शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे 2022 में

दोस्तों तो फिर से स्वागत है आप सभी का हमारी Thinkhindi.In साइट पर आज हम बात करेंगे शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे मध्यप्रदेश में शौचालय को नाम से देखना बहुत ही आसान तरीका है शौचालय योजना उन लोगो के लिए बनाई गई है जिनके घर में शौचालय नहीं है।

शौचालय सूचि को सरकार द्धारा Online जारी कर दिया है जिससे देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने शौचालय मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाने के लिए आवेदन किया है वो अपनी लिस्ट को Online देख सकते है।

शौचालय योजना मध्य्प्रदेश सूचि में नाम कैसे देखे :-

शौचालय योजना मध्यप्रदेश सूचि में नाम कैसे देखे इसमें नाम देखना बहुत आसान होता है जैसे की आप सभी ने देखा होगा की ग्रामीण क्षेत्रों अधिक शौचालय की कमी होती है तो सरकार द्धारा गॉव में सर्वे होता है की शौचालय की कहा कहा कमी है यह सर्वे होने के बाद वह ऑनलाइन पोटर्ल पर डाल देती है और जब उनका फॉर्म पास हो जाता है तो सरकार द्धारा शौचालय बनाने के लिया 12,000 रुपये दिए जाते है जो उनकी Bank Account में आ जाते है।

जिससे वह अपनी शौचालय को आसानी से बना सकते है अब आप जानेगे मध्यप्रदेश शौचालय योजना में अपनी सूचि कैसे देखे आप इस सूचि को कही पर भी देख सकते है जैसे मोबाइल पर Online की दुकान पर भी देख सकते है।

इसे भी देखे :-

> आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ayushman Goldan card

> प्रधानमंत्री सरकारी योजना { Sarkari Yojana } की पूरी जानकारी हिंदी में

मध्यप्रदेश शौचालय सूचि को अपने नाम से कैसे देखे :-

मध्यप्रदेश शौचालय सूचि को अपने नाम से देखने के लिए कुछ आसान से तरीके बता देता हु जिससे आप अपने मोबाइल पर भी आराम से देख सकते है तो इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए।

1. मध्यप्रदेश शौचालय सूचि को अपने नाम से देखने के लिए सबसे पहले आपको इस  https://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx साइट पर क्लिक करना है।

शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे 2022 में

2. जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जो [A 03 ] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On The Basis Of Detail Entered का होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो फिर एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल जायेगे पहला Select State दूसरा Select District तीसरा Select Bank और एक ऑप्शन निचे की ओर View Report का होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे 2022 में

4. जैसे ही आप View Report पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे पूरी लिस्ट होगी उस लिस्ट में गॉव प्रदर्शित होंगे उसमे से आपको अपना गॉव को सेलेक्ट करना है और ऊपर की ओर वर्ष देखेगी आपको वर्ष सेलेक्ट करनी है को आपने किस वर्ष में फॉर्म भरा था और किस वर्ष की आप सूचि को देखना चाहते है सबको क्लिक कर देना है।

शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे 2022 में

5. जब आप यह सब पर क्लिक कर देते है तो आपके सामने मध्यप्रदेश शौचालय योजना की सूचि ओपन हो जाएगी।

6. इस सूचि में आप आसानी से देख सकते है अपना नाम पिता का नाम, राशन कार्ड यह सब आपको देखने को मिल जायेगे और आप इसमें अपनी राशि भी देख सकते है 12,000 रुपये जो की आपकी शौचालय के लिए आये हुए है।

7. यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आपको शौचालय मिल गई है अगर आपका नाम इस सूचि में नहीं है तो आपको शौचालय अभी मिली नहीं आप अगली सूचि का इतजार करे मध्यप्रदेश शौचालय सूचि को अपने नाम से कैसे देखे तो आप इसी प्रकार से सूचि को देख सकते है।

यह पढ़े :-

> महिलाओं के लिए सरकार द्वारा 6 योजनाएं का लाभ

> मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजाना 2022 : Ladli Laxmi Yojana

शौचालय के लिए Online आवेदन फॉर्म कैसे भरे :-

शौचालय के लिए Online आवेदन फॉर्म कैसे भरे यदि आपके घर में शौचालय नहीं है तो आप प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत Online फॉर्म को भर सकते है तो Online फॉर्म को भरने के लिए इन स्टेप को ध्यान से पढ़िए।

1. सबसे पहले आपको http://www.swachhbharaturban.gov.in/ihhl इस वेबसाइट पर जाना है और इस पर क्लिक करना है।

2. जैसे की आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपको उसमे ID Password Coptcha भरना है और Loging कर देना है और Click Here के पर क्लिक कर देना है।

3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Name, Mobile Number, Email ID, Address, State, ID Type, ID Number, Coptcha Cord भर देना है और Register पर क्लिक कर देना है।

4. क्लिक कर देते हो तो आपका रजिस्टेशन पूरी तरह से हो जाता है और Loging ID भी आपको दिखने लगेगी।

5. यदि आप अपना पासवर्ड लेना चाहते है तो आपको होम पेज पर आ जाना है।

6. जब आप होम पेज पर आ जाते है तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा जो Applicant Get One Time Password का होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

7. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो एक पेज ओपन होगा जिसमे Loging ID, Email ID,Coptcha Cord भर देना है और Send One Time Password के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

8. जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपको Email ID और Password भेज दिया जायेगा।

9. यह सब हो जाने के बाद आपको फिर से होम पेज पर जाना है जब आप होम पेज पर आ जाते है तो ID और Password भरकर Loging हो जाना है।

10. फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना District, Nager Panchayat, Ward, Name Of  Applicant, Gender. Fathar Name, Asdhar Card Number, Bank Account और IFSC Cord यह सभी जानकारी को सरलतापूर्वक भर देना है।

11. और फिर आपको अपनी पासबुक की फोटो कोफ़ी को उपलोड कर देनी है और आपको साथ ही साथ लाभार्थी की फोटो को भी उपलोड कर देना है और Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

12. जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपका रजिस्टेशन पूरी तरह से हो जाता है और आपको रजिस्टेशन नंबर भी दे दिया जायेगा।

Leave a Comment