे सकते है और आप इससे पैसे भी कमा सकते है।

(2) अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें :-

अब आपको इसमें भाषा सेलेक्ट करनी है जैसे की आप English Blog बना रहे है तो आप इसमें English भाषा सेलेक्ट कर सकते है अपने बहुत सारे English Blog देखे होंगे हिंदी का जो Blog होता है इससे ज्यादा पुपोलर होता है और इससे ज्यादा Earning भी बहुत होती है आप English में या हिंदी मे Blog करना चाहते है।
यह आप पर डिफेंट करता है जैसे की लोगो का मन है की English Blog में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है तो आप English Blog भी कर सकते है लेकिन यह करने के लिए आपको English आना बहुत ही जरुरी है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप हिंदी में कर सकते है।
अगर आपको जिस भाषा में Blog अच्छा लगता है आप उसी भाषा को सेलेक्ट करके ब्लॉग कर सकते है अगर आप Blogging कर रहे है तो आपको भाषा तो सेकेक्ट करनी ही होगी चाहे कोई सी भी करो English Blog में बहुत सारी कमाई होती है यह सब लोग जानते है लेकिन हिंदी ब्लॉग में भी कम कमाई नहीं होती आप हिंदी ब्लॉग से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है जैसे की में एक बात बता दू हमारे भारत में हिंदी ब्लॉग बहुत ही काम और English के Blog अधिक है जिससे आप हिंदी ब्लॉग कर सकते है और आप इससे बहुत ही जल्दी कमाई कर सकते है Blogging कैसे शुरू करे इसकी पूरी जानिए बतायेगे।

(3) अपने Blog के लिए platform को सेलेक्ट करें :-

जैसे कि आपने Niche और भाषा सेलेक्ट करने के बाद अब बात आती है की अपनी Blogging के लिए Platfrom सेलेक्ट करे इसके लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जयगे जैसे कि Wordperss , Free Blog , Joomla Wix ऐसे बहुत से ऑप्शन आ जयगे जिसमे से आप कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
दोस्तो तो अब हम अपने Blogging के लिए Wordperss को ही सेलेक्ट करते है क्योंकि यह बहुत ही अच्छा Platfrom है और इससे समय भी बचत है और यह Blogging के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म है।
क्योंकि नये लोग Blogging कर रहे है तो उसके लिए यह बहुत ही आसान होता है और इसमे Email जैसा ही लिखना आसान होता है और जो आपका Domain Name होता है उसका उपयोग करने की अनुमति देता है और में आपको एक बात बता दु यह बिल्कुल फ्री होती है बस आपको इसके लिए Domain और Hosting खरीदनी होती है और यह आपको बहुत सारे थीम्स भी देता है जिससे आपके जो Blog की Desgin बहुत ही अच्छी है जिससे आप अपने ही हिसाब दे पैसे भी काम सकते है।
Wordperss एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका उपयोग 90% से ज्यादा लोग उपयोग करते है इस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाया जाता है समय दुनिया की 60% अच्छी Website सामिल होती है।
Wordperss पर आपको कोई भी Account नही बनाना नही होता है लेकिन इसमें Wodpersss Install करना है फिर आपको बस Blog Setup करना है लेकिन इसके लिए आपको बहुत सी चीजो को सीखना जरूरी है।
Blogspot. com और Wordperss. com पर किसी भी प्रकार की फ्री वेबसाइट बना सकते है यह या साइट Blog के लिए बिल्कुल फ्री होती है यह फ्री तो होती है लेकिन इसमें आपको थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना होगा।
आपका जो ब्लॉग होता है उसको लोग बहुत ही मुश्किल से खोज पाते है Yoursite. Blogsite.com जो होता है जैसे कि Yoursite.com और Address इससे बनाने के लिए आपको Domain खरीदना होता है।
जैसे कि जो आपका Content होता है आप उसे Control नही कर सकते है क्योंकि Blogger जैसी जो साइट होती है वो किसी भी समय पर Block कर सकती है।
आपका जो Blog है आप उसे अपने हिसाब से Disging Custowiz नही चला सकते इस पर आपको Custowiz tion बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ता है Wordperss प्लेटफार्म पर आप फ्री में काम कर सकते है यह बिल्कुल फ्री साइट होती है।

(4) अपने Blog के लिए Hosting और Domain ख़रीदे :-

इसमें आपको अपने ब्लॉग के लिए Domain Name और Hosting खरीदना है Blog का भी एक नाम होता है जिस प्रकार से लोगो का नाम होता है और इसकी नाम की भाषा में हम Domain Name कहते है डोमेन नेम जो होता है वो आपके Blog के Address और URL को कहते है अगर आपके पास Domain Name नहीं है तो आप Blogging नहीं कर सकते है Blogging के लिए इसका होना बहुत ही जरुरी है Blogging कैसे शुरू करे जानिए
आपको अपनी Website के लिए Domain Name खरीदना बहुत ही जरुरी है अगर आप Domain Name खरीदना चाहते है तो आप Godaddy.Com बाली Website पर जा कर आप डोमेन खरीद सकते है यह साइट दुनिये की सबसे बड़ी साइट है इस साइट पर से हर व्यक्ति Domain खरीदता है मेने भी ऐसी साइट पे से डोमेन ख़रीदा था।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
जब आप Domain खरीदते है तो आपको डोमेन कुछ इस प्रकार से खरीदना है जैसे की आपका Domain Name User Fiindly होना चाहिए मतलब नया होना चाहिए और आपका डोमेन नाम इतना आसान होना चाहिए जो लोगो को देखते ही याद हो जाये और आपका डोमेन ज्यादा बड़ा भी नहीं होना चाहिए ब्लॉग के हिसाब से ही होना चाहिए।
जब आप अपने Blog के लिए नाम सोच लेते है अब आप सोचोगे की ऐसे रखे कहा या Host कहा करे तो ऐसे रहने के लिए आपको एक Hosting को खरीदना होगा Hosting पर आप Host कर सकते है।
क्या आप जानते है Hosting क्या होती है अगर नहीं जानते है तो हम आपको बता देते है की यह होती क्या जैसे में आपको बता दे अगर आप किसी सामान को रखते है तो उसके लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी बेेसे ही आपको Blog के डेटा और स्टोर को रखने के लिए आपको जगह चाहिए होती है जैसे हम Hosting कहते है।
अगर आप कम पेसो में Hosting खरीदना चाहते है तो आप Hostinger से खरीद सकते है Hostinger आपको कम पेसो में Hosting Provide कर देगी यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप Hosting खरीदना चाहते है तो आप Blogger.Com पर जा कर फ्री Hostimg खरीद सकते है गर आप Domain Name भी खरीदना चाहते है तो आपको इस पर से यह भी फ्री में मिल जायेगा Domain Name और Hosting Godaddy.Com या Namecheap इस पर से आप खरीद सकते है इस पर आपको कम दामों में मिल जाता है और इसको Setup करना भी बहुत आसान होता है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
यहाँ भी पढ़िए :-

> Domain कैसे खरीदे पूरी जानकारी हिंदी में

> Blogging से पैसे कमाए ? 2021 में पूरी जानकारी हिंदी में

> Wordperss ब्लॉग कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में।

(5) Wordperss को Install करना है :- 

अब आपको Blogging करने के लिए यह पोस्ट को लिखने के लिए आपको Wordperss को Install करना होगा क्युकी यह यूजर के लिए बिलकुल फ्री प्लेटफ्रोम है इस पर आप Bligging के सरे कम आसानी से कर सकते है और कम समय में भी।
Wordperss को आपको Install करना है तो आप Cpanel पर जा कर Wordperss को Install करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Hosting के खाते पर जाना होगा फिर आपको लॉगिंग कर देना है फिर आपको Cpanel में जाना है।
Cpanel में लौंग करने के बाद आप इसकी जानकारी भी ले सकते है फिर आप Cpanel को Loing कर सकते है जब आप ऐसे Loing करते है तो फिर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जो Softaculous App Installer का उस पर आपको क्लिक कर देना है।
 Softaculous App जब ओपन होता है तो आपको उसमे बहुत सारे App मिल जायेगे लेकिन आपको सिर्फ Wordperss के ही App पर क्लिक करना है।
जब आप Wordperss Installatin बाले पेज पर पहुंच जायेगे इसके बाद आपका जो Blog है आपको उसकी पूरी जानकारी भरनी है जब आप सारी जानकारी भर देते है तो फिर आपको निचे की ओर एक Install का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जब आप Install बाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपका Process होता दिखाई देगा Cpanel में Wordperss Install होगा तो उसमे थोड़ा समय लगेगा फिर आपकी जो Process है वो पूरी हो जायेगे जो आपका Wordperss है वो आपके Cpanel में Install हो जायेगा फिर आपको अपने Wordperss को Loing करने के लिए आपको Administrative की URL दिखाई देगी।
URL जो है वो आपके Wordperss Adminarea को Loing पेज पर ले जाएगी फिर आपको Username और Password डालकर Loing करना है यह करने के बाद आप अपने ब्लॉग के सारे काम कर सकते है Wordperss Installation की समस्या या जानकारी आप अपने Email के जरिये भेज सकते है और आप वह Wordperss Loing Details को भी देख सकते है।
तो आपको यह समझमे आ ही गया होगा की Wordperss Install कैसे करे।

(6) Google Analytics और Google Comsole से Blog को कैसे जोड़े :- 

Google Analytics और Google Search Consol को Blog में जड़ना बहुत ही जरुरी है अगर आप ऐसे नहीं जोड़ेगे तो आप Blogging में कभी भी सफल नही हो पाएंगे Google Analytics और Google Search Consol को Blog से जोड़ने के लिए Internet या Youtube पर भी देख सकते है और आप ऐसे समझ सकते है की ऐसे कैसे जोड़ना है।
आपका जो Blog है उसे आपको Google Search Cpanel में सबमिट कर देना है यह करने से यह होगा कि Google जो है वह आपके Blog को Crawl करेगा जिससे Search Result पर आपकी पोस्ट को Renk करेगा ऐसा करना बहुत ही जरूरी है अगर आप ऐसा नही करते तो आपकी साइट Google पर किसी भी व्यक्ति को नही देखेगी इसलिए इस करना जरूरी है।
जब आप यह सब कर लेते है तो फिर आपको अपने ब्लॉग को Google Anatlytics से भी जोड़ना है Google Analytics के जरिये आप अपने Blog के यूजर पर ध्यान दे सकते है जैसे कि आपको यह पता चल सकता है कि आपके ब्लॉग पर कितने यूजर आ रहे है और कोन कोन से पेज पर Visite करते है इससे आप पूरा देख सकते है।

(7) SEO करे और Blog के लिए Post लेखे :-

चलिए अब जानेगे की पोस्ट कैसे लिखे और किस पर लिखे और साथ ही साथ SEO भी कैसे करे अगर आप Wordperss पर आर्टिकल लिख रहे है तो इस पर लिखना बहुत ही आसान होता है वर्डपेर्स जो है वो Blogging का एक हिस्सा है और ऐसे ब्लॉगिंगग की लिए बनाया  गया है अगर आपको इस पर लिखने में दिक्कत आ रही है तो आप Blogger पर भी लिख सकते है।
1) सबसे पहले आपको Google पर जाना है और उस पर जा कर सर्च करना है की Blogger.Com जैसे ही आप सर्च करते है तो आपके सामने Blogger की साइट खुल जाएगी आपको  साइट पर क्लिक कर देना है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
2 ) जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जो Create Your Blog आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
3) जब आप उस पर क्लिक कर देते है तो आपको अपनी जो Gmail ID है उससे Loing कर देना है Loing करने के बाद आपको अपने Blog का कोई भी नाम रख देना है जैसे की हिंदी सहायता यह हिंदी सभ्यता आप इस प्रकार से कोई भी नाम रख सकते है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
4) फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा आपको निचे की ओर एक + का ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
5) फिर जो पेज खोलेगा आप उस पर अपनी पोस्ट लिख सकते है सबसे ऊपर की तरफ Title का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर Title डाल सालते है जिसके बारे में आप पोस्ट लिख रहे है आप उसका Title लिख सकते है Title डालने के बाद आप अपनी पोस्ट लिख सकते है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
6) अगर आप इसमें फोटो बिच में या ऊपर डालना चाहते है तो आपको उसमे इमेज का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे  उस पर क्लिक करते है तो आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे उसमे से Upload From Computer बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
7) फिर आपको एक और ऑप्शन मिलगा Choose Files आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
8) क्लिक करने के बाद आपकी फाइल खुल जाएगी फिर आप जो भी फोटो को डालना चाहते है उस पर क्लिक करके डाल सकते है और आप इस प्रकार से आप अपनी पोस्ट में फोटो डाल सकते है।
जब आप पोस्ट लिखते है तो में आपको कुछ बाते बता देता हु जिससे आपकी पोस्ट रेंक कर सके तो चलिए निचे हम आपको कुछ स्टेप बता देते है ऐसे आप ध्यान से पढ़िए।
1. सबसे पहले आपको Keyord की Research करें।
2. दूसरे नंबर पर बात आती है आपको अपना आर्टिकल Long लिखना होगा।
3. और आप अपनी पोस्ट में Image डालना न भूले।
4. आप जो भी पोस्ट लिख रहे है वो आपको बिलकुल Unique लिखना है।
5. और आपको अपना आर्टिकल कुछ इस प्रकार से लिखना है जो लोगो को अच्छा लगे और सही तरीका से लिखे और सही जानकारी दे।
6. और इसमें जो भी आपकी पोस्ट है उसके Title First Paragraph जरूर लगाए एक बात और आपको अपना URL जरूर Add करें।
जब आपकी पोस्ट तैयार हो जाती है तो अब बात आती है की इसकी SEO फॉल कैसे करे SEO करने के लिए आपको Toast Plugin का सहारा लेना पड़ेगा यह सेटिंग पोस्ट पर ही मिल जाएगी SEO करने के लिए आपको 4 या 5 SEO करनी पड़ती है।
१) सबसे पहले आपको SEO करने के लिए आपको Title लिखना होगा Title आपको बही लिखना है जो पोस्ट आप पब्लिश कर रहे हो।
इसमें आपको हर बिंदु को हरा करना होता है जब आपको बिंदु हरी हो जाती है तो समझ लेना ही यह सही है अगर आप नहीं कर पते है तो आपको घवराने की कोई जरूरत नहीं इसमें आपको सिर्फ 10 बिंदु को ही हरा करना होता है।
२) इसके बाद आपको फिर Image डालनी होती है जैसे की मेने आपको ऊपर बताया Blogger पर फोटो डालना तो आप वह से भी डाल सकते है नहीं तो में आपको बता देते हु जो आपको यह Image का ऑप्शन दिख रहा है आपको उस पर क्लिक करके Image डाल सकते है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
3) फिर आपको Meta Description डालनी है इसमें आप को वही जानकारी देनी है जिसके बारे में आपने लिखा है।
Blogging कैसे शुरू करे जानिए
4) और आपको Selig डालना है Selig में आपको आपको अपना Title डालना है।
और इसमें बहुत से ऑप्शन होते है SEO करने के आप और भी कर सकते है अगर आप SEO नहीं करेंगे तो आपके Blog पर Traffic नहीं आएगा आपको SEO करना बहुत ही जरुरी है।


(8) Blog को Monetize करें :- 

अगर आप Blogging अच्छे तरह से कर रहे है और आप पोस्ट भी बिलकुल उनिक लिख रहे है तो आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Traffic आने लगेगा ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आएगा तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉग्गिंग को Monetize करना पड़ता है।
ब्लॉग्गिंग को आप किसी भी प्रकार से Monetize कर सकते है और ऐसे Monetize करने के बहुत से तरीके है और आप ऐसे बहुत ही असनी से कर सकते है।
(1) Adverisement के जरिये :-  जब आपकी साइट पर अधिक लोग आने लगते है तो आप इससे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है बस आपको विज्ञापन दिखाना है विज्ञापन देखने के लिए Google Adsense लगा सकते है यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।
इसका अप्रूवल मिल जाता है तो फिर आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है अप्रूवल आपको जब ही मिलगा जब आप Unique पोस्ट लिखे और इसकी SEO पूरी करे और लॉंग Ariical लिखे तभी आपको इसका अप्रूवल मिलेगा।
अगर आप अपने Blog को Monetize करना चाहते है तो आपको कुछ बतों को ध्यान में रखना होता है अगर आपको Google Asense का अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप Propeller Ads , Media , Net  Ad Networks करके आप अपने Blog को Monetize कर सकते है।
 
2) Affiliate Market से पैसे कमाए :- Affiliate Market से बहुत ही असनी से पैसे कमा सकते है इससे पैसा कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इसमें आपको प्रोडेक्ट को Sell नहीं करना होता है बस आपको इसमें अपने Product की Link को शेयर करना होता है अगर आपकी Link पर से कोई जभी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसमे से कमीशन के दौर पर पैसे मिलते है जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
एक बात में आपको बता दे इसमें कमीशन आपको प्रोडेक्ट के हिसाब से ही मिलती है जैसा आपका प्रोडेक्ट होगा आपको उसी प्रकार से कमीशन मिलेगी इसमें आपको 1% से लगा कर 10% तक ही कमीशन मिलेगी आप Amazon , E-Commerce , Flipkard जैसी कंपनी को ज्वाइन कर सकते है और आप इसके जरिये प्रोडेक्ट को बेच सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।

आखिरी सब्द :-

दोस्तों तो में आशा करता हु की Blogging कैसे शुरू करे यह पोस्ट किसी लगी अगर आपको अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये आप Blogging कर  तो आपको Blogging कैसे शुरू करे यह जानकारी पड़ना बहुत ही जरुरी है अगर आप यह जानकारी लेना चाहते है तो आप पोस्ट  मिल जाएगी।

Blogging कैसे शुरू करे यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि आपके दोस्त ब्लॉग्गिंग करे तो उने भी चले की Blogging कैसे शुरू करे।

Blogging कैसे शुरू करे इस जानकारी में से आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स बता सकते हम आपके सबलो के जबाब देने की  कोशिस करेंगे तो आप के लिए इतना मिलते है अगली पोस्ट में (शनवाद )

Leave a Comment