नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों तो आज हम बात करेंगे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश के बारे में कोई भी व्यक्ति मनरेगा सूची ऑनलाइन देख सकते है पहले ऐसी सुभिधा नहीं थी लेकिन भारत सरकार द्धारा ऑफिसियल पोर्टल वेबसाइट बना दी गई है जिस पर से आप पूरी जानकारी ले सकते है।

इस पोटर्ल वेब की जानकारी अधिकतम एमपी के लोग लाभ नहीं ले प रहे है जिससे हमने आपके लिए यह पोस्ट को लिखा है और इसमें हमने कुछ तरीके बताये है जिससे आप Online नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को चेक कर सकते है।

इसे बहुत से राज्य है जिसमे रोजगार मिलता है उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी रोजगार योजना को लागु किया गया है जिससे गॉव के गरीव लोगो को पंचयत में काम मिल जाता है यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड सूचि में नाम पता करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते है और साथ ही साथ आप अपनी पंचयत की भी पूरी लिस्ट को चेक कर सकते है जिससे आपको पता चल जाता है की किस किस का नाम है किस किस का नाम नहीं है।

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट मध्यप्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे देखे :-

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट मध्यप्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे करे अगर आप एमपी की ग्राम पंचयत नरेगा की जॉब कार्ड की लिस्ट को चेक करना चाहते है।

तो में आपको एक वेबसाइट बता देता है Ministry Of Rural Developmenent Government Of India की साइट पर जाना है और आपसे जो भी प्रोसिस मागेगा आपको वो पूरी कर देनी और आप आसानी से देख सकते तो हम कुछ आसान से सब्दो में बता देता हु।

1. यह लिस्ट को चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल या लेपटॉप होना बहुत जरुरी है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम को ओपन करना है और वह पर सर्च करना है Nrega.nic.in यह एक वेब पोर्टल है।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करते है तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा जो महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना कार्ड वह से आप चेक कर सकते है फिर आपको Repoets बाले भाग पर जाना है वह पर एक ऑप्शन होगा Job Card उसको सेलेक्ट कर लेना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

3.  जब आप इसे सेलेक्ट कर लेते है तो आप आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी भारत के राज्य और शासित प्रदेशो की लिस्ट देखने को मिल जाएगी उस लिस्ट में से आपको Madhyprdesh को सेलेक्ट करना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

4. जब आप मध्यप्रदेश को सेलेक्ट कर लेते हो तो फिर एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे कुछ भरने को बोलेगा सबसे पहले आपको वर्ष भरना है फिर District, Bank और Panchayat भर देना है वर्ष आपको वही भरना जिस वर्ष की आप सूचि को देखना चाहते है जब आप यह सब भर देते है तो अब आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

5. क्लिक करने के बाद आपने जिस पंचयत को सेलेक्ट किया था उस पंचयत की नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिससे आप आसानी से पता कर सकते है नरेगा जॉब कार्ड में नाम है के नहीं और किन लोगो के नाम है किन के नहीं है।

यहाँ पढ़े :-

> Flipkard से पैसे कैसे कमाए 2022 में पूरी जानकारी हिंदी में

> शौचालय योजना सूचि को मध्यप्रदेश में नाम से कैसे देखे 2022 में

एमपी नरेगा योजना के क्या लाभ है :-

1 नरेगा योजना से गॉव के लोगो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल जाता है।

2 गॉव में रोजगार मिल जाने से आप नरेगा जॉब कार्ड को आप अपनी आजीविका को सही तरीका से चला सकते है।

3 गॉव में रोजगार मिलने से ग्रामीण क्षेत्र से ले कर शहरो की ओर पलायन में अच्छी कमी आई है।

4 इस योजना की एक मुख्य बात यह है की गॉव में लोगो को सुविधा के अनुसार रोजगार मिल जाता है।

5 नरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो रहा है।

एमपी नरेगा योजना के क्या लाभ है तो आपको पता चल ही गया होगा की इससे क्या लाभ होता है।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे :-

अगर आप एमपी के रहने बाले है और आप इससे काम करना चाहते है और आपका अभी तक नरेगा जॉब कार्ड नहीं बना है और आप नरेगा जॉब कार्ड बनबना चाहते है तो आप इन स्टेप को ध्यान से पढ़ ले।

1. यह कार्ड बनबाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी ग्राम पंचयत के ग्राम प्रधान के पास जाना है।

2. जब आप उसके पास जाते है तो वो आपको नरेगा जॉब कार्ड का एक फॉर्म देंगे जिसे आपको आसानी से भर देना है।

3. जब आप उस फॉर्म को भर देते है तो अब आपको कुछ दस्तावेज को लगा कर ग्राम प्रधान को दे देना है।

यहाँ भी पढ़े :-

> समग्र शिक्षा अभियान-2.0: उद्देश्य लाभ व कार्यान्वयन की प्रकिया।

> मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजाना 2022 : Ladli Laxmi Yojana

एमपी नरेगा जॉब कार्ड के दस्तावेज :-

1 आधारकार्ड।

2 पेन कार्ड।

3 निवास प्रमाण पत्र।

4 आय प्रमाण पत्र।

5 बैंक पासबुक।

6 पहचान पत्र।

7 फोटो।

8 मोबाइल नंबर।

9 राशन कार्ड।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए क्या पात्रता है :-

1 नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना आवशयक है।

2 नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए न्यूतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

3 राज्य का कोई भी व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

 

Leave a Comment