Web Hosting क्या है और Hosting कैसे खरीदे ?

नमस्कार दोस्तों तो फिर से स्वागत हमारी आज की इस पोस्ट में आज हम आपको बताने बाले है की Web Hosting क्या है और इसे कहा से ख़रीदे Website होना आज के समय में बहुत बड़ी बात है वेबसाइट को मेन्टेन करना इतना आसान नहीं है जितना आप सोचते है इसके लिए आपके पास पेपर और नॉलेज होना चाहिए वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको Hosting और Domain Name की बहुत जरूरत होती है जिसके जरिये हमारी Website चलती है और इसकी यह पहचान होती है।

अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है और आप वेबसाइट बना रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की Web Hosting क्या है अगर आप वेबहोस्टिंग करते है तो आपको इसके लिए होस्टिंग की अबसाक्ता पड़ेगी अगर आप नहीं जानते की Web Hosting क्या है तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिये आपको पूरी जानकारी देंगे बस हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ।

जो लोग अभी Blogger पर नये है तो उने Hosting के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है और वो गलत Hosting चुन लेते है जिससे उने नुकसान हो जाता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहा हु तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसमें हम आपको पूरी जानकारी बताये की Web Hosting क्या है और इसे कैसे ख़रीदे तो चलिए ज्यादा समय न लते होये शुरू करते है।

Web Hosting क्या है :-

चलिए अब हम बात करेंगे की वेहॉस्टिंग असल में होती क्या है Web Hosting जो होती है वो Internet पर अपनी सेवा प्रदान करती है Websit को हम पूरी दुनिया में Internet के ही द्धारा Access करते है और आप को जगह देता है जैसे की Video , Etc , Images जैसी चीजों को स्पेशल कंप्यूटर में स्टोर करके रखता है इस प्रकिरिया को Web Server कहते है।
Web Hosting जो होती है उसके लिए Powerful Server की अबसकता पड़ती है जिसे हमेशा Internet पर ही Connected होना चाहिए जिससे हमारी जो Website है वो 24 घंटा हमारे Users के लिए उपलब्ध बनी रहे।
Web Hosting एक ऐसी सेवा होती जो व्यक्तियों को Internet पर Website या Web Pej को पोस्ट करने के लिए अनुमति देता है जब कोई भी व्यक्ति Internt पर देखना चाहता है तो उसे बस ब्राउजर में जा कर Website का Domain Name या एड्र्स लिखना होगा।
यहाँ भी पढ़े :-

Web Hosting कहाँ से ख़रीदे जानिए :-

Web Hosting कहा से ख़रीदे इस दुनिया में बहुत सी कंपनी है जिस पर आपको बहुत अच्छी Hosting Provide मिल सकती है अगर आपको India में ही Visitirs हो तो आपको India में से ही Hosting को खरीदना होगा होस्टिंग को सर्वर आपकी कंट्री से जितना ज्यादा दूर रहेगा तो आपकी Website को Access करने में काफी समय लग जायेगा।
अगर आप Web Hosting खरीदना चाहते है और इसे खरीदने के लिए आपको Credit Card ,ATM ,Debit Card या Net Benking की अबसकता पड़ेगी और फिर आप होस्टिंग खरीद सकते है Domain Name से भी जोड़ कर Access कर सकते है और इसे करने के लिए में आपको कुछ Website  के नाम बता देता हु जिस पर से आप Hosting या Domain Name खरीद सकते है।
(१) Bigrock

(2) Godaddy

(3) Bluehost

यह दुनिया की सबसे बड़ी Website है इस पर से बहुत से लोग Domain और Hosting खरीदते है।

> Domain कैसे खरीदे पूरी जानकारी हिंदी में

Hosting कोन सी कंपनी की ख़रीदे :-

दोस्तों तो Hosting खरीदने के लिए आपको Internet पर बहुत सारी Hosting Providers मिल जाएगी और इसकी अलग अलग Hosting प्लान्स होते है अगर आप Hosting खरीद रहे है तो आपको अपने ही जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है तो इसमें हम आपको बहुत सारी वेबसाइट बतायेगे जिस पर से आप Hosting खरीद सकते है की आपको किस प्रकार की होस्टिंग चाहिए।
अगर आप कम पेसो में खरीदना चाहते है यह आप सबसे अच्छी Hosting खरीदना चाहते है तो में आपको बता देता हु की आप किस कंपनी की खरीदना चाहते है तो आप इसे स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िए तभी आपको समझमे आएगा नहीं तो आपको समझमे नहीं आएगा इसमे हमने आपको कुछ कंपनी के बारे में बताया है।
1. Sisk Space 
2. Costomer Service 
3. Bandwidth 
4. Uptime 

(1) Disk Space :-

Disk Space जो होती है जैसे की अगर आपकी Hosting में Storage Capacity है जैसे की अगर आप कंप्यूटर का इस्तमाल कर रहे है और आपके कंप्यूटर में 500 GB रेम है और 1 TB Space है तो आपकी Hosting में भी उसी तरह स्टोरेज रहता है इसी लिए आप Dich Space बाली होस्टिंग ख़रीदे इसमें आपको किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है।

(२) Customer Service :-

इसमें हर Hosting Compay कहता है की बाह 24 घंटे ही Provide करती है लेकिन ऐसा नहीं है सबसे अच्छा Customer Service देता है जैसे की अगर आप Godaddy की साइट पर से Customer Service खरीदते है तो आपको इसे Coll करना पड़ेगा यह एक फ्री वेबसाइट है।

Web Hosting कितने प्रकार की होती है जानिए :-

चलिए अब हम बात करेंगे की वेबहोस्टिंग कितने प्रकार के होते है Web Hosting कई प्रकार के होते है यदि आप वेब्सीटेबना रहे है तो आपको इसमें Hosting की जरूरत पड़ती है इस लिए हमने आपको इसकेबारे में बताया है की यह कितने प्रकार की होती है।
(1) VPS Hosting

(2) Shared Hosting

(3) Cloud Hosting

(4) Dedicated Hosting

यह चार प्रकार की होती है इसे हम आपको विस्तार से बताते है जिससे आपको समझमे आप जायेगा।

(1) VPS Hosting :- 

VPS Hosting जो होती है वो Shared और Dedicated यह दोनों Hosting को मिक्स समझ सकते है इस मॉडल में आपके पास Dedicated Server होता है लेकिन यह सर्वर जो होता है वो Virtual Server होता है यह Phaysical नहीं।
बहुत सरे सर्वर को अलग अलग सर्वर में बता दिया जाता है एक Website के लिए एक ही वर्चुअल सर्वर सेट है और उस पर उसी का हक़ होता है।
इस Virtual Server के लिए अलग ही रिसोर्स Use किया जाता है आपकी Website के लिए जितना ज्यादा Resource की अवसक्ता होती है वो उतनी ही Use कर सकता है जिससे आपको किसी और Website के साथ शेयर नहीं करना पड़ता है और आप अपनी Website के लिए बेस्ट Security और Porformance पर जा सकते हो।
यह Hosting कम Cotly है ज्यादा Visitor बाले ही वेबसाइट का उपयोग करते है अगर आप कम पेसो में Dedicated Server करना चाहते है जैसे की Performance चाहिए तो आप VPS का उपयोग कर सकते है।

(2) VPS के लाभ क्या है :-

1) आपको इसमें Dedicated Hosting की ही जैसी आपको एक Full Control मिलती है।
2) Privacy और Security इसकी बहुत ही अच्छी होती है।
3) Dediccated Hosting से यह ज्यादा कीमत की नहीं होती है इसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है बस उसका ज्यादा Traffic होना चाहिए।
4)  यह आपको अच्छा खासा Support प्रदान करती है।
5) यह कम ट्रैफिक पाने बाली Website है यह VPS Hosting का भी लाभ उठा सकती है अगर आप सोच रहे है की हमरी साइट कम लीडिंग स्पीड कर रही है तो आप VPS Hosting को ही सेलेक्ट करे इसके लिए यह बहुत ही अच्छी है।

Shared Hosting :-

Shared Hosting जो है वो कई सारी Website को एक ही सर्वर करती है जैसे की आप कई सारी Websint को मिलकर एक Servar के Space की RAM और CPU का Use करते है यह सब होस्टिंग से अच्छी और सस्ती होती है।
जैसे की में आपको उदाहरण में बता दू अगर आप कही पर जा रहे है और आप अपनी बाइक ले जा रहे है तो आपको इसमें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन आप बही बस में जाते है तो आपको कम पैसा देना पड़ेगा जिससे आपके पैसे वचते है।
जैसे की अगर आप यात्रा कर रहे है और उसमे भीड़ अधिक हो तो आपको तक़लिब होने लगती है इसी लिए आपको जो यह शेयर Hosting होती है वो भी आपको थोड़ी बहुत तक़लिब देती है।
अगर आपकी Website पर आशिक Traffic आता है तो आपकी Website की स्पीड अपने आप कम हो जाएगी इसके बाद आपके Visitors को Technical Errors दिखने लगेगा।

Chhota Business के लिए यह Shared Hosting सही है :-

जैसे की अगर आप बिजनेस कर रहे है और आपका छोटा बिजनेस है यह आप इसे शुरू से स्टाटिंग कर रहे है तो यह Shared Hosting आपके लिए बहुत ही अच्छी है अगर आप Blog बनाना चाहते है यह आप ब्लॉग बना रहे है तो आपको इसके लिए Shared Hosting से शुरू कर सकते है Shared Hosting पर आप किसी भी प्रकार की Website को होस्ट कर सकते है इसे करना बहुत ही आसान होता है।

Cloud Web Hosting :-

Cloud Hosting जो होती है वो कुछ इस प्रकार की होस्टिंग होती है जो की किसी दूसरे Clustered Servers को Resources का उपयोग करती है Basically का मतलब यह होता है की आपकी Website है वो किसी दूसरे Srevers के Virtual Resourcas का उपयोग करती है इससे आपकी जो Hosting है वो सभी Aspects को पूर्ण करती है।
इसमें Load को Balance किया जाता है इसमें सिक्योरिटी बहुत अच्छी होती है और बहुत सारे Hardware , Resources , Virtually , Avaiable होते है जिससे आप इसमें किसी भी प्रकार से उपयोग कर सकते है।

Cloud Hosting के लाभ :- 

1) इसमें आप बडे बड़े Traffic को आप बहुत अच्छे से Handla कर सकते है।
2) और इसमें Server डाउन होने के इसमे बहुत कम चांस होते है क्योकि इसमें हर चीजों को Cloud में ही उपयोग करते है।

Dedicated Web Hosting :-

इसमें जितनी सर्वर होती है उस पर आपका ही अधिकार होता है इसमें आपको बहुत से फायदे होते है लेकिन में आपको एक बात बता दे यह जो Hosting होती है वो सब Hosting से महगी होती है जैसे की अगर आपकी Website पुरे सर्वर पर ही होस्ट करती है तो आपकी यह पूरी तरह से कण्ट्रोल में होती है और आप Opertating System यह इसकी Setting में भी आप बदलाव ला सकते है।
इस Hosting में एक ऐसा फायदा होता है जैसे की अगर अधिक Traffic आता है और उससे नुकसान होता है तो आप उसे इससे बचा सकते है।

जैसे की अगर आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है तो आपके लिए Dedicated Hosting बहुत अच्छी है और आप इसे ले सकते है जैसे की अगर आपकी Ecommerce Website का साइज बड़ा है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है यह आपके लिए बहुत अच्छी है।

इसे भी पढ़े :-

> Online पैसे कैसे कमाए ? ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

> Share Market से पैसे कैसे कमाये ? पूरी जानकारी हिंदी में ।

> Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये? 5 आसान से तरीके

Web Hosting किस प्रकार से काम करती है जानिए :-

चलिए अब हम बात करते है की Web Hosting कैसे काम करती है तो इसके लिए बहुत सारी Compani होती है जो Website Owners पर अपनी ही सर्वर Website होस्ट करने के लिए यह सुविधा प्रदान करती है और यह करने के लिए आपसे कुछ पैसे लेती है।
जैसे की आपके यूजर होते है वो Internet पर या Google Charom Opera पर आपका Domain Name सर्च करते है यह करने के बाद जो आपका Domain Name होता है वो अपने Web सर्वर अपने आप जोड़ देता है और Website पर पहले से ही स्टोर हो जाता है इसके बाद आपकी Website की सारी इंफोमशन यूजर के कंप्यूटर पर आ जाती है फिर वो यूजर सारी जानकारी पढ़ सकता है।
जो आपका Domain Name है अगर आप उसे Hosting में जोड़ना चाहते है तो आपको Domain Name Syatem का उपयोग करना पड़ेगा इससे आपके डोमेन का यह पता चल जाता है की आपकी Website को कोनसी Web सर्वर में रखा गया है।

आखिरी सब्द :-   

दोस्तों तो में आशा करता हु की यह हमरी पोस्ट केसी लगी हमने आपको इसमें बताया है की Web Hosting क्या है और Hosting कैसे ख़रीदे तो यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो हमें कमेंट में जरूर बताये मुझे लगता है की यह जानकारी पढ़ कर आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दी है तो आपको समझमे आ ही  गई होगी अगर आपके मन में कोई सबल हो तो आप हमसे पूछ सकते है या आपको इसमें और जानकारी चाहिए जो आपको नहीं मिल रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपकी जरूरत को पूरा करने की पूरी कोशिस करेंगे।
Web Hosting क्या है अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उने भी इस जानकारी का पता होना चाहिए तो आज के लिए इतना ही मिलते अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत (धन्यवाद )

Leave a Comment